कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जन चौपाल में जानी नागरिकों की समस्याएं, किया यथा सम्भव समाधान

सक्ती (छ.ग.)

रवि कुमार खटर्जी जिला रिपोर्टर
20/12/2022

सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में सोमवार को रात्रि जनचौपाल रखा गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, सीएमएचओ सक्ती सूरज सिंह राठौर व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर पन्ना ने दूर-दराज के गांव से आए ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। जिले के ग्रामों में हो रहा है यह अनूठा पहल जहां कलेक्टर पन्ना ने ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आम ग्राम जन सभी मिलकर आयोजित करते है रात्रि चौपाल इस चौपाल में ग्राम में स्वास्थ्य सुविधा और कुपोषण से जंग के लिए होती है चर्चा ग्राम के सभी स्वाथ्य कार्यकर्ता मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ग्राम के अंतर्गत चौपाल में बैठ कर ग्राम जनों से करते है चर्चा। जिसमे गर्भवती माता के सुपोषित भोजन , सुरक्षित प्रसव, प्रसव पूर्व जांच ,छोटे बच्चों के पूर्ण टीकाकरण , छोटे बच्चों को सुपोषित भोजन आदि के संदर्भ में होती है चर्चा और बेहतर स्वास्थ्य सुपोषण हेतु बनाई जाती है। ग्राम स्तर में रणनीति विगत 1 सप्ताह से जिला के ग्रामों में ये रात्रि चौपाल देखा जा रहा है सभी ग्राम जनों ने कलेक्टर के इस पहल का तहें दिल से स्वागत किया है । विगत एक सप्ताह से सकरेली कला , नन्दौर कला, किरारी सरसकेला , कुरदा, छपोरा, कुस्मुल, सपिया ये सभी ग्रामों में ये रात्रि चौपाल आयोजित किया गया था तथा लगातार रात्रि चौपाल सभी ग्रामों में आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने बताया कि ये एक अनूठी पहल है जिसमे ग्रामों में नई जागरूकता आ रही है और शासन की योजनाओं से ग्राम जन अवगत हो रहे है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …