सक्त्ती (छl. ग.)
31/03/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज सक्त्ती विकासखंड के सकरेली में आयोजित सामूहिक विवाह में 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने वर-वधु को सुखमय जीवन का आर्शीवाद दिया। उन्होंने सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक माता-पिता की इच्छा होती है कि वह अपने संतान का विवाह धूमधाम के साथ संपन्न कराये, छत्तीसगढ़ सरकार इसमें मदद करते हुए पूरे रीति-रिवाज एवं परंपरा का पालन करते हुए धूमधाम से बेटियों का विवाह संपन्न करा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों के वरदान साबित हुआ है, इस योजना के तहत पहले सरकार द्वारा 15 हजार रूपये की मदद दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 25 हजार रूपये किया गया, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा पुनः बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दी गई है। विकासखंड सक्त्ती के सकरेली में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 20 जोड़ों की शादी कराई गई है, सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों को उपहार सामग्री एवं 02 हजार रूपये नकद प्रदाय किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, सक्त्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता देवांगन,जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल, प्रदेश सचिव इंजी. रवि पाण्डेय, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, गुलजार सिंग ठाकुर, सकेरेली सरपंच राजकुमारी जांगड़े एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देकर मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी ।
Bharat24x7News Online: Latest News