अखिल भारतीय नायक महासभा मेवाड़ की हुई बैठक आयोजित बैठक में लिए जनजाति हक पर निर्णय वही विवाह सम्मेलन पर भी हुई चर्चा!रोक के बावजुद चोरी छिपे पटाखा बेच रहे दुकानदार पर पुलिस की कार्यवाही, 10 हजार जुर्माना भी लगाया शंभूपुरा।
अखिल भारतीय नायक महासभा मेवाड़ की हुई बैठक आयोजित बैठक में लिए जनजाति हक पर निर्णय वही विवाह सम्मेलन पर भी हुई चर्चा!
निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र मैं अखिल भारतीय नायक महा सभा मेवाड की बैठक हरकबारा अरनोदा नायक समाज की सराय में बैठक जिसमें जिला अध्यक्ष हीरा लाल रूप जी खेडा युवा अध्यक्ष कमलेश नारायणपुरा वाले अध्यक्षता मे हुई मीटिंग मीडिया प्रभारी सुरेश नायक ने बताया समाज के जनजाति हक पर निर्णय लिया गया कि 2013 में तात्कालीन सरकार द्वारा असंवैधानिक रूप से पोर्टल पर नायक से नायका कर दिया जो भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। यदि सरकार पोर्टल पर पुनः नायक नहीं करती है तो मजबूरन आंदोलन करना होगा। जो पार्टी नायक जाति के जनजाति के लिए साथ होगी, समाज उसके साथ होगा। विवाह सम्लेन करवाने पर चर्चा की! चुनाव को मध्यनजर जो पार्टी नायक समाज के छात्रावास की मांग को पुरा करेगी तो समाज तन मन से उस पार्टी के साथ , खडा, रहगा अन्यथा विधानसभा चुनाव मे कोई अन्य विकल्प ढूंढा जायेगा। इस अवसर जिला अध्यक्ष हीरा लाल रूप जी का खेडा 5100/5100 रु, का योग देकर माला पहना कर स्वागत किया क्रिकेट पाली गए दोनों टीमो का बैठक मे दसरथ सचिव, युवा महासचिव रवि, युवा संगठन मंत्री धर्मराज, सहसचिव श्रवन, राधेश्याम पावली, राधे सुनील भीमगढ़, रामनारायण राहुल लक्ष्मीपुरा, श्री पप्पू लाल जगदीश किशन रतन श्री जसराज फुटवाड बंशीलाल भेरू लाल अर्नोदा अन्य समाज सेवी उपस्थित थे!
रोक के बावजुद चोरी छिपे पटाखा बेच रहे दुकानदार पर पुलिस की कार्यवाही, 10 हजार जुर्माना भी लगाया शंभूपुरा।
जहा कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए आम जन की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने राज्य में पटाखा बेन कर रखा है वही कुछ दुकानदार अभी भी अपनी मन मर्जी से बाज नही आ रहे जिनको आमजन के सेहद की चिंता नही बल्कि चंद पेसो के लिए लोगो की सेहद से खिलवाड़ कर रहे है। ऐसा ही एक मामला शंभूपुरा में सामने आया जहा राजु अग्रवाल नामक दुकानदार अपनी दुकान अग्रवाल किराना पर पटाखे बेचता हुआ पकड़ा गया, जहा पुलिस ने पहुच कार्यवाही कि। कस्बा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि थानाधिकारी कैलाश चन्द्र सोनी के निर्देशन में शंभूपुरा में अग्रवाल किराना पर पहुचे जहा मौके पर अवैध रूप से पटाखे कि बिक्री करते राजु अग्रवाल से पटाखे जप्त किए गए एवं 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए आगे से ऐसा नही करने हेतु पाबंद किया। इधर जानकारी में सामने आया कि इस दुकानदार कि पटाखे बेचते हुए कि एक वीडियो वायरल हुई उसके बाद पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया गया। दूसरी ओर क्षेत्र में हुई इस बड़ी कार्यवाही के बाद क्षेत्र में पटाखा व्यवसाहियो में हड़कम्प मच गया वही सूत्रों से जानकारी मिली कि अभी भी कुछ अन्य व्यवसाही चोरी छिपे पटाखा बेचने से नही चूक रहे।