आलोट,
मोकम सिंह कछावा की रिपोर्ट,
आलोट सहायक आबकारी आयुक्त रतलाम नीरजा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रात्रि में ग्राम हिंगड़ी रोड़ पर आरोपी नारायण मालवीय उम्र 30 वर्ष निवासी सालाखेड़ी के कब्जे से 240 पाव देसी मदिरा मसाला तथा 96 पाव काउंटी क्लब राजस्थान के व एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर जप्त की गई।तथा दो आरोपी दिनेश पिता स्वरूप सूर्यवंशी निवासी सालाखेड़ी व प्रह्लाद सौंधिया ठाकुर निवासी छापरी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए ।म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की 34(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया हे,