उज्जैन संभाग आयुक्त संदीप यादव रतलाम आए, प्रभारी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम, महिलाओं का कार्यस्‍थल पर लैंगिक उत्‍पीडन के संबंध में जागरूकता कार्यशाला संपन्‍न, निर्वाचन प्रक्रिया में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से करें पालन, आर.ओ. लेवल पर बनाएँ सुविधा केन्द्र, कानून व्यवस्था, प्रशिक्षण,

रतलाम,

 10/Dec/2021, 

उज्जैन संभाग आयुक्त  संदीप यादव शुक्रवार को रतलाम आए। संभागायुक्त रतलाम कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में पहुंचकर निर्वाचन आयोग की वीडियो कांफ्रेंस में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात मेडिकल कॉलेज पहुंच कर मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के 11 दिसंबर के रतलाम भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमाद, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे,

रतलाम,

 10/Dec/2021, 

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री तथा रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया 11 दिसंबर को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री 11 दिसंबर को प्रातः 7:30 बजे रतलाम सर्किट हाउस आएंगे। इसके पश्चात प्रातः 10:45 बजे बंजली हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 11:00 बजे से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे,

रतलाम,

 10/Dec/2021, 

जिला पंचायत रतलाम के सभाकक्ष पर विभिन्‍न विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में महिलाओं का कार्यस्‍थल पर लैंगिक उत्‍पीडन अधिनियम 2013 के संबंध में जागरूकता कार्यशाला संपन्‍न की गई। कार्यशाला के दौरान अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी विनीता लोढा ने अधिनियम का व्‍यापक प्रचार प्रसार करने एवं विभागों में आंतरिक परिवाद समिति गठन कर समय समय पर बेठक आयोजित करने के निर्देश दिए बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री  पूनम तिवारी ने बताया कि इसके अंतर्गत जिन कार्यालयों में 10 से अधिक की संख्‍या मे अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं उन सभी कार्यालयों में आंतरिक परिवाद समिति गठन की जाना चाहिए शासकीय कार्यालयों में महिलाओं के साथ शारीरिक संपर्क जैसे छूना, शरीर पर झुक जाना, भद्दे संकेत करना, लैंगिक संबंध बनाने के लिए पकडना अथवा छेडछाड करना, अश्‍लील साहित्‍य दिखाना या मोबाईल पर अश्‍लील बातें करना लैंगिक स्‍वीकृति की मांग या अनुरोध अवांछनीय शारीरिक या शाब्दिक या गैर शाब्दिक प्रयोग आदि कानूनन अपराध है । महिला कर्मचारी इस संबंध में अपनी शिकायत आंतरिक परिवाद समिति को लिखित में कर सकती है समिति में महिला कर्मचारी, अधिकारी पीठासीन अध्‍यक्ष होगी। कर्मचारियों में कम से कम दो ऐसे सदस्‍य होंगे जिनको कानून अथवा सामाजिक क्षेत्र का अनुभव हो। समिति के आधे सदस्‍य महिला सदस्‍य होना आवश्‍यक है। इस समिति के सदस्‍यों से संबंधित जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अंकित की जाना चाहिए। कार्यस्‍थल पर लैंगिक उत्‍पीडन की शिकायत के लिए वेबसाईट www.shebox.nic.in पर अथवा वनस्‍टॉप सेंटर पर भी की जा सकती है। कार्यालय में आगंतुक महिलाओं के मामलों में भी  लैंगिक उत्‍पीडन की शिकायत के लिए वेबसाईट www.shebox.nic.in पर अथवा वनस्‍टॉप सेंटर पर भी की जा सकती है  समिति के गठन की जानकारी के बारे में वन स्‍टॉप सेंटर की प्रशासक  श्रीमति शकुंतला मिश्रा ने विस्‍तार से जानकारी देते हुए सभी विभागों से समिति के गठन की जानकारी देने की बात कही । बैठक में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंडया एवं सीडीपीओ तथा विभिन्‍न विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे,

रतलाम,

 10/Dec/2021, 

पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में कोरोना गाइड लाइन का पालन सख्ती से करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जाए। इस बात का ध्यान रखें की चुनाव के कारण कोरोना के प्रकरण नहीं बढ़ें। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने यह निर्देश पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कमिश्नर, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान दिये राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को कोई भी समस्या हो, तो मुझसे सीधे बात कर सकते हैं। किसी भी कार्य के संबंध में अनुमति की आवश्यकता हो, तो जल्द प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि 3 साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्थानांतरित करें। सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों से प्राप्त होने वाली निक्षेप राशि का लेखा-जोखा स्पष्ट रखें। आदर्श आचरण सहिंता का पालन सुनिश्चित किया जाए सिंह ने कहा कि संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कार्यपालिक दण्डाधिकारी और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से करें। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करें। सरपंच और पंच पद के लिये मतगणना मतदान केन्द्र पर ही होनी है, अत: वहाँ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करें सचिव राज्य निर्वाचन आयोग  बी.एस. जामोद ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिये निर्वाचन की सूचना 13 दिसम्बर को और तृतीय चरण की 30 दिसम्बर को जारी की जाएगी। साथ ही आरक्षण और मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रकाशित की जाएगी। रिक्त पदों की और स्थानों के आरक्षण की स्थिति की पुष्टि कर लें। जामोद ने कहा कि जिला एवं विकासखंड मुख्यालय की तरह क्लस्टर स्तर पर भी सभी व्यवस्थाएँ समय पर सुनिश्चित कर ली जाएँ। नाम निर्देशन-पत्रों की जानकारी प्रतिदिन आईईएमएस के माध्यम से भेजें,

रतलाम,

 10/Dec/2021, 

जामोद ने कहा कि जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन ऑनलाइन प्राप्त करने के लिये अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इसके लिये रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर सुविधा केन्द्र बनाए जाएँ। मत-पत्रों के त्रुटि रहित मुद्रण की व्यवस्था करें। निर्वाचन प्रक्रिया में उपयोग में आने वाली सामग्री का स्पष्ट आकलन कर लें,

रतलाम,

 10/Dec/2021, 

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि आदर्श आचरण सहिंता लागू हो चुकी है। अत: शस्त्र लायसेंस निलंबन, संपत्ति विरूपण, कोलाहल नियंत्रण, अवैध शराब जब्ती आदि अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही गंभीरता से करें। ईव्हीएम का प्रबंधन बेहतर ढ़ंग से हो। प्रथम रेन्डमाइजेशन कलेक्टर द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख के बाद किया जाएगा। द्वितीय रेन्डमाइजेशन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम वापसी के बाद किया जाएगा, जिसमें मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम आवंटित होगी। निर्देश दिए गए कि विकासखंड स्तर पर ईव्हीएम के भंडारण, डीएमएम सीलिंग एवं सामग्री वितरण के पर्याप्त प्रबंध कर लिये जाये,

रतलाम,

 10/Dec/2021, 

मतदान दलों में लगने वाले कर्मचारियों को विकासखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाए। प्रशिक्षण में मतदान दल के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। मतदान के पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता-पर्ची का वितरण सुनिश्चित करें। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के ओएसडी दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …