रतलाम,
दिनांक 08.01.2021,
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रतलाम मंडल के दो कर्मचारी महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा पुरस्कृत,
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर उत्कृष्ट कार्य कारने वाले दो कर्मचारियों सहित महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री आलोक कंसल द्वारा पश्चिम रेलवे के कुल 15 कर्मचारियों को वर्चुअल माध्यम से ‘मैन ऑफ दी मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री आलोक कंसल द्वारा पश्चिम रेलवे के सभी मंडल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ दी मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में नवम्बर 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रतलाम मंडल के श्री फकरुराम पाईंट्समैन बोरडी एवं श्री गंगाविशन मीणा ट्रैक मेंटेनर मंदसौर को महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा वर्चुअल माध्यम से पुरस्कृत किया गया। उक्त दोनों कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता द्वारा प्रत्यक्ष रुप से प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान किया गया।
कार्य के दौरान अप मालगाड़ी संख्या- केआरसीए के स्टार्ट होने के पश्चात पा.मैन श्री फकरुरामा द्वारा उक्त गाडी के ब्रेकवान से 24 वीं गाडी के एक्शल से धुआं एवं आग निकलते देखा गया। कर्मचारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्टेशन मास्टर को सुचित कर गाड़ी रुकवाई तथा स्वयं बिना समय गंवाये अग्निशामक यंत्र की सहायता से आग बुझाने की कार्यवाही की। इसी प्रकार कार्य के दौरान श्री गंगाविशन मीणा दलोदा- मंदसौर सेक्शन में रात्रिकालीन पेट्रोलिंग के दौरान बांद्रा टर्मिनल अजमेर एक्सप्रेस से एक यात्री गिरने पर
पैट्रोलमेन श्री गंगाविशन मीणा ने तुरंत स्टेशन मास्टर, इंजी. कंट्रोल, वरि सेक्शन इंजी. (रेलपथ)-जावरा व एम्ब्युलेन्स को सूचित किया तथा यात्री को LC. No. 153 ( रतलाम-चंदेरिया सेक्शन) तक लेकर गये। पैट्रोलमेन की तत्परता व सजगता से यात्री को शीघ्र अस्पताल ले जाया जा सका , जिससे यात्री की जान बचाई जा सकी।
मंडल रेल प्रबंधक श्री गुप्ता ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हे संरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पूरी तरह पालन करने तथा अपनी सूझबूझ से किसी भी प्रकार का रेल हादसा रोकने के लिए जरूरी मार्गदर्शन भी दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(उत्तर), मंडल परिचालन प्रबंधक रतलाम, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रतलाम भी उपस्थित थे।