एक जिले में दो नियम कैसे लोगु होते है, मेघनगर अपडेट देखिए माधु सिंह डामोर रिपोर्टर के साथ.

मेघनगर,

माधु सिंह डामोर रिपोर्टर,

एक जिले में दो नियम कैसे लोगु होते है, इसका ताजा मामला मेघनगर में 08/12/2020 बुधवार की घटना में देखा जा सकता है। यहाँ रंभापुर रोड स्थित भेराजी बिल्डिंग मटेरियल गोदाम में पीडीएस में लगे ट्रक से अनाज का अवैध भंडार पाया गया था, जिस पर केवल गोदाम मालिक और ट्रक मालिक पर कार्यवाही पुलिस में दर्ज कराई गई जबकि 5 सितंबर 2020 को पेटलावाद में रिकॉर्ड में असमानता पाए जाने पर गोदाम प्रभारी केंद्र प्रभारी और परिवहन करता के खिलाफ f.i.r. दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई। जिस प्रकार की तत्परता प्रशासन ने पेटलावद प्रकरण में दिखाई थी उतनी ही आ शिथिलता मेघनगर के मामले में प्रशासन के अधिकारियों ने दिखाई इससे साफ जाहिर होता है कि 1 जिले में कई नियम अलग अलग तरह से लागू किये जा सकते है। आप सत्ताधारी हैं तो आप पर सारे नियम शिथिल होंगे और अगर आप विपक्षी है तो आप पर सारे नियम कड़ाई से लागू किए जाएंगे। उदाहरण के लिए मेघनगर का मामला ही देख लीजिए पीडीएस का माल निजी गोडाउन में खाली होते हुए पकड़े जाने के बाद भी परिवहनकर्ता पर किसी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं होना बताता है कि मुख्यमंत्री के निर्देश केवल कांग्रेस या उसके समर्थको पर प्रभावी रूप से लागू होंगे।

यानी सत्ताधारी के सामने किसी भी प्रकार की होशियारी नहीं चलती ठीक उसी तरह इस मामले में भी वर्तमान ट्रांसपोर्टरों को बचाने के लिए येन-केन तर्क देने का सिलसिला शुरू हो गया है। जांच की जाएगी, दोषी होने पर मामला दर्ज होगा मगर यह जांच कब होगी किसी को नहीं पता,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …