रतलाम,
27 मई 2022,
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी गुरुवार को दोपहर में रतलाम शहर के निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान निगम आयुक्त को साथ लेकर नगर निगम द्वारा बनवाई जा रही सड़कों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विभिन्न स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर कलेक्टर ने असंतोष जताया, निगम आयुक्त को इस दिशा में ठोस रूप से कार्य कार्य करने के निर्देश दिए। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, उपायुक्त विकास सोलंकी, उपयंत्री राजेश कुमावत, दीक्षा निजामपुरकर आदि मौजूद रहे सबसे पहले कलेक्टर द्वारा नगर निगम के महात्मा गांधी उद्यान का निरीक्षण किया गया। उद्यान को अव्यवस्थित पाया जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की, उद्यान को सुंदर स्वरुप देने के निर्देश दिए। पेड़ों की कटाई-छटाई के लिए ताकिद की, आवश्यक स्थानों पर रंगरोगन के निर्देश दिए। उद्यान के गेट को आकर्षक बनाने के लिए कहा। इसके पश्चात नगर निगम तिराहे से पैलेस रोड तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। 2 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से बन रही उक्त सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। सड़क के साथ पुल का भी निर्माण किया जा रहा है। दो मुह की बावड़ी पहुंचकर नाले में गंदगी देखकर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इसके पूर्व कलेक्टर द्वारा हजीरा पुलिया से रानीपुरा जमातखाना तक निर्माणाधीन 74 लाख रुपए के सीसी रोड निर्माण का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने पोल शिफ्टिंग के निर्देश दिए। पोल शिफ्टिंग पश्चात सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिरिक्त एस्टीमेट भी बनाने को निर्देशित किया। कार्य वर्षा पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा। चौमुखीपुल पहुंचकर कलेक्टर द्वारा स्थानीय नागरिकों से चर्चा की गई। नागरिकों की मांग पर कलेक्टर ने सीवरेज ड्रेनेज का निरीक्षण करते हुए निगम के इंजीनियर को निर्देशित किया कि नालियों की सफाई व्यवस्थित रूप से करवाएं। अंदर की गाद निकलवाई जाए, उसके बाद आरसीसी स्लैब कार्य किया जाए। कलेक्टर द्वारा चौमुखीपुल से घास बाजार सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने विनोबानगर पहुंचकर टंकी से जवाहर नगर मुक्तिधाम तक 1 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बन रही सड़क का निरीक्षण किया। मार्ग में पुलिया भी निर्मित की जा रही है, कार्य 2 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण देखकर निगमायुक्त को निर्देशित किया कि अतिक्रमण को हटाया जाए, संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जाएं।
रतलाम,
27 मई 2022,
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की पहल पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अनूठा आयोजन हुआ। गुरुवार को जनप्रतिनिधियों सहित अशासकीय संस्थाएं तथा शासकीय अधिकारी-कर्मचारी इकट्ठे हुए। सभाकक्ष में एकत्रित लोगों का स्नेह, अपनत्व, दुलार आंगनवाडियो के बच्चों के लिए देखने को मिला। सब लोग अपने साथ कम से कम एक-एक खिलौना बच्चों के लिए लाए। देखते ही देखते सभाकक्ष ढेर सारे खिलौनों से भर गया। इस अवसर पर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, राजेंद्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी रजनीश सिन्हा तथा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर राम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बच्चों के हितों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने कई योजनाएं बच्चों के लिए संचालित की हैं जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो रहा है। देखकर खुशी हुई कि बच्चों के लिए खिलौना एकत्रीकरण में लोग बढ़-चढ़कर आगे आए हैं, सबने अपना योगदान दिया है। राजेंद्र सिंह लुनेरा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अंत्यंत संवेदनशीलता के साथ बच्चों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं। आज के खिलौना एकत्रीकरण में भी सभी ने सहयोग दिया है। बच्चों की प्रति अपनत्व प्रकट किया है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि बच्चों के लिए खिलौना एकत्रीकरण के लिए बड़ी संख्या में सबका योगदान देखने में आ रहा है। सभी हार्दिक प्रसन्नता के साथ बच्चों के लिए कई प्रकार के खिलौने लेकर आए हैं। यह बात बच्चों के प्रति आपके लगाव को दर्शाती है, यह बच्चे आगे चलकर अपना नाम रोशन करेंगे। इस दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोच भी अत्यंत संवेदनशील है। कलेक्टर ने सभी को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम का संचालन रजनीश सिन्हा ने किया। आभार सहायक संचालक अंकिता पंड्या ने माना।
रतलाम,
27 मई 2022,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं शहर विधायक चैतन्य कश्यप की मंशानुरूप रतलाम नगर में चल रहे विकास के कार्यों को और अधिक गति देते हुए कलेक्टर एवं प्रशासक, नगर निगम रतलाम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा नगर के चहुमुखी विकास के लिए 19 करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा स्वीकृत कार्यों से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक जन सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। कलेक्टर ने नगर के तीन प्रमुख चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल की स्थापना रू. 61.38 लाख की स्वीकृति दी है। इसी प्रकार शास्त्री नगर मेन रोड पर फोरलेन मार्ग का निर्माण रुपए 350 लाख रुपए और अंबे माता जवाहर नगर से लक्ष्मणपुरा तक 2 लेन मार्ग निर्माण के लिए 780 लाख, नगर के विभिन्न वार्डों में 47 सड़कों का निर्माण रुपए 550 लाख, त्रिवेणी मुक्तिधाम क्षेत्र की नई सब्जी मंडी के निर्माण के लिए 61. 65 लाख, विनोबा नगर क्षेत्र की नई सब्जी मंडी का निर्माण रुपए 64 लाख, छत्री पुल पर नई सब्जी मंडी के निर्माण के लिए 66. 11 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। उपरोक्त कार्य पूर्ण होने से नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ ही आमजन को उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें आवागमन हेतु उपलब्ध हो सकेगी तथा धूल व प्रदूषण आदि से भी मुक्ति मिल सकेगी। नई सब्जी मंडियों के निर्माण से शहर के व्यस्त मार्गों पर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को सर्वसुविधायुक्त विक्रय स्थान प्राप्त हो सकेगा। सब्जी विक्रेताओं को धूप तथा बारिश में होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। नागरिकों को एक ही स्थान पर फल व सब्जी की सारी दुकाने उपलब्ध हो सकेगी तथा व्यस्त बाजारों में यातायात जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
रतलाम,
27 मई 2022,
रतलाम जिले में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन मेडिकल कालेज में संपन्न किया गया। मेडिकल कॉलेज में रतलाम में आयोजित मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य उज्जैन संभाग डॉ. रजनी डाबर द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय संभागीय सहायक सांख्यिकी अधिकारी विजय गोठवाल, बायोमेडिकल उपकरण इंजीनियर सलोनी मेहता, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डीपीएम डॉ. अज़हर अली, डीएचओ डॉ. जी.आर. गौड़, मेला प्रभारी डॉ. रजत दुबे, मेला समन्वयक डॉ. सत्येंद्र राजावत एवं एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा मेले में अधिक से अधिक लोगों को जांच एवं चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य मेले में चिन्हांकित मरीजों को आवश्यकतानुसार आवश्यक सर्जरी की सेवा प्रदान की जाए। उन्होंने आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत जीरो से 18 वर्ष के चिन्हित 21 बच्चों की सर्जरी कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रतलाम जिले में आयोजित मेडिकल कॉलेज में 25 मई को 854 मरीजों को सेवाएं प्रदान की गई थी। 26 मई को 718 मरीजों को सेवाएं प्रदान की जा चुकी है। इस प्रकार दो दिवसीय मेले में कुल 1572 लोगों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। 26 मई को मोतियाबिंद के चिन्हित 5 मरीजों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। इन मरीजों की सर्जरी की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है। 26 मई को 83 लोगों को नि:शुल्क चश्मो का वितरण किया गया है तथा सभी पात्र हितग्राहियों को नेत्र परीक्षण कर आवश्यक जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया है। शिविर में मरीजों के डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के साथ आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
रतलाम,
27 मई 2022,
आज दोपहर 11:00 बजे प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को मूँग का वितरण होगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। प्रदेश की प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि के करकमलों से 15 से 20 छात्र-छात्राओं को मूँग बैग का वितरण होगा। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे। प्रत्येक दुकान पर मूँग वितरण का फ्लेक्स बैनर लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री का उद्बोधन देखा एवं सुना जाएगा। 27 मई को सायं 7:00 बजे मुख्यमंत्री ग्राम चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों को एकत्र कर माननीय मुख्यमंत्री का उद्बोधन टीवी लगाकर सुनवाने की व्यवस्था की जाएगी ।
रतलाम,
27 मई 2022,
प्रायः देखने में आया है की होटल,लॉज एवं धर्मशालाओ में आकर रुकने वाले मुसाफिरो की सम्पूर्ण जानकारी होटल संचालको द्वारा नहीं ली जाती है व ठहरने के लिए कमरा दे दिया जाता है, इसके उपरांत भी मुसाफिरो की जानकारी पुलिस को नहीं दी जाती है, इसी प्रकार से शहर, कस्बो में मकान मालिको द्वारा भी बिना कोई सत्यापन या पुख्ता जानकारी प्राप्त कर किरायेदार रख लिए जाते है व इनकी जानकारी पुलिस कोई भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है । इस प्रवृती के कारण कोई भी असामाजिक तत्व आसानी से होटल, लॉज में कमरा लेकर रुक सकता है या किराए से मकान लेकर समाज में आसानी से रह सकता है व किसी भी अप्रिय घटना या अपराध को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे सकता है । इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा 24 घंटे की समय अवधि में होटल व लॉज संचालको को अपने यहाँ ठहरे हुए मुसाफिरो की जानकारी पुलिस को प्रदाय करने व मकान मालिको को 7 दिवस की समय अवधि में किराए दारो की जानकारी पुलिस को दिए जाने की समय सीमा निर्धारित की गई थी । एवं वर्तमान में पड़ोसी जिले उज्जैन में महामाहीम राष्ट्रपति महोदय के प्रवास कार्यक्रम को मद्दे नज़र आज दिनांक को रतलाम शहर सहित सम्पूर्ण जिले में होटल, लॉज व करायेदारो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । जो निम्न लिखित है :- शहर रतलाम :- कुल 13 प्रकरण जिसमे 11 प्रकरण मकान मालिको के विरुद्ध व 2 प्रकरण होटल संचालको के विरुद्ध पंजीबद्ध किए गए है । जो इस प्रकार है – थाना माणक चौक :- 4, थाना दीन दयाल नगर :- 3, थाना औधोगिक क्षेत्र रतलाम :- 2, थाना स्टेशन रोड़ :- 2 (किराए दार), 2 (होटल संचालक) इसके अतिरिक्त जिले के अन्य थाना क्षेत्रो में : – 10 मकान मालिको व 2 होटल संचालको के विरुद्ध कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है । इस प्रकार आज दिनांक को सम्पूर्ण जिले में :- 21 मकान मालिको के विरुद्ध व 4 होटल संचालको के विरुद्ध धारा 188 भा0द0वि0 के अंतर्गत कुल 25 प्रकरण पंजीबद्ध किए गया है । जो कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । गौरतलब है की 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पुलिस द्वारा किराएदारो के सत्यापन संबंधी अभियान चलाया गया जिसमे लगभग 4000 लोगो द्वारा निकटतम थानो में तथा MP ecop पोर्टल के माध्यम से किराए दारो के संबंध में जानकारी दी गई । आम जन से पुनः अपील की जाती है की जिन मकान मालिको द्वारा अभी तक किराए दार संबंधी जानकारी नहीं दी गई है वे अब भी अपने निकट तम पुलिस थानो में जाकर या MP ecop पोर्टल के माध्यम से निर्धारित प्रोफ़ार्मा में जानकारी दे सकते है ।