पिपलौदा,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
14/अप्रेल/2021,
पिपलौदा – भारत के संविधान निर्माता और स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतरत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती भाजपा मंडल पिपलौदा द्वारा कोरोनो प्रोटोकाल अंतर्गत नाका नम्बर 1 स्थित गुरुकुल एकेडमी परिसर में बाबा साहब की तस्वीर पर मालाअर्पण कर मनाई। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा ने कहा कि बाबा साहब के स्वपन को साकार करने के लिए हम समानता और न्याय की दिशा में अग्रसर होकर एकताबद्ध, मजबूत,खुशहाल राष्ट्र का निर्माण करने में सहयोग करे। मण्डल मीडिया प्रभारी प्रफुल जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के निर्देश अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मण्डल क्षेत्र के प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यक्रताओं ने बाबा साहब की जयंती मनाई। भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन मे अनुसरण करे व उनके बताए मार्ग पर चले। इस अवसर पर मण्डल कार्यालय मंत्री महेश बोहरा, युवा नेता मनीष जायसवाल,रवि वोरा उपस्थित थे,