गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल की गई, कोरोना पोजिटिव मारिज कुल 8 मिला, रतलाम जिला में

रतलाम,

24 जनवरी 2021,

रतलाम 24 जनवरी 2021/ आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए 24 जनवरी को स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजन की रिहर्सल की गई।
इस दौरान कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय इंद्रजीत बाकलवार, सुनील पाटीदार, एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सिराली जैन, सीएसपी हेमंत चौहान, रक्षित निरीक्षक खिलावनसिंह कंवर आदि उपस्थित थे। इस दौरान परेड, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा सलामी, परेड कमांडरों से परिचय इत्यादि आयोजनों की रिहर्सल की गई । कार्यक्रम संचालन के लिए आशीष दशोत्तर, डॉ. पूर्णिमा शर्मा उपस्थित थे।

रतलाम,

24 जनवरी 2021,

आज दिनांक में रतलाम के सेठ जी का बाजार के 58 वर्षीय पुरुष 26 वर्षीय पुरुष पावर हाउस रोड के 52 वर्षीय पुरुष, अर्जुन नगर की 77 वर्षीय महिला, जवाहर नगर की 24 वर्षीय महिला, तिरुपति नगर की 68 वर्षीय महिला, नया गांव राजगढ़ रतलाम की 52 वर्षीय महिला तथा ग्राम इसरथुनी के 80 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 8,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …