Breaking News

 गोरेया दिवस पर पशु पक्षियों हेतु दाना पानी अभियान की शुरुआत की गई,

रतलाम,

20/मार्च/2021,

गोरेया दिवस पर पशु पक्षियों हेतु दाना पानी अभियान की शुरुआत की गई मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर समिति प्रगति नेचुरल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आज अलकापुरी क्षेत्र में पक्षियों हेतु सकोरे बांटे गए इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सिसोदिया, हेमेंद्र सिंह सुमित सेन राजेंद्र सिंह अभिजीत उदय , जन्वि भट, अभी सोलंकी, सोनिका राठौर, ऋतु रवि सोंगरा कमलेश, किrआदि उपस्थित रहे संस्था अध्यक्ष ने बताया कि इससे बड़ा पुन्य और नहीं पानी अनमोल है इसके बिना जीवन संभव नहीं है दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु पक्षियों के समक्ष दाना पानी की समस्या आ गई है हम इंसान को भूख और प्याज की तड़प व्याकुल कर देती है तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु पक्षियों की क्या हालत होती होगी गर्मी के 4 महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना पानी की व्यवस्था कर दें तो इससे बड़ा पुण्य का काम और कोई दूसरा काम नहीं होगा गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आसपास उड़ने वाले परिंदों की प्यास पूजा कर उनकी जिंदगी बचा सकता है सुबह आंख खुलने के साथ ही घरों के आसपास गोरेया मीणा व अन्य पक्षियों की चाहत सभी के मन को मोह लेती है मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है किंतु परिंदे पशुओं को तपती गर्मी में यहां वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है पानी ना मिले ना मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं,

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …