ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, हिम्मत खेड़ी पंचायत सचिव निलंबित, गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल करें, परिवार के सभी बच्चों के मान से पोषण आहार दिया जाए, अवैध शराब विक्रय शिकायत पर कलेक्टर का एक्शन, टी. बी. के उपचार की विश्‍वस्‍तरीय सुविधा जिला चिकित्सालय रतलाम में उपलब्‍ध, नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 अगस्त को, टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने देश के लिए जीता पहला पदक मुख्यमंत्री चौहान ने दी बधाई,

रतलाम, 

24/july/2021,

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीनाक्षी सिंह द्वारा जनपद पंचायत आलोट की ग्राम पंचायत खमरिया के सचिव को निलंबित कर दिया गया है। पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करनाकार्य के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता बरतनेनिर्देशों की अवहेलना के कारण सचिव गोपाल डांगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर जनपद पंचायत आलोट में संबंध किया गया है उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत खमरिया में विधायक निधि से चबूतरा निर्माण गौशाला के पास हर्ट निर्माणपेवर ब्लॉक निर्माणपानी की व्यवस्था के लिए निर्मल नीर निर्माण कार्य स्वीकृत है किंतु सचिव द्वारा कार्य पूर्ण करने में कोई रुचि नहीं ली जाने से निलंबन की कार्रवाई की गई है,

रतलाम, 

24/july/2021,

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मीनाक्षी सिंह ने पदीय दायित्वों का निर्वाह नहीं करने के कारण जनपद पंचायत आलोट के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिम्मत खेड़ी के सचिव राकेश खींची को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है । पंचायत सचिव राकेश खिंची को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 नियम (4)(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर जनपद पंचायत आलोट में सम्बद्ध किया है ।कार्यसुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत हिम्मत खेड़ा का प्रभार ग्राम सचिव ग्राम पंचायत जमुनिया शंकर को अस्थाई रूप से दिया गया है इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत हिम्मतखेड़ी के ग्राम वासियों द्वारा की गई शिकायत की जांच उपयंत्री नकुल राठौर एवं पंचायत समन्वयअधिकारी रामलाल सूर्यवंशी द्वारा करवाई गई थीजिसमें ग्राम हरिया खेड़ा की खेत तालाब खुदाई के मस्टर में अपनी मर्जी से फर्जी मजदूर का नाम जोड़ने एवं भुगतान करने आरोप सत्य पाया गया था। इस अनियमितता पर राकेश खिंची को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी,

रतलाम, 

24/july/2021,

कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा में रतलाम शहर क्रमांक दो ,पिपलोदा, जावरा ग्रामीण तथा आलोट परियोजना क्षेत्रों में पूरक पोषण आहार का वितरण प्रतिशत अत्याधिक कम पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सीडीपीओ को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभाग गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल पर अपना फोकस करें । महिला की गर्भावस्था के प्रारंभ से ही यह ध्यान दिया जाए कि उसको उचित आहार तथा आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाए इससे बच्चा कुपोषित नहीं होगा  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि महिलाओं तथा युवतियों को कौशल संवर्धन उन्नयन प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके रोजगार की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाना चाहिए, मात्र प्रशिक्षण देने से काम नहीं चलेगा। उनको प्लेसमेंट भी दिलवाया जाए। लाडली लक्ष्मी ,पीएम मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा की गई,

रतलाम, 

24/july/2021,

कलेक्टर  पुरुषोत्तम ने निर्देश दिया कि परिवार के सभी बच्चों के मान से पोषण आहार का वितरण किया जाए। कुपोषित बच्चों के घर पर सिर्फ कुपोषित बच्चों को यदि पोषण आहार दिया जाता है तो उसे बड़े एवं छोटे बच्चे भी यह पोषण आहार खा लेते हैं जिससे कुपोषित बच्चे को पूरा पौष्टिक आहार नहीं मिलता। आदिवासी क्षेत्रों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखने का दायित्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपा जाए‌। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पोषण को दूर करने के लिए प्रशिक्षण कराया जाए। सोसाइटी वाईज गर्भवती महिलाओं हेतु डाइट की प्लानिंग की जाए। कुपोषण दूर करने के लिए माइक्रो प्लानिंग किए जाने हेतु उन्होंने निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सैलाना एवं बाजना  की गर्भवती महिलाओं की कैपेसिटी बिल्डिंग करें ताकि स्थिति में सुधार हो । यदि गर्भवती महिला स्वस्थ होगी तो बच्चा स्वस्थ होगा और कुपोषण समाप्त हो जाएगा। बैठक में शहरी विकास अभिकरण महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त परियोजना अधिकारी मौजूद थे,

रतलाम, 

24/july/2021,

कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के नामली क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय की शिकायत के संबंध में आबकारी उपनिरीक्षक चैतन् वेद को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि नामली क्षेत्र में विभिन्न ढाबों पर अवैध शराब बिक्री की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिसके कारण अपराध भी घटित हो रहे हैं। उक्त वृत्त के प्रभारी होने के नाते आपका दायित्व है कि अवैध शराब बिक्री नहीं हो परंतु अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है इससे स्पष्ट होता है कि आपका कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है तथा अवैध शराब विक्रय में प्रथम दृष्टिया मैं आपकी संलिप्तता है उक्त कृत्य के लिए आप को निलंबित कर क्यों ना अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए, संबंधित को अपना उत्तर, पत्र प्राप्ति के तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को भी अवैध शराब बिक्री पर तत्काल अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं,

रतलाम, 

24/july/2021,

 रतलाम के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी कार्यालय पर टी. बी. हारेगा , देश जीतेगा विषय पर धर्मगुरूओं एवं समाजसेवियों की कार्यशाला संपन्‍न की गई । मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि टीबी के उन्‍मुखीकरण एवं नये रागियों की त्‍वरित पहचान कर उपचार करने के लिए सोशल डिस्‍टंसिंग का पालन करते हुए छोटे समूहों में निरंतर कार्यशाला आयोजित की जा रही है । कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला क्षय अधिकारी डॉ. योगेश नीखरा ने बताया कि टीबी रोग का उन्‍मुलन वर्ष 2025 तक किया जाना है । टीबी के लक्षण हल्‍का बुखार बने रहना, 15  दिन से ज्‍यादा की खांसी, भूख ना लगना, वजन में लगातार कमी होना मुख्‍य है । टीबी के उपचार के लिए सभी प्रकार की दवाईयां जिला चिकित्‍सालय में निशुल्‍क उपलब्‍ध है । समय पर जॉच और पूरा उपचार कराने पर टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। बच्‍चों के विशेष उपचार के लिए 18 लाख रूपये की लागत की दवाईयॉ एवं बडों में उपचार के लिए 5 लाख रूपये की लागत की दवाईयॉ सरकारी अस्‍पताल में निशुल्‍क उपलब्‍ध है समाजसेवी  प्रदीप उपाध्‍याय, महेन्‍द्र गादिया,  मनोहर पोरवाल,  निमिश  व्‍यास, ब्रहमकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय की प्रतिनिधियों , अवतारसिंह सलूजा , राबिनहुड आर्मी के प्रतिनिधियों आदि ने सुझाव दिया कि रतलाम जिले में टी. बी. के नये मरीजों को खोजने के लिए हमारे स्‍तर पर समस्‍त प्रकार का सहयोग किया जाएगा । शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों में इसके लिए जागरूकता शिविर एवं मरीजों की खोज के लिए शिविर आयोजित किए जाऐं । मैदानी कार्यकर्ता क्षेत्र का सर्वेक्षण करें एवं जो लोग लक्षण होने के बावजूद जॉच कराने में संकोच महसूस कर रहे है ऐसे लोगों की सूची समाजसेवियो को प्रदान कर सहयोग लिया जाए डॉ. योगेश नीखरा ने बताया कि इसके लिए 1 अगस्‍त से 30 अगस्‍त तक सघन टीबी जॉच उपचार खोज अभियान चलाया जाएगा। वर्तमान में जिले में लगभग 5000 टीबी के मरीज उपचाररत है तथा निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी के मरीजों को उचित पोषण के लिए 500 रूपये प्रतिमाह की राशि मरीजों के खाते में  प्रदान की जा रही है । कार्यशाला में जिला विस्‍तार एवं माध्‍यम अधिकारी आशीष चौरसिया ने आयुष्‍मान भारत योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 946738 आयुष्‍मान लक्ष्‍य के विरूद्व 554462 कार्ड बनाए जा चुके है अत: शेष बचे हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए समाजसेवी जन सहयोग करें । वर्तमान में सभी पात्र आवेदकों के कार्ड निशुल्‍क बनाए जा रहे हैं परिवार में जिन लोगों ने अपना कार्ड बनवा लिया है वे परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के भी आयुष्‍मान कार्ड अपना समग्र आई डी और आधार कार्ड दिखाकर अपना कार्ड नजदीकि कॉमन सर्विस सेंटर पर निशुल्‍क कार्ड बनवा सकते हैं । कार्यशाला के दौरान मुख्‍यमंत्री बाल हदय उपचार योजनांतर्गत 0-18 वर्ष की आयु के किसी भी बच्‍चे को हदय रोग सर्जरी कराने हेतु योजना की जानकारी दी गई । कार्यशाला में डीपीएम डॉ. अजहर अली , पीएमडीटी कोआर्डिनेटर  जयसिंह सिसौदिया, टीबीएचवी  देवेन्‍द्र सिंह तोमर एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे 

रतलाम, 

24/july/2021,

जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए परीक्षा 11 अगस्त को होगी । यह प्रवेश परीक्षा कोविड-19 के कारण  आगामी आदेश तक स्थगित की गई थी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र  वेबसाइट https:cbseitms.nic.in/index.aspx से डाऊनलोड किए जा सकते हैं ।यह परीक्षा आलोट, जावरा, बाजना के कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा में कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन,

रतलाम, 

24/july/2021,

 जिले में अब तक 256 मिलीमीटर (10 इंच से अधिक) वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 344.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। इस अवधि तक गत वर्ष की तुलना में जिला 88.3 मिलीमीटर औसत वर्षा से पीछे है जिले में गत 24 घंटो के दौरान औसत 20.7 मिलीमीटर  वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 42 मिलीमीटरजावरा में 14 मिलीमीटरताल में 92.4,पिपलौदा में मिलीमीटरबाजना में मिलीमीटररतलाम में 6.4 मिलीमीटर तथा सैलाना में मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है,

रतलाम, 

24/july/2021,

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टोक्यो ओलंपिक 2021 खेलों में देश के लिए पहला पदक जीतने पर मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सुश्री चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेट लिफ्टिंग के महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान अर्जित कर रजत पदक हासिल किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि पूरे भारत को साइखोम मीराबाई चानू पर गर्व है,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …