रतलाम,
01/मार्च/2021,
दक्षिण मध्य रेलवे में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की गाडियॉं निरस्त
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ गाडियॉं दक्षिण मध्य रेलवे में ब्लॉक के कारण निरस्त रहेगी।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु 04 से 17 अप्रैल, 2021 तक मेगा ब्लॉक लिया गया है । इसके कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ गाडियॉं निरस्त रहेगी। गाडियों का विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 02645 इंदौर कोच्चुवेली स्पेशल एक्सप्रेस, 05 एवं 12 अप्रैल, 2021 को इंदौर से चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 02646 कोच्चुवेली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, कोच्चुवेली से 03 एवं 10 अप्रैल, 2021 को चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 02975 मैसूरू जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, मैसूरू से 08, 10, 15 एवं 17 अप्रैल, 2021 को चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 02976 जयपुर मैसूरू स्पेशल एक्सप्रेस, जयपुर से 05, 07, 12 एवं 14 अप्रैल, 2021 को चलने वाली निरस्त रहेगी
रतलाम मंडल के दो स्टेशनों पर दो गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 09091 बान्द्रा गोरखपुर हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09489 अहमदाबाद गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस का रतलाम एवं नागदा स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान में परिवर्तन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो गाडियों का रतलाम एवं नागदा स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09091 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस, 04 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली रतलाम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 15.15/15.25(वर्तमान आगमन/प्रस्थान समय 14.45/14.55) एवं नागदा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 16.08/16.10 (वर्तमान आगमन/प्रस्थान समय 16.03/16.05) होगी। गाड़ी संख्या 09489 अहमदाबाद गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 02 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक अहमदाबाद से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्थान 15.15/15.25( वर्तमान आगमन/प्रस्थान समय 14.45/14.55), एवं नागदा आगमन/प्रस्थान 16.08/16.10( वर्तामन आगमन/प्रस्थान समय 15.53/15.55) होगी। उक्त दोनों गाडियों को अन्य स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
रतलाम,
01/मार्च/2021,
लिंगमपल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस के समय सारणी में आंशिक परिवर्तन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 09015 लिंगमपल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस का कुछ स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है । इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 09015 लिंगमपल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस का दक्षिण मध्य रेलवे के कुछ स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 09015 लिंगमपल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 04 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक लिंगमपल्ली से 21.50 के स्थान पर 21.40 बजे चलेगी तथा इसी प्रकार विकराबाद स्टेशन पर आगमन 22.14 एवं प्रस्थान 22.15 बजे होगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान आदि में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
अप्रैल, 2021 से चलने वाली तीन स्पेशल गाडियों में टिकट बुकिंग की शुरूआत(संशोधित)
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल गाडियों के टिकट बुकिंग की शुरूआत की जा रही है जिसका संशोधित विवरण निम्नानुसार है:- क्र सं गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम प्रथम फेरा टिकट बुकिंग का आरंभ दिनांक
1 09421 अहमदाबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस 11.04.2021 04.04.2021
2 02937 गांधीधाम हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 10.04.2021 03.04.2021
3 09059 सूरत मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16.04.2021 08.04.2021
रतलाम,
01/मार्च/2021,
गाड़ी संख्या 09059/09060(वास्तविक गाड़ी संख्या 19053/19054) सूरत मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुन: आरंभ
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गा़ड़ी संख्या 09059/09060(वास्तविक गाड़ी संख्या 19053/19054) सूरत मुजफ्फरपुर सूरत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है । इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गाड़ी संख्या 09059/09060(वास्तविक गाड़ी संख्या 19053/19054) सूरत मुजफ्फरपुर सूरत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09059 सूरत मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक सूरत से प्रति शुक्रवार को प्रात: 07.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(14.05/14.15), उज्जैन(16.00/16.20), एवं मक्सी(17.28/17.30) होते हुए प्रति रविवार को को प्रात: 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09060 मुजफ्फपुर सूरत स्पेशल एक्सप्रेस, 18 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर से प्रति रविवार को 20.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(06.50/06.52, मंगलवार), उज्जैन(08.20/08.40) एवं रतलाम (10.20/10.30) होते हुए प्रति मंगलवार को 17.00 बजे सूरत पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, ब्यावरा राजगढ़, गुना, अशोक नगर, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टूण्डला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, एवं हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 09059/09060(वास्तविक गाड़ी संख्या 19053/19054) सूरत मुजफ्फरपुर सूरत स्पेशल एक्सप्रेस 15 जून , 2021 तक स्पेशल किराया के साथ चलेगी उसके बाद सामान्य किराया से परिचालन किया जाएगा,