Breaking News

नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम अन्तरालिया में दिन्नाक 7 सितंबर को सुबह 5 बजे आंगन में देरानी ने अपने जेठ 45 वर्षीय कमल सिंग बंजारा को बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ पाया

नागदा,

नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम अन्तरालिया में दिन्नाक 7 सितंबर को सुबह 5 बजे आंगन में देरानी ने अपने जेठ 45 वर्षीय कमल सिंग बंजारा को बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ पाया, जिसकी सूचना तुरंत परिवार के सदस्यों को देरानी ने दी जिसके बाद 108 नंबर एम्बुलेंस को फ़ोन कर कमल सिंह बंजारा को उपचार के लिए नागदा के ही जनसेवा अस्पताल ले जाया गया जहां कमल सिंह के कोमा में चले जाने की बात डॉ ने कही और उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाने की बात भी कही, परिवार बिना देरी किये कमल को उज्जैन ले आया जहां 1 दिन बाद निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सुबह 10:30 बजे कमल की मृत्यु हो गई।।
दिनांक 7 को जब नागदा के जनसेवा अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने अस्पताल पहुँच कर मामले में पूछताछ की कार्यवाई शुरू कर दी थी घायल होने की वजह से कमल से तो पूछ ताछ नही हो पाई लेकिन परिजनों से पूछताछ में अस्पस्ट बाते सांमने आई थी, पुलिस को दूसरे दिन कमल की मौत की सूचना मिली तो पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसकी रिपोर्ट 13 सितंबर को सामने आई जिसमे स्पष्ठ था कि कमल के सर में चौंट मारी गई है,पुलिस को पहले ही दिन से हो रही शंका के चकते प्रभारी एसपीओ ने मामले को गंभीरता से किया और टीम गठित की , जब टीम ने ग्रामीण इलाके, परिवार और बच्चो से पूछ ताछ की तो मृतक की पत्नी के चरित्र नको लेकर बाते सांमने आई, पुलिस ने 38 वर्षीय पत्नी प्रेम बाई से कड़ी पूछताछ की तो पत्नी ने आरोप स्वीकारते हुए बताया कि उसका प्रेमी राधेश्याम से करीब 1 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है दिनांक 6 को प्रेमी मेरे घर आया था और उसने मेरे पति के साथ मटन खाया और चला गया लेकिन फोन पर बात होने के बाद प्रेमी रात में 12 बजे सबके सो जाने के बाद वापस घर आया, देर रात मेरे पती ने हम दोनो को कमरे में एकसाथ देख लिया और चिल्लाचोट मचाने लगा तो मेने प्रेमी से कहाँ ये दारू पीकर हर रोज मुझे मारता भी है, इसको मार दो नही तो में तुम्हारे नाम से जहर खा लुंगी प्रेमी ने वही रखे लट्ठ से पती के सर में चोंट मार दी जिससे पती बेहोंश हो गया और दोनो ने मिलकर कमल को सामने देरानी के आंगन में पटक दिया, इसी प्रकार आरोपी प्रेमी राधेश्याम ने भी घटना को कबूला,

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …