Breaking News

नायक समाज की हुई बैठक आयोजित बैठक में पाबूजी मंदिर के मुख्य द्वार को दिया गया अंतिम मोड़

नायक समाज की हुई बैठक आयोजित बैठक में पाबूजी मंदिर के मुख्य द्वार को दिया गया अंतिम मोड़,

चित्तौड़गढ़,

चित्तौड़गढ़ राशमी ग्राम बारू मैं नायक समाज की सराय में जिला अध्यक्ष हीरालाल एवं संभाग अध्यक्ष सोहन जी नायक की अध्यक्षता में नायक समाज की बैठक का आयोजन किया गया वही मीडिया प्रभारी सुरेश नायक ने बताया कि पाबूजी महाराज की मुख्य द्वार को अगली मीटिंग 5-1-2021 को रखी जाएगी जिसमें मेवाड सम्भाग के चारों जिला अध्यक्ष द्वारा जमा हुए पैसो को संभाग अध्यक्ष सोहन जी के पास जमा करवाएं जाएंगे जब तक प्रवेश द्वार पूरा ना हो तब तक धार्मिक स्थल का कार्य कुछ दिनों के लिए रोका जाए यह प्रसताव पूरण लिया!प्रवेश द्वार होने के बाद चित्तौडगढ़ मे छात्रा वास बनाने पर विचार विवेस किया। बैठक में देवी लाल प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा अध्यक्ष कमलेश नारायणपुरा , संगठन प्रभारी शंकर नारायणपुरा, मुकेश सीताराम का खेड़ा, युवा उपाध्यक्ष अर्जुन, भेरू मानपुरा, भागीरथ जी मानपुरा, सोहन पावली, चौथ मल, लेहरू लसाडिया कला, भवर लसाडिया कला, सभी ने
अपने विचार व्यक्त किए इस प्रकार मीटिंग को अंतिम रूप दिया।।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …