निम्बाहेड़ा,
28/फरवरी/2021,
निम्बाहेड़ा अखिल भारतीय युवा नायक महासभा चित्तौड़गढ़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में आयोजित विशाल महाकिसान सम्मेलन में चित्तौड़गढ़ युवा अध्यक्ष कमलेश नायक द्वारा नायक समाज की मांगों लेकर कलेक्टर के हाथ मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौंपा गया, युवा अध्यक्ष कमलेश नायक द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत को मातृकुंडिया में विशाल महाकिसान सम्मेलन मैं सोपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पोर्टल पर2013 के पश्चात हिन्दी भाषा मे नायक जाती की जगह नायका अनुसूचित जनजाति की सूची में तहसीलदार बीकानेर के पत्र 453/विविध 2012 व समाज कल्याण विभाग ने अपने पत्र के माध्यम से पोर्टल पर करवा दिया है पुनः संसोधन के लिए आज्ञापन सोपा मुख्यमंत्री को