रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम जिन निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है वे अपने मरीजों से ऑक्सीजन की मांग नहीं करें। इस संबंध में कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने निजी अस्पतालों को आगाह किया है कि यदि उनके द्वारा मरीज से ऑक्सीजन की मांग की जाती है तो अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों को उनकी मांग अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। ऑक्सीजन ऑडिट द्वारा निजी अस्पतालों की मांग चिन्हित की गई है मांग अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि अपनी क्षमता अनुसार मरीजों की भर्ती की जाए। उनकी जितनी भी बेड क्षमता है उस अनुसार प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है। किसी भी स्थिति में मरीज से ऑक्सीजन की मांग किया जाना कतई उचित नहीं है यह कार्य दंडनीय है।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग रतलाम का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण मोहनलाल आर्य सौंपा है। विभाग के उपसंचालक सुरेंद्र सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने के उपरांत व्यवस्था स्वरूप आहरण संवितरण एवं प्रशासकीय प्रभार श्री आर्य को अपने कार्य के साथ-साथ आगामी आदेशपर्यंत सौंपा गया है।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 16,844 मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह राशि रूपये 379 करोड रुपए हितलाभ वनक्लिक के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की। रतलाम नगरीय क्षेत्र के 58 हितग्राही लाभान्वित हुए जिसमें से 54 हितग्राहियों को 2-2 लाख व 4 हितग्राहियों को 4-4 लाख की राशि का हितलाभ प्राप्त हुआ। वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाभ प्रदान कर ‘’आपका संबल-आपकी सरकार’’ के तहत हितग्राहियों से संवाद किया। रतलाम एन आई सी कक्ष में अधिकारी व हितग्राहियो ने मुख्यमंत्री के संवाद को देखा व सुना। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, उपायुक्त नगर निगम विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, श्रम विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचारत् कोविड-19 के मरीजों को किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी ना हो इस हेतु कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड के निर्देशानुसार मालवा व महावीर ऑक्सीजन से सिलेण्डर मेडिकल कॉलेज में पंहूचाने का कार्य प्रतिदिन निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है साथ ही इस कार्य में सतत् निगरानी भी रखी जा रही है। नगर निगम द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाय के अलावा मेडिकल कॉलेज के सुविधाघरों की सफाई के कार्य पर निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सत्त निगरानी रखी जा रही है इसके अलावा प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज में सेनेटाईजेशन के कार्य हेतु कर्मचारी नियुक्त किया गया है जो मेडिकल कॉलेज के अंदर व बाहर सेनेटाईजेशन का कार्य संपादित कर रहे है।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड के निर्देशानुसार कोविड-19 (नोवल कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने हेतु नगरीय क्षेत्र रतलाम में मास्क नहीं लगाने व बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों पर नगर निगम के स्पॉट फाईन दल द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत नगर के विभिन्न स्थानों पर 3 ऐसे व्यक्ति जिन्होने मास्क नहीं लगाया था उन पर 100-100 रूपये का जुर्माना कर मास्क लगाने की समझाईश दी गई। इसके अलावा बेवजह घूमने वाले 7 व्यक्तियों पर 100-100 रूपये का जुर्माना किया गया। म.प्र. लोक स्वास्थ्य अधिनियम-1949 के अन्तर्गत कोविड-19 (नोवल कोरोना वायरस) के कारण होने वाली महामारी को संक्रामक बीमारी के रूप में अधिसूचित किया गया है। उक्त बीमारी संक्रमित वस्तु को स्पर्श तथा संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने तथा थूकने से बहुत तेजी से फैलती है। उक्त बीमारी की रोकथाम हेतु शासन द्वारा मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है। नागरिकों से अपील है कि वे अनिवार्य रूप से मास्क लगायें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम कोविड-19 संक्रमण में होम आईसोलेशन के मरीजो को मेडिसिन किट व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की प्रति की होम डिलेवरी किये जाने हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा वार्ड वार गठित दलों द्वारा मरीजो के घर जाकर मेडिकल किट प्रदान की। ई-दक्ष केन्द्र रतलाम से 03 मई सोमवार को होम आईसोलेशन के मरीजो की सूची स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह ने प्राप्त कर जिला अस्पताल के स्टोर से 236 मेडिसिन किट प्राप्त कर निगम के अग्निशमन विभाग में उपलब्ध कराई। अग्निशमन विभाग से वार्ड वार गठित दलो वितरण हेतु उपलब्ध कराई गई। वार्ड वार गठित दलो द्वारा होम आईसोलेशन के मरीजो के घर-घर जाकर मेडिकल किट का वितरण किया गया जिसके तहत सूची अनुसार 181 मरीजो को मेडिकल किट का वितरण घर पर किया गया। 21 मरीज उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती होना पाया गया, 14 मरीजो के कान्टेक्ट नम्बर व पते गलत पाये गये तथा 11 मरीज नगरीय सीमा क्षेत्र के बाहर से होना पाया गया व 8 मरीजो को पूर्व से ही मेडिसिन किट प्राप्त होना पाया गया। इसी तरह 03 मई की दूसरी सूची अनुसार 316 मरीजो को मेडिकल किट का वितरण घर पर किया गया। 16 मरीज उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती होना पाया गया, 30 मरीजो के कान्टेक्ट नम्बर व पते गलत पाये गये तथा 22 मरीज नगरीय सीमा क्षेत्र के बाहर से होना पाया गया व 23 मरीजो को पूर्व से ही मेडिसिन किट प्राप्त होना पाया गया।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम रतलाम नगर के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हेतु कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड के निर्देशानुसार निगम के विभिन्न वाहनों के माध्यम से सोडियम हाईपोक्लोराईड से सेनेटराईज किया जा रहा है साथ ही माईक्रो कन्टेनमेंट क्षेत्रों में भी हैण्ड मशीन से सेनेटाईजेशन किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा प्रतिदिन फायर लॉरी व ट्रेक्टर ट्रॉली से नगर के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों, गलियों, भवन आदि को 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईड मिलाकर 1 लाख लीटर से सेनेटराईज किया जा रहा है। 04 मई को फायर लॉरी व ट्रेक्टर ट्रॉली से मेडिकल कालेज, भक्तन की बावड़ी, त्रिवेणी मुक्तिधाम, जवाहर नगर मुक्तिधाम, बाजना बस स्टैण्ड चौराहा, तहसील कार्यालय, तिरूपति नगर, दीपक नगर, राज टॉवर, विष्णु विला टॉवर, दो मुंह की बावड़ी सीतला माता मंदिर से बावड़ी तक, शक्ति नगर सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन किया गया। इसके अलावा 14 व्यक्तियों की टीम द्वारा हैण्ड मशीन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज, माईक्रो कन्टेनमेंट क्षेत्र, कलेक्टोरेट, ई-दक्ष कार्यालय, नगर निगम कार्यालय सहित शासकीय कार्यालयो आदि में सेनेटराईजेशन का कार्य किया गया। नगर के सेनेटराईज किये जाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई का कार्य किया जा रहा है व सफाई उपरान्त सफाई स्थल व नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को कोवैक्सीन का टीका 5 मई बुधवार से लगाना प्रारंभ किया जाएगा। टीके केवल उन्हीं हितग्राहियों को लगाए जाऐंगे जिन्होने ऑनलाईन प्री बुकिंग कराकर स्पाट बुकिंग करा ली है। पात्र हितग्राहियों को ऑनलाईन प्री बुकिंग संबंधी एसएमएस अपने मोबाईल पर दिखाना होगा । इसके आधार पर पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा । रतलाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों के टीकाकरण के लिए दिनांक 5 मई और 6 मई के लिए आईएमए हॉल गौशाला रोड रतलाम निर्धारित किया गया है। प्रत्येक दिन अधिकतम 100 पात्र हितग्राहियों की सीमा निर्धारित की गई है। आयु के संबंध में पात्र हितग्राही का जन्म दिनांक 31-12-2003 के पहले होने की दशा में ही टीकाकरण किया जाएगा,
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम जिले में 5 मई बुधवार को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण के लिए सात टीकाकरण केन्द्र चिन्हित किए गए है । 45 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी हितग्राही अपनी जन्म दिनांक दर्शाने वाली आई डी के आधार पर कोविशील्ड का टीका सीधे लगवा सकते हैं । 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए प्री बुकिंग अनिवार्य नहीं है । रतलाम शहर में कम्युनिटी हॉल अल्कापुरी, माहेश्वरी धर्मशाला कसेरा बाजार, जैन काश्यप सभागृह सागोद रोड, जावरा में रेडक्रॉस सोसायटी परिसर मीटिंग हॉल पर, आलोट में अंबेडकर भवन नगरपरिषद परिसर आलोट, ताल में नीमचौक ताल पर कोविशील्ड का टीकाकरण किया जाएगा । रतलाम शहर के पुराना कलेक्टोरेट परिसर पर केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोवैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ होकर मंगलवार को 22 व्यक्ति अपने घर लौटे । डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कॉविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 50 नए मरीज भर्ती हुए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 सभी फुल है , एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं। ऑक्सीजन बेड 120 सभी फुल हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 202 में से 108 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 456 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 207 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 94 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम औषधि निरीक्षक द्वारा रतलाम जिले में आज दिनांक की स्थिति में रेमडेसीविर वितरण की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार 3 मई रात 9 बजे तक 80 रेमडेसीविर तथा 4 मई शाम 6 बजे तक 87 रेमडेसीविर वितरित किए गए नर्सिंग होम को वितरण के विवरण अनुसार गीता देवी हॉस्पिटल को 3 मई रात 9:00 बजे तक 8 एवं 4 मई को शाम 6:00 बजे तक 15 रेमडीसिविर, मां गायत्री हॉस्पिटल को 3 मई रात 9:00 बजे तक दो एवं 4 मई शाम 6:00 बजे तक 6 रेमडीसिविर, जीतमल अग्रवाल हॉस्पिटल 3 मई रात 9:00 बजे तक 3:00 एवं 4 मई शाम 6:00 बजे तक 12 रेमडीसिविर, शाह हॉस्पिटल रतलाम को 3 मई रात 9:00 बजे तक 8 एवं 4 मई शाम 6:00 बजे तक 8:00 रेमडीसिविर, आशीर्वाद हॉस्पिटल को 3 मई रात 9:00 बजे तक 6 एवं 4 मई शाम 6:00 बजे तक 5 रेमडीसिविर, सीएचएल जैन दिवाकर अस्पताल को 3 मई रात 9:00 बजे तक 14 एवं 4 मई शाम 6:00 बजे तक 12 रेमडीसिविर, अंकुर हॉस्पिटल को 3 मई रात 9:00 बजे तक चार एवं 4 मई शाम 6:00 बजे तक चार रेमडीसिविर, रेलवे हास्पिटल को 3 मई रात 9:00 बजे तक 10 तथा 4 मई शाम 6:00 बजे तक 10 रेमडेसीविर , आयुष हॉस्पिटल 3 मई रात 9:00 बजे तक 6 रेमडीसिविर, जिला चिकित्सालय को रात 9:00 बजे तक 11 एवं 4 मई शाम 6:00 बजे तक 10 रेमडीसिविर, जनक हॉस्पिटल को 3 मई रात 9:00 बजे तक दो एवं 4 मई शाम 6:00 बजे तक दो, रतलाम हॉस्पिटल को 3 मई रात 9 बजे तक दो एवं आरोग्यं हॉस्पिटल 3 मई रात 9:00 बजे तक 4 रेमडीसिविर वितरित किए गए।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम कोरोना के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम मेडिकल कॉलेज में 60 बेड के नए वार्ड की शुरुआत की गई है । रतलाम मेडिकल कॉलेज में मरीजों के उपचार हेतु चैतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने 70 लाख की लागत से 70 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आयात कराकर प्रदान किए हैं । मेडिकल कॉलेज में 60 बेड के नए ऑक्सीजन वार्ड का आरंभ मंगलवार को शहर विधायक एवं फाउण्डेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, एसपी गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, आशुतोष शर्मा, राजेंद्र सिंह लुनेरा की मौजूदगी में हुआ। इस दोरान शैलेंद्र डागा, प्रदीप उपाध्याय, गोविंद काकानी, मुकेश जैन, संतोष पोरवाल, बजरंग पुरोहित, जयवंत कोठारी, निर्मल कटारिया, अशोक पोरवाल, मनोहर पोरवाल उपस्थित थे। शहर विधायक काश्यप ने इस दौरान बताया कि अब मेडिकल कॉलेज में मरीजों की प्रतीक्षा सूची व समय में कमी आएगी। फाउंडेशन द्वारा स्थापित किए जाने वाले 1.02 करोड़ की लागत के पीएसए टेक्नोलॉजी के ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत भी अगले सप्ताह हो जाएगी। विधायक श्री काश्यप ने कहा कि कोविड-19 की महामारी में रतलाम मेडिकल कॉलेज अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। वर्तमान में 350 ऑक्सीजन के बेड यहां उपलब्ध है, लेकिन लगातार संख्या बढ़ने के कारण नए मरीजों को काफी प्रतीक्षा करना पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में एक नए वार्ड की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, लेकिन लिक्विड ऑक्सीजन की कमी थी। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन व सहयोगी संस्था द्वारा 70 लाख की अनुमानित लागत से 10 लीटर क्षमता वाले 70 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आयात किए गए। जिला प्रशासन एवं मेडिकल कालेज प्रबंधन से चर्चा कर एक नया वार्ड बनाने पर सहमति बनी, जिस पर 60 बेड का नया ऑक्सीजन वार्ड आरंभ कर समस्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द कर दिए। इनकी मदद से नए ऑक्सीजन वार्ड में माइल्ड/मॉडरेट मरीजों का उपचार होगा। श्री काश्यप ने बताया कि ये कंसंट्रेटर हवा से सीधे ऑक्सीजन बनाते है, जिससे नए वार्ड में लिक्वीड ऑक्सीजन की मांग निर्मित ही नहीं होगी। श्री काश्यप ने कहा कि नए ऑक्सीजन वार्ड के शुरू होने से मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन बेड की क्षमता 350 से बढ़कर 410 हो गई है, वहीं कुल क्षमता 450 से बढ़कर 510 बेड की हो गई है । इससे महामारी के दौर मे मरीजों और उनके परिवारजन को राहत मिलेगी।
रतलाम,
4 मई 2021,
रतलाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख 69 हजार 852 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि 18 अप्रैल से 3 मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 69 हजार 852 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि 18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76, 23 अप्रैल को 11 हजार 17, 24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705 , 28 अप्रैल को 11 हजार 141, 29 अप्रैल को 9 हजार 347, 30 अप्रैल को 8 हजार 958,