Breaking News

नि:शुल्क गौ-हेल्थचेकप चिकित्सा शिविर हुआ सम्पन्न,

नि:शुल्क गौ-हेल्थचेकप चिकित्सा शिविर हुआ सम्पन्न,

रतलाम,


आज दिनांक 22/11/2020 शुक्रवार को *जीवदया सेवा शक्ति संस्थान रतलाम मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ व्ही एस देवडा कि *बिटिया रानी मोनिका देवडा ने आपने परिवार के साथ शादी से पहले एवं गणेश पूजन से पहले *गोपाष्टमी के पावन अवसर पर अपने गृहस्त जीवन मे कदम रखने से पहले गौ-पूजन किया एवं गौ माता से अपने गृहस्त जीवन मे सुख समृद्धि व सम्पनता का आर्शीवाद लिया ।
साथ ही नित्यानंद गौ सेवा आश्रम मे उपस्थिति सभी गायो के स्वास्थ्य का परिक्षण करवा कर दवाईयॉ वितरण करवाई ,
इस कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि कमल सिंह जी यादव व राजेन्द्र प्रसाद टॉक विशेष अथिति सुरेश जी गोपाल भारती अवधेश प्रताप सिंह चौहान राहुल चौधरी चंचल पाटीदार बगदीरामजी गोपाल दांगी प्रोजेक्ट ट्रेनर डॉ गोपाल टॉक मंगलेश पाटीदार शान्ती लाल पाटीदार व *आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स के सभी प्रशिक्षणार्थिय एवं जीवदया सेवा शक्ति संस्थान रतलाम मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ व्ही एस देवडा व आप-पास के अनेक समाजसेवी उपस्थित थे । गौ-स्वास्थ्य परिक्षण शिविर मे वितरण कि गई दवाईयॉ का सारा खर्च मुख्य अतिथि महोदय कमल सिंह जी यादव रतलाम वाले ने उठाया एवं आगे भी संस्थान को सहयोग देने का आश्वासन दिया । एवं गाय का गोबर गोमुत्र कितना उपयोगी है यह भी बताया गौ माता कि सेवा कर अपने जीवन को धन्य बनाया जा सकता है । कार्यक्रम के सकुशल सम्पन्न होने पर सभी का *आभार संस्थान अध्यक्ष डॉ व्ही एस देवडा ने माना,

Check Also

भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प का है प्रतीक-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 3.77 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों को अंतरित की 810 करोड़ रुपए भावांतर राशि-प्रदेश के हर युवा को रोजगार दिलाएगी सरकार-विकास का कारवां यूं हीं चलता रहेगा – हमने जो कहा, वो करके भी दिखाया-जावरा में बनेगा आउटडोर-इनडोर स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर भी बनाया जाएगा-हेरिटेज भवन निर्माण और स्कूल मरम्मत के लिए दिए जाएंगे 2-2 करोड़ रुपए-ग्राम सुजापुर और पिपलौदा में बनेगा बालिका छात्रावास-145 करोड़ की लागत वाले 33 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन-जावरा में हुआ सोयाबीन भावांतर राशि अंतरण का राज्य स्तरीय सम्मेलन

🔊 Listen to this रतलाम भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प …