पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अत: कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है ।

रतलाम,

10.02.2021
पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अत: कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है । प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है  डायवर्टेड ट्रेनें:
1). 10 फरवरी, 2021 को छूटी ट्रेन संख्‍या 02903 मुंबई सेंट्रल–अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्‍यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्‍यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा।
2). 11 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्‍यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्‍यास के रास्ते चलाया जायेगा।
3). 11 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02925 बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्‍यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्‍यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा।
4). 11 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्‍यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर- तरन तारन-ब्‍यास के रास्ते चलाया जायेगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्‍त परिवर्तनों को ध्यान में रखें।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …