रतलाम,
14.02.2021,
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित
पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अत: कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है । प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है :-
शार्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेनें:- गाड़ी संख्याश 09025 बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर स्पेनशल 15 फरवरी, 2021 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली चंडीगढ़ स्टेटशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चंडीगढ़ से अमृतसर के मध्य् निरस्तन रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09026 अमृतसर बान्द्राि टर्मिनस स्पे शल, 17 फरवरी, 2021 को अमृतसर से चलने वाली, चंडीगढ़ स्टेमशन से चलेगी तथा अमृतसर से चंडीगढ़ के मध्यर निरस्त रहेगी।
डायवर्टेड ट्रेनें:
1). 14 फरवरी, 2021 को छूटी ट्रेन संख्याट 02903 मुंबई सेंट्रल–अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्या स-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्या स-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा।
2). 15 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्याश 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्या-स की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्या स के रास्ते चलाया जायेगा।
3). 15 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्याश 02925 बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्याृस-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यासस-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा।
4). 15 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्यासस की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर- तरन तारन-ब्या स के रास्ते चलाया जायेगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्तत परिवर्तनों को ध्यान में रखें