पिपलौदा,
ज़ियाउद्दीन कुरेशी की रिपोर्ट,
पिपलोदा मे कल अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ( अजाक्स)मध्य प्रदेश की तहसील शाखा पिपलोदा व जावरा के संयुक्त तत्वाधान में जिला उपाध्यक्ष शंभूलाल मालवीय , जिला महासचिव- अंबाराम बोस के नेतृत्व में पिपलोदा तहसील अध्यक्ष- दिनेश कुमार दिंदोडिया , सचिव जावरा – नाथूलाल भारती के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राहुल घोटे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित किए गए जिसमें अनुसूचित जाति _जनजाति _पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं को स्थान नहीं दिया गया जिस कारण कई अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा से वंचित हो गए लोक सेवा आयोग द्वारा 86% आवेदकों को 50% लाभ तथा 13% पर को 50% आरक्षण का लाभ दिया गया इस प्रकार लोक सेवा आयोग द्वारा अन्याय व भेदभाव पूर्ण तरीके से घोषित परीक्षा परिणाम को निरस्त करने की मांग की गई। ज्ञापन के अवसर पर पूर्व जिला सचिव -पीरूलाल मालवीय , अजाक्स ब्लॉक सचिव- नाथूलाल भारती ,राहुल दादिंग, मनोहर मुजाल्दे , मोहनलाल सोनार्थी ,भागीरथ मालवीय ,संजीव राय कुमार ,ब्लॉक अध्यक्ष जावरा – राजेश बामनिया , पूनम चंद बामनिया ,मुकेश मालवीय ,मिश्री लाल मालवीय, जगदीश परिहार आदि उपस्थित थे ।ज्ञापन का वाचन पूर्व जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जगन्नाथ सूर्यवंशी द्वारा किया गया,