पिपलौदा,
ज़ियाउद्दीन कुरेशी की रिपोर्ट,
पिपलौदा – सकल जैन श्री संघ द्वारा विश्व पूज्य गुरूदेव श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरीश्वर जी म.सा.के 194 वा जन्मोत्सव एवं 114 वी पुण्यतिथी गुरु सप्तमी पर्व दिनांक 20 जनवरी 2021 बुधवार को नगर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम प्रचार सचिव प्रफुल जैन ने बताया कि प्रातः में 6.30 बजे पक्षाल व 7.30 बजे केशर पूजा,9.30 बजे लाभार्थी अमन मुकेश रुनवाल परिवार द्वारा जीवदया व गौसेवा,प्रातः 10 बजे श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर झंडा चोक से भव्य चल समारोह निकलेगा जो मुख्य मार्ग से होते हुए दादावाड़ी पहुचेगा जहाँ प्रभु व गुरु मंदिर में आरती होगी साथ ही लाभार्थियों का बहुमान किया जावेगा। स्वामीवात्सल्य का लाभ स्व.निर्मलादेवी शैतानमल बोहरा परिवार द्वारा लिया गया। दोपहर 12.39 बजे आर.के.परिवार पिपलौदा द्वारा गुरुपद पूजन होगी। रात्रि में 7.30 बजे जैन मंदिर झंडा चोक व रात्रि 8 बजे दादावाड़ी पर महा आरती होगी। रात्रि 8.30 बजे दादावाड़ी में गुरु भक्ति का आयोजन होगा। गुरु सप्तमी पर्व को लेकर मंदिर में साज सज्जा के साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।