पिपलौदा,
24/मार्च/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
पिपलौदा में मेरा मास्क ,मेरी सुरक्षा के अंतर्गत रोको टोको अभियान के तहत नगर में नागरिकों को जागरूक करने हेतु प्रशासन द्वारा नगर में भृमण किया गया व नागरिकों को समझाइश दी गई, मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार कलेक्टर महोदय के निर्देश पर नगर परिषद पिपलौदा एवं पुलिस थाना पिपलौदा के द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु जन जागरण अभियान चलाए जाने के संबंध में दिनाँक 23/03/2021 को नागरिको को जागरूक करने के लिए प्रातः 11:00 बजे सायरन ध्वनि की बजाकर नागरिकों को प्रेरित किया गया एवं सायं 7:00 बजे भी किया जावेगा। उक्त अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आरती गरवाल ,पुलिस विभाग से रविन्द्र मालवीय जी एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारी व पुलिस थाने के सभी कर्मचारियों द्वारा नगर भृमण कर आम नागरिकों व दुकानदारों को समझाइश दी गई कि आप सभी मास्क पहने बिना मास्क के घर से बाहर नही निकले ,सोशल डिस्टेंस का पालन करे ,हाथों को बार ,बार साबुन से धोएं ,सेनेटाइजर करते रहे साथ दुकानदारों को भी शासन के नियमो का पुर्णतः पालन करने हेतु कहा गया कि आप अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क वालो को सामग्री नही देवे ,दुकान पर सेनेटाइजर का उपयोग करे व ग्राहकों से भी करवाए ,दुकान के आगे गोले बनवाए ,अन्यथा आपके ऊपर चालानी कार्यवाही की जावेगी ,इसकी के साथ नगर भृमण के दौरान बिना मास्क पाए गए लोगो को निःशुल्क मास्क वितरण किये गए ।