पिपलौदा,
03/Jun/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
भाजपा पिछडा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल पाटीदार एवं मुकेश पाटीदार द्वारा अपने पिता के निधन पर मृत्युभोज ना करते हुए एक नई परम्परा को जन्म दिया। व स्वर्गीय अम्बाराम काग की स्मृति में दोनों पुत्र द्वारा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय की प्रेरणा से पिपलौदा स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधाओ हेतु रोगी कल्याण समिति को 21 हजार रुपये का चेक ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. योगेन्द्र सिंह गामड़ को भेट किया। साथ ही श्री नवदुर्गा मंदिर निर्माण समिति पुण्याखेड़ी पर 1 लाख 11 हजार 111, चारभुजा मंदिर आम्बा पर 18 हजार 500, सरदार पटेल धर्मशाला आम्बा पर 5 पंखे हेतु 5100, भोलेनाथ मंदिर आम्बा पर 2100, महिसासूरी मंदिर आम्बा पर 2100, लक्ष्मीनारायण मंदिर दौलतपुरा पर 5100,कृष्ण गोपाल गौशाला बोदिना पर 5100,रामदेव मंदिर (तालाब) आम्बा पर 2100, गोपाल मंदिर पर 1100,श्री हनुमान मंदिर आम्बा पर 1100, मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण को 5100,वीर तेजाजी मंदिर आम्बा पर 2100 मिलाकर कुल 1 लाख 81 हजार 611 रुपये दान किये। इस अवसर पर पिपलौदा भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा,आम्बा के हरीश पाटिदार,राधेश्याम बैरागी,गुलाबचंद पटेल,डॉ दीपक शाह आदि उपस्थित थे,