Breaking News

पोलेटेक्निक कालेज का नवीन भवन बनाया जाएगा रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत कार्ययोजना बनाई जायेगी, तेजी से होगा जावरा का औद्योगिक विकास बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत कार्यो की निविदा आमंत्रित विधायक व कलेक्टर ने किया क्षेत्र का निरीक्षण, कलेक्टर ने विधायक के साथ किया विभिन्न कार्यो का निरीक्षण,

रतलाम,

23 जुलाई 2021,

पोलेटेक्निक कालेज को रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत नए सिरे से कार्ययोजना बनाई जाकर इंजीनियरिंग व पोलेटेक्निक कालेज भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। कालेज में रोजगारोन्मुखी नए कोर्स प्रारम्भ किया जाना चाहिए ताकि युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके। यह निर्णय गो.तो.पोलेटेक्निक महाविद्यालय जावरा की संचालक मंडल की बैठक में लिए गए। बैठक में विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, अनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापति उपस्थित रहे। बैठक के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य जी.बी.बामनकर ने महाविद्यालय के कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सन 1955 से स्थापित जिले के एकमात्र पोलेटेक्निक महाविद्यालय में चार ब्रांच संचालित हो रही है। बैठक में महाविद्यालय के मरम्मत व जीर्णोद्धार किये जाने पर कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए जिसके तहत नगर पालिका परिषद् के माध्यम से कार्ययोजना बनाई जाकर कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा। उसके पश्चात कालेज भवन के साथ इंजीनियरिंग महाविद्यालय का भी नवीन भवन निर्मित किया जाकर अन्य क्षेत्र को शेक्षणिक व अन्य प्रयोजन के उपयोग में लिया जाएगा।l विधायक डॉ. पाण्डेय ने कहा जावरा नगर के विकास में बेहतर भविष्य की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्ययोजना को शासन से स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में वे शीघ्र मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोहान व तकनिकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से चर्चा करेगे। बैठक में बदलते समय के चलते पोलेटेक्निक कालेज में नवीन तकनीकी कोर्स भी शुरू करने का प्रस्ताव किया गया ताकि युवाओं को विभिन्न रोजगार अवसरों का लाभ मिल सके। संचालक मंडल की बैठक में महाविद्यालय के लेब टेक्नीशियन अवधेश बोरासी की कोरोना काल में मृत्यु उपरान्त उनकी पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने, महाविद्यालय भवन की छत मरम्मत करने, व्याख्याताओ व अन्य कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने, संस्था में विभिन्न उपकरणों, फर्नीचर क्रय करने जैसे विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में प्रभारी तहसीलदार आनंद जायसवाल, राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण व अनुसन्धान संस्थान के संचालक डॉ. अजय सराठे, राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविध्यालय के प्रतिनिधि डॉ. आर.सी. गुप्ता, व्याख्याता इंदलसिंह ,जे.के. निधार, श्रीमती श्वेता बम्बोरिया सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे l

रतलाम,

23 जुलाई 2021,

जावरा नगर के औद्योगिक विकास को पंख लगाने में मील का पत्थर सिद्ध हो रहे बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र ने अब अपना आकार लेना शुरू कर दिया है। क्षेत्र में आधारभूत विकास कार्यो के लिए 38 करोड़ रु की निविदा भी आमंत्रित हो गई है। कलेक्टर रतलाम कुमार पुरुषोत्तम ने विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय के साथ प्रस्तावित ओद्योगिक क्षेत्र शुगर मिल परिसर का निरिक्षण किया। उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. पाण्डेय द्वारा लम्बे समय से जावरा शुगर मिल में बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किया जा रहे है जिसके फलस्वरूप प्रदेश शासन ने बीते समय शुगर मिल परिसर में बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की। म.प्र.ओद्योगिक विकास निगम द्वारा इस क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। क्षेत्र में निवेशको को विभिन्न प्रकार की सुविधाए प्रदान की जायेगी। निगम ने इस संबंध में निविदा भी आमंत्रित कर दी है l 38 करोड़ रु की जारी इस निविदा में बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत विकास कार्य किये जायेगे जिसमे मुख्य रूप से सी.सी. सडक, पुलिया, स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज, जल वितरण के लिए पाईप लाईन, पेयजल हेतु उच्च दाब की टंकी निर्माण, स्ट्रीट लाईट,33 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर व ग्रिड सहित विभिन्न कार्य सम्मिलित किये गये है। यह कार्य लगभग एक डेढ़ माह में प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।
ज्ञातव्य है कि जावरा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों के उत्साह को देखते हुए निवेशको से आन लाईन आवेदन मंगाए जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है जिससे शीघ्र निवेशको को भूमि आवंटन किया जा सकेगा जिससे निवेशक अपनी ईकाईयो का निर्माण भी शुरू कर सकेगे। औद्योगिक क्षेत्र जावरा शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करेगा। इस क्षेत्र में लगभग 200 ईकाईयो के स्थापित होने के साथ 300 से 400 करोड़ का निवेश होने की सम्भावना है जिससे लगभग 3 हजार से अधिक लोगो को रोजार मिलने की सम्भावना है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय के साथ इस ओद्योगिक क्षेत्र का निरिक्षण किया। कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने मिल परिसर का सीमांकन करने, आधारभूत कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व सम्पति व मशीनों का आकलन करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति, उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे l.

रतलाम,

23 जुलाई 2021,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय के साथ जावरा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं व प्रमुख कार्यो का निरिक्षण कर प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर पुरुषोत्तम ने विधायक डॉ. पाण्डेय के साथ हेरिटेज भवन महात्मा गांधी उत्कृष्ट विद्यालय का निरिक्षण किया। इस विद्यालय को पुराताविक महत्व के चलते जीर्णोद्धार किया जा रहा है। विद्यालय को सी.एम. राईजिंग स्कूल में भी चयन किया गया। कलेक्टर ने विद्यालय की पुरानी बनावट की प्रशंसा की। विधायक व कलेक्टर ने निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के स्थल का निरिक्षण किया। यहा ब्रिज के एक और ऊँचाई को बढाने की कार्ययोजना पर चर्चा की। बाद में प्रीमियर आईल मिल परिसर का भी निरिक्षण किया। यहाँ कुछ समय पूर्व अनुविभागीय अधिकारी जावरा ने विभिन्न हिस्सों को शासकीय दर्ज किये जाने के आदेश किये जिसकी भी चर्चा की गई। कलेक्टर व विधायक ने सिविल हास्पिटल का निरिक्षण किया। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए बनाए गये बच्चो के वार्ड का भी निरिक्षण किया। यहाँ एक और स्थापित हो रहे आक्सीजन प्लांट के कार्य को भी देखा। सिविल हास्पिटल में नवीन आधुनिक पैथालाजी लेब, डिजिटल एक्सरे मशीन व प्रस्तावित सीटी स्केन मशीन स्थल का भी अवलोकन किया। चिकित्सालय परिसर में आकर्षक चित्रकारी से कलेक्टर ने आकर्षित होकर प्रशंसा करते हुए कहा कि जावरा का माडल सभी जगह लागू किया जाना चाहिए। परिसर में निर्मित हो रहे महिला चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य का भी निरिक्षण कर समय सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। श्री पुरुषोत्तम व डॉ. पाण्डेय ने माडल स्कूल के निर्माणाधीन स्टाफ क्वार्टर व स्वीमिंग पूल का कार्य भी देखा। प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …