Breaking News

प्रतिबंधात्मक आदेश का सभी पालन सुनिश्चित करें, अब तक हुए दो चरणों में जिले में 141805 का वैक्सीनेशन हुआ, रजिस्ट्री की गाइडलाईन 30 जून तक यथावत : मुख्यमंत्री श्री चौहान, अभी तक एक लाख 33 हजार 90 कोरोना मरीजों को मिली मेडिकल किट,सभी निजी कोविड हास्पिटल की बैठक में की गई ऑक्सीजन मांग की समीक्षा, मेडिकल कॉलेज से शुक्रवार को 36 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए,

रतलाम,

30 अप्रैल 2021,

रतलाम जिला प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों से प्रतिबंधात्मक आदेश का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए गए आवश्यक निर्देश के अनुसार- समस्त मेडिकल एवं आयुर्वेदिक दुकानें प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक खुली रहेगी। शासकीय चिकित्सालय एवं निजी अस्पतालों के सौ मीटर (निकट) की परिधि की मेडिकल दुकानें 24 घंटे खुली रखने की अनुमति रहेगी। सब्जी एवं फल फेरीवाले विक्रेताओं को घर-घर जाकर चलित रूप से विक्रय करने की अनुमति प्रातः 8:00 बजे से दोपहर एक बजे तक ही रहेगी। किराना दुकाने खोली जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। केवल होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। औद्योगिक इकाइयां खुली रहेंगी किन्तु इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों ,श्रमिकों आदि को संबंधित एसडीएम कार्यालय से पास प्राप्त करने होंगे। यह व्यवस्था एक मई से लागू होगी। उद्योग संचालक द्वारा कार्यरत श्रमिकों को मास्क पहनना,सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करना,साथ ही हाथ धोने की समुचित व्यवस्था की जाना अनिवार्य होगा। किसी उद्योग में कार्यरत श्रमिक कोविड संक्रमित पाए जाने पर उद्योग संचालन बंद कर दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन गतिविधियां शासकीय कार्य को छोड़कर अन्य निजी कार्य हेतु कार्यरत श्रमिकों को परिसर मे ही रहकर कार्य करने की अनुमति रहेगी। ठेकेदार अपने स्थाई कर्मचारी लेकर निर्माण कार्य शर्तों के अधीन कर सकेंगे। रबी उपार्जन हेतु संचालित केंद्रों पर जिन किसानों को प्रेषित मैसेज में उल्लेखित दिनांक से अधिकतम 7 दिवस की अवधि में कृषक की उपज की पूर्ण तोल कराने एवं बिल जारी करने हेतु आने जाने की अनुमति रहेगी। उपार्जन केंद्रों पर लगे सभी कर्मचारी आईडी कार्ड लेकर आएंगे। जिले के शहरी क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को कृषि कार्य करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति रहेगी। इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर आदि को केवल होम डिलीवरी कार्य जैसे रिपेयर एवं सर्विस करने की प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक छूट प्रदान की गई है।उक्त कार्य हेतु संबंधित को एसडीएम कार्यालय से पास प्राप्त करने होंगे तथा उन्हें कोविड की जांच करवाकर आरटीसीपीआर रिपोर्ट अपने साथ रखना अनिवार्य होगा। जिले में संचालित की जाने वाली सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें निर्धारित समयानुसार प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक सामग्री वितरण हेतु खुली रहेगी । जल सप्लाय हेतु आरओ वाटर की होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। सप्लाई में लगे कर्मचारियों का आरटीपीसीआर रिपोर्ट अपने साथ में रखना अनिवार्य होगा। जिले के भीतर आवागमन हेतु आटो रिक्शा,मैजिक में वाहन चालक के अतिरिक्त अधिकतम दो सवारी की अनुमति रहेगी। कोरोना कर्फ्यू की अवधि के दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्ति ,नागरिक को सड़कों पर चैकिंग के दौरान मिलने पर पुलिस, नगर निगम,नगरीय निकाय एवं स्वास्थ्य विभाग आदि दल द्वारा रेण्डम कोविड सेम्पल लिया जाएगा। संबंधित को सेम्पल देना अनिवार्य होगा। विवाह समारोह में वर-वधु पक्ष के अधिकतम 10-10 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी। विवाह समारोह में प्रोसेशन व डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। विवाह समारोह हेतु संबंधित थाने में तीन दिवस पहले आवेदन देना अनिवार्य होगा। अंतिम संस्कार (शवयात्रा) के दौरान अधिकतम 10 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी। उठावना कार्यक्रम के दौरान (चलित उठावना) अधिकतम 10 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी। दशाकर्म एवं पगड़ी कार्यक्रम पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। केवल आपातकालीन उद्देश्यों से चिकित्सा आपात स्थिति को छोड़कर दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति और चार पहिया वाहन पर वाहन चालक के अतिरिक्त दो व्यक्ति की अनुमति रहेगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना एवं अन्य निर्माणाधीन कार्य करने की अनुमति रहेगी। समस्त होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल एवं समस्त शराब की दुकानें बार भांग एवं भांग घोटा की दुकान पूर्णता बंद रहेंगे। कालिका माता मंदिर एवं त्रिवेणी पर निराश्रित को प्रतिदिन किया जाने वाला भोजन वितरण प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। न्यूजपेपर वितरण हेतु प्रातः 6 बजे से प्रातः 9 बजे तक अनुमति रहेगी।

रतलाम,

30 अप्रैल 2021,

रतलाम कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत रतलाम जिले में कुल 141805 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। 16 जनवरी से 29 अप्रैल तक की अवधि में वैक्सीनेशन के लिए चलाए गए दो चरणों में हुए कुल वैक्सीनेशन के तहत 121881 को पहला डोज तथा 19924 को दूसरा डोस दिया गया । स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार इस दौरान जिले के आलोट विकासखंड में 16796 का वैक्सीनेशन हुआ , जिनमें 14713 को पहला डोज तथा 2083 को दूसरा डोस दिया गया। बाजना विकासखंड में 6380 का वैक्सीनेशन हुआ, जिसमें 5507 को पहला डोज तथा 873 को दूसरा डोस दिया गया। जावरा विकासखंड में 20346 का वैक्सीनेशन हुआ, जिसमें 17700 को पहला डोज तथा 2646 को दूसरा डोस दिया गया। पिपलोदा विकासखंड में 10678 का वैक्सीनेशन हुआ, जिसमें 9584 को पहला डोज तथा 1094 को दूसरा डोस दिया गया। सैलाना विकासखंड में 7205 का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें 6132 को पहला डोज तथा 1073 को दूसरा डोस दिया गया । रतलाम ग्रामीण में 14567 का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें 13459 इनको पहला डोज तथा 1108 को दूसरा डोस दिया गया । रतलाम शहर में 65833 का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें 54786 को पहला डोज तथा 11047 को दूसरा डोस दिया गया । इस अवधि में जिले के हेल्थ केयर वर्कर में 7398 को पहला डोज तथा 5060 को दूसरा डोस दिया गया । इसी प्रकार 8126 एफएलडब्ल्यू को पहला डोज तथा 4850 को दूसरा डोस दिया गया।  45 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु वर्ग में पहला डोज 58074 को तथा दूसरा डोस 1640 को दिया गया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 48283 को पहला डोज तथा 8374 को दूसरा डोस दिया गया। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 26 फरवरी 2021 तक जिले के 15823 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ था। एक मार्च से 29 अप्रैल तक की अवधि में 125982 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

रतलाम,

30 अप्रैल 2021,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में संपत्ति की खरीदी-बिक्री के लिए प्रति वर्ष एक अप्रैल से नई गाइडलाईन जारी की जाती है। परंतु कोरोना संक्रमण को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए गाइडलाईन में 30 जून तक कोई परिवर्तन न करते हुए इसे पूर्ववत रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता के नाम जारी अपने सन्देश में कहा कि आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए संपत्ति की पंजीयन दर में कोई वृद्धि नहीं की गई है। गाइडलाईन अनुसार महिलाओं के नाम से पंजीयन शुल्क में 2 प्रतिशत की छूट भी पूर्ववत जारी रहेगी। सामान्य पंजीयन की दर 3 प्रतिशत है जबकि महिला आवेदकों के लिए यह दर 1 प्रतिशत रखी गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उप पंजीयक कार्यालय चरणबद्ध तरीके से खोले जायें।, जिससे आम जनता पंजीयन भी करा सके और अर्थ-व्यवस्था भी प्रभावित न हो !

रतलाम,

30 अप्रैल 2021,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण अनवरत जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख 33 हजार 90 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं। मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से 29 अप्रैल के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 33  हजार 90 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705, 28 अप्रैल को 11 हजार 141 और 29 अप्रैल को 9 हजार 347 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।

रतलाम,

30 अप्रैल 2021,

रतलाम जिला प्रशासन द्वारा गत दिवस सभी निजी कोविड हॉस्पिटल की बैठक बुला कर उनकी ऑक्सीजन माँग की समीक्षा की गयी। अस्पताल द्वारा स्वयं बताए अनुसार प्रति व्यक्ति पर लगने वाली ऑक्सीजन के आधार पर प्रत्येक हॉस्पिटल की ऑक्सीजन माँग को नियत किया गया है। निर्धारित की गयी बेड क्षमता के अनुसार सभी अस्पतालों को ख़ाली बेड पर मरीज़ों की भर्ती करने सम्बंधी कोई रोक नहीं लगायी गयी । निजी अस्पताल को उनकी वास्तविक आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार की जा रही है , तथा आगे भी आपूर्ति जारी रहेगी।

रतलाम,

30 अप्रैल 2021,

रतलाम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ होकर शुक्रवार को 36 व्यक्ति अपने घर लौटे । डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कॉविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 53 नए मरीज भर्ती हुए। शुक्रवार की स्थिति में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550 , आईसीयू बेड 56 सभी फुल है , एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं।  ऑक्सीजन बेड 120 सभी फुल हैं।  नॉन ऑक्सीजन बैड 202 में से 119 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 467 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 295  पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं।कुल पॉजिटिव डैथ 10 (05 रतलाम, 01 झाबुआ, 01आलीराजपुर,01 उज्जैन,01 बालाघाट, 01 नीमच), हॉस्पिटल में रिक्त बेड 83 है।  उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …