Breaking News

प्रेक्षक प्रातः 9:00 से 10:00 तक आमजन से मुलाकात हेतु उपलब्ध रहेंगे, पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत ईवीएम रेंडमाइजेशन किया गया, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आरंभ, हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं संबंधी समूह बैठक़ आयोजित की गई, जावरा नगर को तलवाड़ा डेम से जोड़ा जाएगा,

रतलाम,

21/Dec/2021,

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अजय कुमार शर्मा आईएएस सेवानिवृत्त रतलाम आकर इप्का गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 2 में निवासरत है। उनका मोबाइल नंबर 94251 68667 है। निर्वाचन के संबंध में प्रेक्षक प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक आमजन से मुलाकात हेतु उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक के लिए लाइजनिंग अधिकारी महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास निगम प्राधिकरण रतलाम आर.एस. तोमर 94251 36294 तथा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी रतलाम आर.के. सिंह 94072 99643 नियुक्त किए गए हैं,

रतलाम,

21/Dec/2021,

त्रिस्तरीय पंचायत राज आम निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत जिले के आलोट विकासखंड के लिए ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अजय कुमार शर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े आदि उपस्थित थे,

रतलाम,

21/Dec/2021,

रतलाम त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिला पंचायत रतलाम सदस्य पदों के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति निम्नानुसार है जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 के लिए 5 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 के लिए 9 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 के लिए 9 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 के लिए 4 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 के लिए 10 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए,

रतलाम,

21/Dec/2021,

त्रिस्तरीय पंचायत राज्य आम निर्वाचन 2021 के तहत जिले में जिला पंचायत जनपद पंचायत सरपंच पंच पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार से आरंभ हुई,

रतलाम,

21/Dec/2021,

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी अन्तर्गत हाई रिस्क महिलाओं संबंधी कार्य योजना संबंधी स्वास्थ विभाग व आईसीडीएस विभाग कि सयुक्त  बैठक का आयोजन किया गया। बैठक रजनीश सिन्हा जिला महिला बाल विकास अधिकारी, सुश्री अंकिता पंडिया, आईसीडीएस सहायक संचालक, डॉ. आशीष पुरोहित, संभागीय न्यूट्रिशन अधिकारी डॉ. पीयूष मांगरिया, मेडिकल ऑफिसर रावटी द्वारा आयोजित की गई बैठक में हाई रिस्क गर्भवती माता संबंधी लगाए जाने वाले शिविर की रणनिती पर चर्चा की गई। आगनवाडी केंद्र हरथल पर हाई रिस्क महिला, ग्रामीणों, आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ता की समूह बैठक का आयोजन कर हाई रिस्क बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा गर्भवती महिलाओं को प्रसव में क्या-क्या सावधानी रखी जाए की जानकारी दी गई। बैठक में कहा गया कि हाई रिस्क गर्भवती से आंगनवाड़ी व आशा सतत संपर्क बनाए रखें, सभी का संस्थागत प्रसव कराएं बैठक में मातृत्व वंदना योजना की जानकारी दी गई। महिलाओ में एनिमिया कैसे कम किया जाए पर चर्चा की गई। वन्या प्लस नमक की जानकारी दी गई। एनीमिया मुक्त भारत अन्तर्गत शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सुपरवाइजर व आईसीडीएस विभाग सुपर वाईजर, सी.एच.ओ. एएनएम, आगनवाडी कार्यकर्ता, आशा उपस्थित रही,

रतलाम,

21/Dec/2021,

 समूह जल प्रदाय योजना के तहत जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जावरा नगर को भी तलवाड़ा बैराज से जोड़ा गया है। विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 53 करोड़ की लागत से 61 योजनाएं स्वीकृत की है जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के प्रश्न पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उक्ताशय की जानकारी दी है। चौहान ने बताया कि समूह जल प्रदाय योजना के तहत जावरा विधानसभा क्षेत्र को प्रस्तावित तलावड़ा डेम से जोड़ा गया है। जावरा नगर को भी इसमे सम्मिलित किया गया है। बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र के लिए जल आपूर्ति हेतु उद्योग विभाग द्वारा पृथक से कार्ययोजना बनाई जाएगी। जावरा विधानसभा क्षेत्र में जावरा व पिपलोदा विकासखण्ड के 61 स्थानों में जल जीवन मिशन के तहत एकल रेट्रोफिटिंग व नवीन जल योजनाएं स्वीकृत की गई है। लगभग 53 करोड़ 54 लाख रु की लागत से स्वीकृत इन योजनाओं में से अधिकांश योजनाओं के कार्य प्रारंभ हो गए है जिनमे जावरा विकासखण्ड के 28 ग्राम सम्मिलित है जिसमे कामलिया, नयानगर, नेतावली, रीछाचांदा, माँगरोला, रोजाना, मोयाखेड़ा, अरनिया पीथा, इस्लामनगर, ढोढर, असावती, रसूलपुर, इस्माईल पुरा, मुंडलाराम, गोंदीशंकर, गोंदी  धर्मसी, लालाखेड़ा, बामनखेड़ी, रिंगनोद, पिपल्याजोधा, बहादुरपुर जागीर, रोला, कुम्हारी, गोठड़ा, बनवाड़ा, नन्दावता, ताराखेड़ी, सरसौदा ग्राम है जबकि पिपलोदा विकासखण्ड। अंतर्गत 33 ग्राम सम्मिलित है जिसमे आजमपुर डोडिया, शककरखेड़ी, कलालिया, भाटखेड़ी, बोरखेड़ा, धामेडी, हतनारा, नोलखा, पिण्डवासा, तालिदाना, नांदलेटा, सुजापुर, सुखेड़ा, रिछादेवड़ा, कमलाखेड़ा, चिपिया, बरगढ़, अरनिया गुजर, रणायरा , पिंगराला, पंचेवा, नवेली, गुडरखेड़ा, मामटखेड़ा, कन्सेर, बिलन्दपुर, कुशलगढ़, बडायला चौरासी, माननखेड़ा, झाँझाखेड़ी, हल्दूनी लसूड़िया नाथी व रामगढ़ है।

सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए डॉ. पांडेय

भारतीय संसदीय संस्थान द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय सम्मिलित हुए। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोविड काल व  कोविड काल के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में किये गए कार्यो व लोगो को जागरूक बनाने के लिए किए प्रयास पर चर्चा हुईं। बैठक में आईपैड व डब्लूएच के संयुक्त प्रयास से किये कार्यो की पुस्तिका का भी विमोचन किया गया,

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this रतलाम 20/Dec/2024 खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा …