रतलाम,
20 दिसम्बर 2021,
त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन 2021 के तहत रतलाम जिले के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सेवानिवृत आईएएस अजय कुमार शर्मा रतलाम आ गए हैं और वे इप्का गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 201 में निवासरत हैं। प्रेक्षक श्री शर्मा का मोबाइल नंबर 94251 68667 है। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन के संबंध में प्रेक्षक से संपर्क कर सकता है।
रतलाम,
20 दिसम्बर 2021,
त्रिस्तरीय पंचायत राज आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत रतलाम जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक अजय कुमार शर्मा आईएएस सेवानिवृत्त 94251 68667 के लिए जिले में दो लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। प्रेक्षक के लिए महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास निगम प्राधिकरण रतलाम श्री आर.एस. तोमर 94251 36294 तथा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी रतलाम श्री आर.के. सिंह 94072 99643 लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।
रतलाम,
20 दिसम्बर 2021,
रतलाम जिले में जनगणना 2021 के कार्यों गतिविधियों के विचारों एवं सफल संचालन तथा प्रशिक्षण के दृष्टिगत कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने जिला जनगणना समन्वय समिति का गठन किया है। गठित समिति के अध्यक्ष कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम होंगे। इसके संयोजक जिला जनगणना अधिकारी एवं अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य रहेंगे। समिति के सदस्यों में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, आयुक्त एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी नगर निगम सोमनाथ झारिया, जिले के सभी एसडीएम, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला जनसंपर्क अधिकारी रहेंगे। समिति में मास्टर ट्रेनर्स प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मण परवाल तथा प्राध्यापक डॉ. विनोद शर्मा भी सदस्य रूप में रहेंगे।
रतलाम,
20 दिसम्बर 2021,
रतलाम के समीप इको टूरिज्म पार्क धोलावाड़ की वादियों में इन सर्दियों लुत्फ उठाने रतलामी पर्यटक पहुंच रहे हैं। धोलावाड़ में बोटिंग के साथ ही अन्य गतिविधियों की व्यवस्था भी की गई है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर पहली बार धोलावाड़ में वैली क्रॉसिंग की व्यवस्था की गई है जिसका पर्यटकों द्वारा लुत्फ उठाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य गतिविधियां भी की जा रही हैं। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक ने बताया कि धोलावाड़ इको टूरिज्म पार्क में वर्तमान में एक मोटर बोट उपलब्ध है। साथ ही एक वाटर स्कूटर भी संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा जोरबिंग बाल, बनाना राइड, तीरंदाजी, मंकी क्रॉल तथा साइकलिंग की गतिविधि भी संचालित की जा रही है। आने वाले दिनों में धोलावाड़ की पर्यटन गतिविधियों में और इजाफा होगा।