सीहोर,
03/Jun/2021,
राजा राजपुत ब्यरो रिपोर्ट ,
भाजपा नेता अरोरा पहुंचे गरीब बस्तियों में,समस्याओं को सुन अधिकारियों को दिए हल करने के निर्देश प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने वार्ड क्रमांक 1,2 और 3 में सघन दौरा करते हुए नागरिकों से उनकी कुशलछेम जानी और जिन लोगों को राशन की पात्रता पर्ची नही मिल रही है उनको अतिशीघ्र पात्रता पर्ची प्रदान कराये जाने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही 1335 आवास में जिन लोगों को अभी आवास नही मिले है। उनमें से कई लोगों ने शिकायत की है कि हम लोगों से कुछ लोग आकर पैसे की मांग कर रहे हैं कि यदि आपने 10 हजार रुपये नही दिये तो 1335 की लिस्ट में से आपके नाम काट दिये जायेगें। अरोरा ने ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी को भी एक रुपया भी नही दें। मैं 30 वर्षों से आपके बीच रहकर काम कर रहा हूं। 90 प्रतिशत झुग्गी झोपड़ी मेरे समय में ही निर्माण करवाई गई है। जिनका नाम भी आवास में काटा गया। कई वर्षों से निवासरत इन झुग्गी झोपड़ी धारियों के नाम काटने वालों छोड़ा नही जाएगा। उसके विरुद्ध कार्यवाही कराई जावेगी। मैं स्वयं बहुत दिनों से वार्डों में घुमकर आपकी समस्याऐं देख रहा हूं। आगे भी देखता रहुंगा और आप लोगों को माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक जनहितेशी योजनाओं का लाभ मिलेगा एवं सभी हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिलेगा। अरोरा ने सभी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब अनलोकडाउन की प्रक्रिया प्रांरभ हो गई है। आप सभी मास्क अवश्य लगायें और सौशल डिस्टेेंसिंग का पालन करें। साथ ही 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं से भी अपील की है कि वह कोविड-19 वेक्सिन हेतु अपना पंजीयन करायें एवं अपनी-अपनी बारी आने पर वेक्सिन अवश्य लगवायें। अफवाओं पर ध्यान ना दें और कोरोना से बचाव हेतु वेक्सिन अवश्य लगवायें,