Breaking News

मंदसौर के गांव बिलांत्री मे रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ,

मंदसौर,

मोहन नाथ की रिपोर्ट,

29/12/2020.

टीम रक्त सेवा हिंदुस्तान जिला मंदसौर के तत्वाधान में टीम रक्त सेवा हिंदुस्तान जिला उज्जेन विजय चौहान निवासी उन्हेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बिलांत्री में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 26 यूनिट रक्तदान हुआ
सर्वप्रथम भारत माता की आरती की ओर पहले रक्त विर नाहर सिंह पंवार व दिनेश बोराना ग्राम पंचायत बिलांत्री के सहायक सचिव दोनो ने शिविर का शुभारंभ किया, शिविर मे उपस्थित अम्बाराम पाटीदार, विनोद मालवीय, परासराम सूर्यवंशी, बाबूनाथ, बहुत बहुत धन्यवाद,
टीम रक्त सेवा हिंदुस्तान आप सभी रक्त विरो का आभार व्यक्त करती है

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …