रतलाम,
17/Jun/2021,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 21 जून- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। अभियान के अंतर्गत 18+ आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना का वैक्सीन नि:शुल्क लगाया जाएगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीन कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा चक्र है। अत: न केवल वैक्सीन लगवाकर स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। आप सभी के सक्रिय सहयोग से जिस प्रकार हमने प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित किया है, वैसे ही हम तीसरी लहर का प्रभाव मध्यप्रदेश पर नहीं पड़ने देंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिला, ब्लॉक, वार्ड और ग्राम क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को संबोधित कर रहे थे। वी.सी. में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और सभी संबंधित उपस्थित थे। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े तथा गोविन्द काकानी भी उपस्थित थे,
रतलाम,
17/Jun/2021,
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंग्लैण्ड सहित विश्व के कई देशों में कोरोना फिर बढ़ रहा है। हमको लगातार सावधान रहना ही होगा। मास्क लगाना, परस्पर दूरी रखना, कहीं भी भीड़ नहीं करना आदि सभी सावधानियाँ बरतनी होंगी। सरकार कोरोना से लड़ने की सारी व्यवस्थाएँ कर रही हैं। अस्पतालों में बेड्स बढ़ाना, ऑक्सीजन, दवाओं का भंडारण, बच्चों के वार्ड/आई.सी.यू. वार्ड तैयार करना आदि काम किए जा रहे हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी कोविड अनुरूप व्यवहार करें और कोरोना गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाए,
रतलाम,
17/Jun/2021,
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी योग करें और 18+ के व्यक्ति, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया है, वैक्सीन लगवाएँ। इस दिन छोटे-छोटे समूहों में भी दूरी बनाकर योग किया जा सकता है। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह इस अभियान का संचालन करें,
रतलाम,
17/Jun/2021,
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बुजुर्गों को टीकाकरण केन्द्र तक लाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही, जो अधिक बुजुर्ग हैं, उनके घर जाकर वैक्सीन लगाने की भी व्यवस्था करें। यह ध्यान रखा जाए कि वैक्सीन का एक डोज़ भी बेकार न हो,
रतलाम,
17/Jun/2021,
वैक्सीनेशन महा-अभियान 21 जून 2021 को प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा।प्रदेश के 7000 टीकाकरण केन्द्रों पर एक साथ अभियान प्रारंभ किया जाएगा। प्रत्येक सेंटर पर एक-एक प्रमुख व्यक्ति वैक्सीनेशन मोटिवेटर अर्थात टीकाकरण प्रेरक के रूप में भेजा जाएगा। यह व्यक्ति समाज के जाने-माने व्यक्ति होंगे जैसे मंत्री, विधायक, अन्य जन-प्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, धर्मगुरू, समाजसेवी, कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, पत्रकार, विश्लेषक, पद्म पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, अधिकारी इत्यादि।जिन हस्तियों को वैक्सीन मोटिवेटर के रूप में आमंत्रित किया गया है, उनकी वैक्सीन लगवाने की अपील भी ज़ारी की जाएगी।आमंत्रित वैक्सीनेशन मोटिवेटर टीकाकरण केंद्र पर दीप प्रज्वलन करेंगे और टीका लगवाने वाले व्यक्तियों के माथे पर टीका लगाकर उनका स्वागत करेंगे।स्थानीय स्तर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं की टोलियाँ बनाकर लोगों के घरों में जाकर उन्हें वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वयं वैक्सीन लगवाने और अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाएगी। 21 तारीख के बाद यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा। जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा, वहाँ से वैक्सीनेशन सेंटर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। 1, 2 व 3 जुलाई को पुन: वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता यात्राएँ निकाली जाएंगी,
रतलाम,
17/Jun/2021,
रतलाम जिले में कोविड-टीकाकरण के महा अभियान का आगाज 21 जून से होगा। अभियान का प्रारंभ उत्सवी माहौल में किया जाएगा। टीकाकरण केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में टीकाकरण की शुरुआत होगी। अभियान के दौरान 1 सप्ताह में डेढ़ लाख टीके लगाए जाएंगे। 18 प्लस आयु वर्ग के लिए पर्याप्त मात्रा में टीको की व्यवस्था रहेगी। जिले में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार शाम बीसी लेकर जिले भर के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षी सिंह, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े उपस्थित थे ।कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में टीकाकरण अभियान का पूर्व से प्लान कर लें, शहरी क्षेत्रों में हर एक वार्ड में टीकाकरण केंद्र की सुविधा दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी एसडीएम कार्य योजना तैयार करेंगे। अभियान के दौरान 1 दिन पूर्व से ही नागरिकों ग्रामीणों को पता होगा कि उनके यहां पर कैंप लगने वाला है। अभियान 30 जून तक चलेगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रतलाम जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरपालिका के अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तार से निर्देशित किया।रतलाम जिले में डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रतलाम शहर में 60,000, जावरा मे 30,000, रतलाम ग्रामीण में 20000, आलोट तथा ताल में 20000 और सैलाना व बाजना में 20000 लोगों को टीके लगाए जाना है। जिले में टीकाकरण के लिए हर टीकाकरण केंद्र पर एक प्रेरक नामांकित किया जाएगा। टीकाकरण केंद्र पर प्रेरक के रूप में जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, वकील, खिलाड़ी, पद्मश्री सम्मान से सम्मानित व्यक्ति, लेखक, चिंतक साहित्यकार आदि नामांकित किए जाएंगे। केंद्र पर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन द्वारा किया जाएगा।कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने टीकाकरण कार्यक्रम को निर्वाचन कार्य की तर्ज पर अंजाम देने के निर्देश दिए। इस संदर्भ में सभी आवश्यक बैठकों का आयोजन प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 जून से पूर्व संपन्न कर लिए जाना है। टीकाकरण अभियान के दौरान वृद्धजनों का घर पहुंचकर टीकाकरण किया जाएगा जो केंद्र पर आने में असमर्थ रहेंगे। अभियान में जिला अधिकारी नोडल अधिकारी, जोनल अधिकारी, सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए हैं। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि वर्षा के मद्देनजर टीकाकरण स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाएं एवं संगठन सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र पर आगंतुकों के लिए चाय, बिस्किट आदि की व्यवस्था कर सकते हैं। टीकाकरण में सोशल मीडिया माध्यमों जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर टीकाकरण संबंधि संदेशों का प्रसार किया जाएगा। जो व्यक्ति टीका लगवा चुके हैं वह अन्य व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे। टीकाकरण के महा अभियान के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। टीकाकरण महा अभियान की शुरुआती दिन से ही कार्यक्रम की हर 1 घंटे में प्रगति संबंधी नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके ,
रतलाम,
17/Jun/2021,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दृष्टि से मध्यप्रदेश देश के 28 राज्यों में सबसे नीचे आ गया है। प्रदेश में कोरोना के 145 नए प्रकरण आए हैं और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.2% रह गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 98.5% हो गई है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब प्रदेश अनलॉक हो रहा है और आर्थिक गतिविधियाँ प्रारंभ हो गई हैं, अत: हर व्यक्ति को कोविड अनुकूल व्यवहार और कोरोना गाइड लाइन्स का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है। थोड़ी भी असावधानी भारी पड़ सकती है। शत-प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएँ, परस्पर दूरी रखें, कहीं भी भीड़ न लगाएँ। कोविड से सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएँ।मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना कीस्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे, 2984 एक्टिव प्रकरण प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 2984 रह गई है। पिछले 24 घंटों में 404 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है। प्रदेश के 51 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत से कम हो गई है। केवल भोपाल जिले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.1% है,
रतलाम,
17/Jun/2021,
अब प्रदेश के 6 जिलों में ही 5 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। भोपाल में 42, इंदौर में 34, जबलपुर में 9, विदिशा में 6, राजगढ़ में 5 और उज्जैन में 5 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं,
रतलाम,
17/Jun/2021,
प्रदेश के 22 जिले ऐसे हैं, जहाँ कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं आया है। आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिन्डोरी, गुना, होशंगाबाद, खंडवा, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, सतना, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया में कोरोना का कोई भी नया प्रकरण नहीं आया है,
रतलाम,
17/Jun/2021,
प्रदेश के भिंड और बुरहानपुर ज़िले पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो गए हैं। यहाँ कोरोना का न तो कोई नया प्रकरण आया है और न ही कोई एक्टिव प्रकरण है,
रतलाम,
17/Jun/2021,
प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में 1412 कोरोना के मरीज उपचारत हैं। इनमें से 660 आई.सी.यू. में, 560 ऑक्सीजन बेड्स और 192 सामान्य बेड्स पर हैं। होम आइसोलेशन में 1572 मरीज हैं,