रतलाम,
09 दिसम्बर 2021,
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के 11 दिसंबर को प्रस्तावित रतलाम भ्रमण को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा तैयारियों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी गुरुवार को बंजली हवाई पट्टी पहुंचे वहां निरीक्षण पश्चात मेडिकल कॉलेज पहुंच कर मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद अमृत गार्डन पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम अभिषेक गहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह, एसडीओ पीके राय आदि उपस्थित थे।