रतलाम,
02/Jun/2021,
रतलाम ग्रामीण के किसान भाइयों की प्याज एवं लहसुन बिक्री की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना द्वारा रतलाम के प्रभारी मंत्री माननीय जगदीश देवड़ा एवं रतलाम कलेक्टर से चर्चा की चर्चा के दौरान विधायक दिलीप कुमार मकवाना ने प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर को अवगत कराया कि किसानों की प्याज एवं लहसुन की फसल पूर्ण रूप से उन्हें प्राप्त हो चुकी है कई किसानों के पास भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं है तथा बारिश भी नजदीक आ रही है ऐसी स्थिति में किसानों की प्याज एवं लहसुन की फसल खराब होने की संभावना है किसान अपनी उपज को सही समय पर बेच सकें इसलिए कृषि मंडी प्रारंभ की जाना अनिवार्य है विधायक दिलीप मकवाना के इस कथन से सहमत होकर माननीय प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा एवं कलेक्टर जिला रतलाम ने मंडी सचिव रतलाम को निर्देश दिए कि सप्ताह में 3 दिन प्याज एवं 3 दिन लहसुन की फसल किसानों से ली जावे मंडी सचिव को यह भी निर्देश दिए कि जो कोई भी किसान अपनी फसल मंडी में बेचना चाहता है वह किसान निर्धारित मोबाइल पर अपना रजिस्ट्रेशन करावे तथा मंडी में फसल बेचने के संबंध में अपना पंजीयन भी करावे उसके पश्चात अपनी फसल कोरोना के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्थानीय रतलाम कृषि उपज मंडी में लाकर बेच सकते हैं । प्रशासन के निर्देभ के बाद इस संबंध में मंडी सचिव रतलाम द्वारा एक पत्र जारी किया गया जिसमें दिनांक 4 जून 2021 से कृषि उपज मंडी प्रारंभ होगी है जिसमें प्याज एवं लहसुन की नीलामी हेतु व्यवस्था का उल्लेख किया गया है जिसमें सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को प्याज की फसल तथा मंगलवार गुरुवार एवं शनिवार को लहसुन की फसल की नीलामी की जाएगी कृषक को एक दिवस पूर्व अपनी फसल का पंजीयन निर्धारित मोबाइल नंबर 89827 39812 तथा 93404 21949 पर प्रातः 11:00 से 01 बजे के मध्य कराने की व्यवस्था भी की गई है कृषि उपज लहसुन एवं प्याज के वाहनों का प्रवेश मंडी प्रांगण में प्रातः 7:00 बजे से 12:00 बजे तक निर्धारित रहेगा तथा नीलामी प्रातः 10:00 से 12:00 के बीच एवं दोपहर 2:00 से 5:00 के बीच होगी कृषक अपने साथ फोटो युक्त परिचय पत्र आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति साथ लावे विधायक रतलाम ग्रामीण द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त किसान से अपील की है कि वह प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर अपनी उपज को मंडी में नीलामी हेतु लावे।
रतलाम,
02/Jun/2021,
सीआईआई (कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री) द्वारा रतलाम जिले में किल कोरोना अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया गया है, सीआईआई के प्रतिनिधि द्वारा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को 5000 मेडिकल किट प्रदान किए गए हैं जो किल कोरोना सर्वेक्षण मै संलग्न सर्वेक्षण दलों द्वारा संदिग्ध मरीजों एवं उनके परिजनों को उपचार हेतु दिए जाएंगे,
रतलाम,
02/Jun/2021,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 जून को दोपहर 3 बजे प्रदेश के कोरोना वॉलेंटियर्स के साथ वर्चुअली संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कोरोना वॉलेंटियर्स से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं उनके अनुभवों को साझा भी करेंगे। साथ ही भविष्य में कोरोना नियंत्रण पर भावी रणनीति पर वॉलेंटियर्स तथा जन अभियान परिषद को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशानुसार गत 4 अप्रैल से “मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान” प्रारंभ किया गया था। इसमें जन-अभियान परिषद के जिला समन्वयक जिले के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस अभियान में अब तक एक लाख 19 हजार 940 से अधिक लोगों द्वारा निर्धारित 5 श्रेणियों की 15 उप श्रेणियों में पंजीयन कराया जा चुका है। इसमें से 61 हजार 210 वॉलेंटियर्स सक्रिय रूप से पूर्णत: नि:शुल्क सामाजिक सेवा एवं जन-जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। भविष्य में प्रदेश सुरक्षित रहे इसके लिये मुख्यमंत्री चौहान की मंशानुरूप वॉलेंटियर अब वेक्सीनेशन कार्य के लिये लोगों को प्रेरित करें, किल कोरोना अभियान के तहत शहर और ग्राम का सर्वे करें तथा अनलॉक की प्रक्रिया में समाज को अनुशासन बनाए रखने के लिये जन-जागरूकता का कार्य भी करते रहें, जिससे पुन: कोरोना संक्रमण प्रदेश में न फैले
रतलाम,
02/Jun/2021,
दिनांक 03 जून 2021,गुरुवार को दोपहर 03:00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, ‘मैं कोरोना वालंटियर’ अभियान अंतर्गत कोरोना नियंत्रण में समाज का योगदान तथा भविष्य की रणनीति के संबंध में कोरोना वालंटियर्स एवं म.प्र. जन अभियान परिषद् को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को दूरदर्शन और सभी क्षेत्रीय टीवी चैनलों पर, वेबकास्ट् लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर देखा व सुना जा सकता है जिनके एड्रेस इस प्रकार हैं –
https://webcast.gov.in/mp/cmevents
www.twitter.com/ChouhanShivraj
www.facebook.com/ChouhanShivraj
www.youtube.com/ChouhanShivraj
www.twitter.com/OfficeOfSSC
www.facebook.com/OfficeOfSSC
वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents
रतलाम,
02/Jun/2021,
रतलाम शहर में गुरुवार 3 जून से बाजार में दुकानें खुलने का लेफ्ट राइट सिस्टम लागू होगा गुरुवार को राइट साइड की दुकानें खोली जाने की अनुमति रहेगी शुक्रवार को लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेगी शनिवार रविवार दुकाने संचालित करने की अनुमति नहीं है कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे आने के कारण अब 50% दुकानें खुल सकेंगी लेकिन चाय पोहा एवं स्ट्रीट फूड की दुकान खोलने की अनुमति नहीं है रेस्टोरेंट्स से भी भोजन लेकर घर जाना होगा रेस्टोरेंट में बैठकर नहीं खा सकते हैं इसकेे अलावा 6 व्यक्तियों से अधिक पाए जाने पर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी जाएगी दुकाने शाम 5:00 बजे तक खुली रह सकेंगी इस संबंध में विस्तृत आदेश देर रात्रि तक जारी कर दिया जाएगा