रतलाम ग्राम चिकलिया का 17 वर्षीय विनायक ने 3 री राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स दौड़ में गोवा में जीता गोल्ड मेडल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता नेपाल के लिये हुआ चयन,

रतलाम,

21/July/2021,

चिकलिया रतलाम अंडर – 17 विनायक पिता मुकेश जाट ने गोवा में मडगांव में दिनांक 17 जुलाई से 19 जुलाई नेशनल युथ स्पोटर्स एंड एजुकेशन फेडरेशन इंडिया चैंपियनशिप राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए, हरियाणा, पंजाब, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों से आये प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल हांसिल किया कोच मनीष द्विवेदी ने बताया कि विनायक जाट ने 200 मीटर की रनिंग पूरी करने के लिये गांव में ही न्यूनतम संसाधनों में तैयारी पूरी की और गोवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता, विनायक प्रदर्शन कर गांव चिकलिया जिला रतलाम मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। व कोच मनीष द्विवेदी ने बताया कि विनायक पिता मुकेश जाट अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित हुए हैं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा नेपाल में होगी। विनायक जाट नेपाल में अब अपना परचम लहराएंगे व भारत देश का नाम रोशन करेंगे,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …