Breaking News

रतलाम- ठंड से श्वानों के बच्चों को बचाव हेतु सृष्टि समाज सेवा समिति एवं गठित तेजस्वी दल द्वारा अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी अनिल झालानी के मार्गदर्शन सहयोग एवं दिव्या श्रीवास्तव, अर्पित उपाध्याय, महेंद्र बारूपाल के नेतृत्व में दोस्ती एवं सुरक्षा कवच अभियान शुरु किया गया।

तेजस्वी दल का श्वानों से दोस्ती एवं सुरक्षा कवच अभियान,

रतलाम,

रतलाम- ठंड से श्वानों के बच्चों को बचाव हेतु सृष्टि समाज सेवा समिति एवं गठित तेजस्वी दल द्वारा अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी अनिल झालानी के मार्गदर्शन सहयोग एवं दिव्या श्रीवास्तव, अर्पित उपाध्याय, महेंद्र बारूपाल के नेतृत्व में दोस्ती एवं सुरक्षा कवच अभियान शुरु किया गया। अनिल झालानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्ट्रीट डॉग्स के प्रति लोगों को अपने विचारों में परिवर्तन लाना जरूरी है हम उन्हें अडॉप्टेड नही कर सकते लेकिन जहाँ भी इस प्रकार के श्वान ओर उनके बच्चे रहते हैं शीत ऋतु को देखते हुए वहाँ उनके लिए जो भी गर्म कपङे, बारदान,पुट्ठों लकड़ियों से बने घरों ओर उनके खान पान की सुविधाएं उन्ही के रहने के स्थानों पर उपलब्ध करवा पुण्य के भागीदार बन सकते हैं हमे इतना ही करना है 10 से 15 घरों के बीच में केवल 2 श्वानों के पालने की जिम्मेदारी अगर ली जाए तो उनके जीवन के लिए एक बेहतर प्रयास साबित हो सकता है ऐसा करने से वह हमारे परिवार का सदस्य बन जायेगा हमारी एवं घर की सुरक्षा अनजान लोगों से करने में भी पीछे नही हटेंगे, इस कार्य को तेजस्वी दल के युवाओं ने शुरू किया है जो सराहनीय है। संस्था अध्यक्ष सतीश टाक ने बताया की श्वान ओर उनके बच्चों के रहने के 50 से अधिक स्थानों कस्तूरबा नगर, मुखर्जी नगर, डोंगरे नगर, शक्ति नगर, नया गांव, शुभलाभ कॉलोनी, सहित अन्य जगहों पर बारदान से बने गद्दों जैसे ही रखा वैसे ही श्वानों ने भी अपना समझ अपनाया। समिति सदस्यों ने निवेदन करते हुए कहा कि श्वान(कुत्ते) हमारे घर या आसपास कहीं भी आकर बैठ जाते है तो इनके साथ दुर्व्यवहार,मारपीट, भगाने से बेहतर है इनके लिए जितना हो सके प्रेम करें ये भी प्रेम की परिभाषा समझते हैं बिना किसी कारण परेशान नही करते हैं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा हमारे अभियान से जुड़ने के लिए 9009470706 पर सम्पर्क कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान सृष्टि समाज सेवा समिति के कोषाध्यक्ष शुभम सिखवाल, अरुण राव कामले,हर्षित सोनी तेजस्वी दल सचिव पल्लवी टाक, उपाध्यक्ष काजल टाक, कोमोलिका रावल, प्रिया पाटिल, दीपिका कामले,ज्योति पड़ियार सहीत आदि सदस्य उपस्थित थे

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …