Breaking News

लालटेन युग में जी रहे बाबूपुर मधुबन के ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

“राज्य सरकार कर रही दियारा क्षेत्र की उपेक्षा” : दिलीप मिश्रा

“विद्युतीकरण नहीं हुआ तो होगा जोरदार आंदोलन” : पूर्व विधायक अमन कुमार

कहलगांव से अभिषेक कुमार दुबे की रिपोर्ट

पीरपैंती प्रखंड के बाबूपुर तथा मधुबन गांव सहित एक दर्जन गांव के लोग आज भी लालटेन युग में जी रहे हैं ,राज्य सरकार तथा विभागीय उपेक्षा से परेशान लोगों ने आज पूर्व विधायक अमन पासवान तथा भाजपा नेता दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में एनएच 80 जामकर गांव का अभिलंब विद्युतीकरण कराने की मांग की |
10:00 बजे से 2:00 बजे तक बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर जमे रहे डीसीएलआर कहलगांव तथा प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र कुमार एवं पीरपैती के थाना प्रभारी के पहल पर ग्रामीण अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने बाबूपुर तथा मधुबन गए उनके साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे बिजली विभाग शीघ्र इन गांवों को TET सीपीएल को स्थानांतरित करेगा तथा गांव में बिजली आपूर्ति जल्द बाहर की जाएगी पूर्व विधायक अमन कुमार तथा भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने राज्य सरकार पर दियारा क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा की बिहार के मुख्यमंत्री अपनी ब्रांडिंग में व्यस्त हैं जब की जनता जन समस्याओं से त्रस्त हैं ,किसान बदहाल हैं युवा रोजगार विहीन है राजेश के लोग लूट खसोट में व्यस्त हैं जिलाधिकारी भागलपुर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की एक नहीं सुन रहे हैं, अगर समय रहते जिला प्रशासन के रवैया में परिवर्तन नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा |

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …