नीमच,
अजिमुल्ल खान की रिपोर्ट,
27/08/2022,
मनासा शुक्रवार शाम के समय में कुएं में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान निवासी जालिनेर के 25 वर्षीय ईश्वर पिता घीसालाल, के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को नहाने के क्रम में जालिनेर गांव स्थित कुएं में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण कुएं के पास जमा हो गए। पुणे से उक्त व्यक्ति को उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन पानी के बहुत नीचे चले जाने से निकालने में देर हुई तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता घीसालाल मेघवाल ने बताया की बेटा नहाने के लिए कुआं गया था फिसलने के कारण डूब गया और उसकी मौत हो गई। कुआं पानी से लबालब भरा था जिस कारण डूबे हुए व्यक्ति का अता पता नहीं चल रहा था। जबकि कुएं के पास सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हो चुके थे। ग्रामीणों वही लोहे के झगड़ की सहारे डूबे हुए व्यक्ति की खोज करने लगा। पानी सूखने से झगड़ के माध्यम से व्यक्ति का शव मिल गया। जिसे पानी से बाहर निकाला गया। परिवार वालों ने घटना की जानकारी मनासा थाना को दी है । रात मे 1: 30 बजे करीब शव निकाला । मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। पचनामा बनाकर शव को परिजनों को सौंपा । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे लिया ।
नीमच,
अजिमुल्ल खान की रिपोर्ट,
27/08/2022,
नीमच शाम को 6: 50 भगवानपुरा चौराहा नीमच सिटी स्कूल के सामने नीमच सिटी ठाणे के पास सड़क हादसा हुआ। इस घटना की जानकारी राहगीरों ने 108 पर फोन लगाया । इस घटना की सूचना नीमच की जिला अस्पताल की 108 एंबुलेंस ए एल एस को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस के पायलट पंकज बैरागी मैं तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचाया तथा नागरिकों और एंबुलेंस स्टाफ की मदद से मरीज को एंबुलेंस में लिया गया। एंबुलेंस में उपस्थित पीएमटी स्टाफ परमानंद पाटीदार द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए ।जिला अस्पताल नीमच में भर्ती करवाया गया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। इसमें एक मरीज इनका नाम वर्दी चंद पिता टेका जी 50 वर्ष गांव प्रतापपुरा तहसील छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ जिनकी हालत गंभीर है तथा दूसरे मरीज का नाम रामू पिता संतोष उम्र 19 वर्ष गांव कचरिया खेड़ी तहसील निंबाड़ा जिला चित्तौड़गढ़ इनको हल्की चोट आई है दोनों का इलाज सुचारू रूप से जिला चिकित्सालय नीमच में चल रहा है। इस सराहनीय कार्य के लिए उपस्थित नागरिकों ने 108 स्टाफ को धन्यवाद दिया।
नीमच,
अजिमुल्ल खान की रिपोर्ट,
27/08/2022,
रामपुरा नगर में इन दिनों पीडीएस चावल की कालाबाजारी चरम पर है सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले को सस्ती दर पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एक रुपए किलो के माध्यम से गरीबों को चावल वितरण करती है परंतु कालाबाजारी उक्त चावल को गरीबों से औने पौने दाम पर खरीद कर बाजार में ऊंचे मूल्य पर बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं यह चावल नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से हर महीने गरीबों को वितरित किया जाता है, लेकिन बेईमान लोग इसे काला बाजार में बेचते हैं, ज्यादातर पड़ोसी राज्यों जैसे कर्नाटक और महाराष्ट्र या पोल्ट्री फार्म या ब्रुअरीज को। पोल्ट्री फार्म के मालिक मकई और चावल को बदल देते हैं और इसे पक्षी के बीज के रूप में इस्तेमाल करते हैं, ब्रुअरीज शराब बनाने के लिए उनका इस्तेमाल करते हैं। लाभार्थी इस चावल को तस्करों को बेचते हैं, पोल्ट्री व्यापारी काला बाजार में राशन चावल के सबसे बड़े खरीदार हैं क्योंकि मक्का तुलनात्मक रूप से काफी महंगा है। पैसे के लालच में कुछ लोग विशेष रूप से राशन कार्डधारकों से चावल खरीदने का काम करते है, पीडीएस चावल जहां पहले 1 रुपये प्रति किलो बिकता था, वहीं सरकार पिछले अप्रैल से कोविड के कारण इसे मुफ्त में दे रही है। लाभार्थी इसे छोटे होटलों और किराने की दुकानों के साथ-साथ कालाबाजारी करने वालों को 8 रुपये से 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचते हैं। कालाबाजारी करने वाले इसे 15 रुपये से 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचते हैं। मामला रामपुरा पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दुवारा 10 बेग चावल के जिसका कुल वजन 6 क्वि. ईश्वर लाल पिता सत्यनारायण रत्नावत सरपंच प्रतिनिधि (भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य) से जप्त कर पुलिस थाना रामपुरा परिसर में रखवाया गया । मोके पर सूचना मिलने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दुवारा रामपुरा थाना परिसर में रखे चावल की जांच की गई । चावल प्रथम दृष्टिया सार्वजनिक वितरण प्रणाली का होना प्रतीत हुआ जिस आधार पर चावल को जप्त कर सुपुर्दगी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था रामपुरा को आगामी आदेश तक सुरक्षित रखने हेतु दिया गया । ईश्वर लाल रत्नावत से चावल के बारे में पुछताज कई गई उनके दुवारा कोटा के बिल पेश किए गए जो 5 माह पूर्व के है । प्रकरण तैयार कर कलेक्टर महोदय को प्रस्तुत कर आगामी कार्यवाही की जाएगी ।