श्योपुर,
02/मई/2021,
रामस्वरुप गुर्जर की रिपोर्ट,
देशभर में जहाँ आज सबसे अधिक 4लाख केस सामने आए तो ,वहीं दूसरी और देश के हर छोटे कसबे में भी कोरोना कहर ढाह रहा है। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आज सामने आए कुल 79 पॉजिटिव मरीज ।
जिले में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी व जिला अस्पताल से आई 378 की कोरोना जांच रिपोर्ट में 79 पोजेटिव निकले है । शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की आई 113 जांच रिपोर्ट में 51 पॉजिटिव केस निकले हैं वहीं जिला अस्पताल की आई 265 जांच रिपोर्ट मैं 28 पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद श्योपुर जिले में एक्टिव केस की संख्या 536 हो गई हैंऔर वही मरीजो की हालत के बारे में बात करे तो 52 कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन लगी हुई है ।