Breaking News

समाज के कमज़ोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर पुलिस कंट्रोल रूम रतलाम में,

रतलाम,

17/Dec/2021,

समाज के कमज़ोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर पुलिस कंट्रोल रूम रतलाम में दो दिवसीय सेमिनार में तो नीरज सक्सेना विशेष लोक अभियोजक ने 7 वर्षों से कम सज़ा के प्रकरणों का अनुसंधान ओर उनकी प्रक्रिया और अभियोग पत्र पर व्याख्यान देते हुए बताया कि अनुसंधान अधिकारी का उद्देश्य केवल चालान पेश करना नहीं बल्कि पीड़ित को न्याय प्राप्त हो इस आशय का अभियोग पत्र और अनुसंधान होना चाहिए अधिकतम वैज्ञानिक साक्ष्य और सूक्ष्म विवेचना से अभियोग पत्र तय्यार किए जाने की प्रवृति हमें रखना चाहिए यदि वैज्ञानिक साक्ष्य का अभाव हो तब अन्य वैकल्पिक साक्ष्यों पर अभियोजन और विवेचक को निर्भर रहना चाहिए 7 वर्षों से कमसजा वाले मामलों में एवं अनुसंधान अधिकारी को अरनेश कुमार विरुद्ध बिहार राज्य विरुद्ध के मामले के न्याय दृष्टांत को ध्यान रखते हुए ओर उसमें दिए निर्देशों को ध्यान रख विवेचना करना चाहिए इस अवसर पर जिले के पुलिस अधिकारी ओर विवेचक उपस्थिति थे,

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …