Breaking News

सुशासन दिवस पर अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में 17 वर्षीय बालिका की मृत्यु, उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला, शिविर आयोजित, स्ट्रीट वेंडर शहरी योजना से आया नर्मदा के जीवन में सकारात्मक बदलाव, रोटरी मोबाइल ब्लड बैंक वैन का लोकार्पण 25 दिसम्बर को, नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 31 दिसम्बर तक वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करें, प्रदेश में 8 से 22 जनवरी तक होंगी “स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा”,

रतलाम,

24/Dec/2021,

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के उपलक्ष में 24 दिसंबर को सुशासन दिवस की शपथ ली गई। इस अवसर पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर कलेक्टर  एम.एल. आर्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, आर.के. मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक प्रभाकांत उपाध्याय, तहसीलदार  गोपाल सोनी, एलडीएम दिलीप सेठिया आदि अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई,

रतलाम,

24/Dec/2021,

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रतलाम में 17 वर्षीय बालिका की मृत्यु के संबंध में कलेक्टर रतलाम को पत्र जारी किया गया है उक्त पत्र के तारतम्य में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिला बाल कल्याण समिति को निर्देशित किया गया है कि विभिन्न बिंदुओं के आधार पर विस्तृत जांच करके प्रतिवेदन उपलब्ध करावे। कलेक्टर ने जिन बिंदुओं के आधार पर जांच प्रतिवेदन चाहा है उसके तहत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के जेजे एक्ट 2015 के तहत पंजीकरण की जानकारी, कान्वेंट स्कूल में निवासरत प्रत्येक बच्चे का विस्तृत विवरण जिसमें यह जानकारी समाहित हो कि बच्चे का प्रवेश संस्था में किस प्रकार हुआ है और उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, इस प्रकार के घटनाक्रम के कारण भयभीत बच्चों के संबंध में स्कूल परिसर का भ्रमण कर बच्चों का कथन लेखबद्ध करने तथा यदि किसी बच्चे को मनोवैज्ञानिक परामर्श की आवश्यकता हो तो वह उपलब्ध कराकर प्रतिवेदन उपरोक्त बिंदुओं के आधार पर देने के निर्देश दिए गए हैं,

रतलाम,

24/Dec/2021,

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर महिला आईटीआई परिसर में उपभोक्ता जागरण, शिविर, कार्यशाला तथा प्रदर्शनी का आयोजन जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष रमेश मावी, जयमाला संघवी, तेजराम तथा महिला आईटीआई प्राचार्य अमिताभ श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में किया गया कार्यक्रम में मावी द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों एवं उपभोक्ताओं को उनके प्राप्त अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।तेजराम द्वारा स्वदेशी से स्वावलंबन के संबंध में, श्रीवास्तव द्वारा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों का उपयोग करने तथा अनुराग लोखण्डे द्वारा उपभोक्ता हितों में किए गए कार्यों एवं जागरुक होने संबंधी जानकारी दी गई। नापतौल निरीक्षक नसीम खान द्वारा नापतौल से संबंधित तौल उपकरण एवं होने वाली ठगी से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम एवं उपभोक्ता अधिकारों के विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. दिव्या भाटी, द्वितीय कु. मोहिनी देवडा, तृतीय माधव शर्मा ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कु. बीना भाटी, भाटी एवं आकांक्षा विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में उपभोक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय उपभोक्ता हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1800-233-0046 की जानकारी दी गई। गैस एजेंसी, नाप-तौल, पेट्रोल पम्पों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन कर इनके उपयोग के दौरान होने वाली सावधानी एवं मिलावट के सम्बन्ध में अवगत कराया। संचालन  राकेश मिश्रा ने किया। आभार सहायक आपूर्ति अधिकारी उमेश पाण्डेय ने माना,

रतलाम,

24/Dec/2021,

शासन की स्ट्रीट वेंडर शहरी योजना से जावरा की दिव्यांग नर्मदाबाई का जीवन खुशहाली की ओर अग्रसर हो चला है। उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है, परिवार आर्थिक विपन्नता से बाहर निकल आया है नर्मदा बताती है कि उनके परिवार में पति एवं  पुत्र, पुत्री हैं। कई वर्षों से रेडीमेड वस्त्रों का ठेला लगाती हैं। इसी से उनके परिवार का गुजर-बसर होता है। पिछली बार कोरोना महामारी में व्यवसाय ठप हो गया। पति को भी बीमारी हो जाने के कारण उपचार चल रहा था, घर में गुजर-बसर कठिन था। ऐसे में मुख्यमंत्री स्ट्रीट शहरी योजना काम आई। योजना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका में संपर्क किया, संगठित कामगार पोर्टल पर पंजीयन करवाया। नगर पालिका द्वारा पीएम स्व निधि योजना के तहत नर्मदा का ऋण प्रकरण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा को प्रेषित किया गया  परिस्थितियों को देखकर नगर पालिका एवं बैंक के साझे प्रयास से एक दिन में ही नर्मदा को 10 हजार रूपए का बगैर ब्याज का ऋण प्राप्त हो गया। ऋण राशि से नर्मदा ने पुनः अपना कार्य आरंभ किया। अब उनके पति भी स्वस्थ हो गए हैं और अपनी मनिहारी का ठेला लगाने लगे हैं तथा पति को भी योजना से 10 हजार रूपए का ऋण प्राप्त हो गया। अब पूरा परिवार प्रसन्न है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं,

रतलाम,

24/Dec/2021,

रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल का ड्रीम प्रोजेक्ट रोटरी मोबाइल ब्लड वेन का लोकार्पण कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम व पीडीजी गजेन्द्र नारंग, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, समाजसेवी खुर्शीद अनवर, जेएमडी ग्रुप के  राकेश सकलेचा, ललिता तलेरा व रोटरी इंदौर (युएसए) के पदाधिकारियों की उपस्थिति में 25 दिसम्बर को प्रातः 9:45 पर केसर पैलेस समता परिसर पर सम्पन्न होगा। उक्त जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष  महेन्द्र गादिया ने दी,

रतलाम,

24/Dec/2021,

 भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत जिन शैक्षणिक संस्थाओं का नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संस्था के नोडल अधिकारी का आनलाईन वेरीफिकेशन किया जाना लंबित है, ऐसी सभी शैक्षणिक संस्थाएं नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 31 दिसम्बर से पूर्व अपनी संस्था के पुराने आईडी एवं पासवर्ड से नोडल अधिकारी का आनलाइन वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करें सहायक संचालक अल्पसंख्यक वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत आवेदनों को सत्यापन उपरांत 31 दिसम्बर के पूर्व संस्था के नोडल अधिकारी की लागिन आई.डी. से ऑनलाइन वेरीफाई किया जाना सुनिश्चित करें,

रतलाम,

24/Dec/2021,

 समुदाय के स्वास्थ्य एवं पोषण विषयों पर भागीदारी एवं “सुपोषित भारत” के लक्ष्य को प्राप्त करने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 8 से 22 जनवरी 2022 तक “स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा” के आयोजन किये जाएंगे। स्पर्धा का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के पोषण स्तर में सुधार लाना, बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित मुद्दों के साथ बड़े पैमाने पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना है संचालक महिला बाल विकास डॉ. रामराव भोंसले ने बताया कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्रदेश के सभी जिलों के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली स्पर्धा आँगनवाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल, विशेष कैम्प, स्वास्थ्य केन्द्र, घर आदि में की जाएगी। इसकी प्रविष्टि पोषण ट्रेकर एप के ऑनलाइन मॉड्यूल पर दर्ज की जाएगी डॉ. भोंसले ने बताया कि “स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा” के आयोजन समुदाय को पोषण, स्वास्थ्य और कल्याण के मुद्दों को और अधिक संवेदनशील बनाएंगे। इसका उद्देश्य माता-पिता और बच्चों में स्वस्थ रहने के लिये प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना भी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 57 प्रतिशत बच्चों को एकीकृत बाल विकास सेवा का लाभ प्राप्त हो रहा है। इस तरह के आयोजनों से शेष बच्चों को भी योजना में पंजीकृत होने और इसका लाभ प्राप्त करने के लिये प्रेरणा मिलेगी संचालक डॉ. भोंसले ने कहा कि यह स्पर्धा बच्चों में कुपोषण और समय पर उपचारात्मक हस्तक्षेप के लिये नियमित निगरानी के महत्व को स्थापित करेगी। स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों की ऊँचाई, लंबाई और उम्र का डेटा संकलित करने में मदद मिलेगी। इससे प्रदेश एवं सभी जिलों से स्टंटिंग, वेस्टड और कम वजन के बच्चों का चिन्हांकन हो सकेगा,

 

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this रतलाम 20/Dec/2024 खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा …