नागदा,
06/Dec/2021,
सूदखोरों के खिलाफ मंडी थाना नागदा ने एक और कार्रवाई करते हुए 64 ब्लॉक निवासी महिला को बहाल कराया ।दरअसल मामला यह है कि, रसूखदार निवासी नागदा के द्वारा महिला को 5 साल पूर्व 1 लाख अपनी बेटी की शादी के लिए दिए थे जिसे रसूखदार के द्वारा ब्याज लगाकर 4 लाख एवं 1 लाख मूलधन ले चुका था। उसके बाद भी महिला को चेक लगा कर न्यायालय के द्वारा उलझाया जा रहा था। जिस पर पीड़ित महिला ने मंडी थाना नागदा पर शिकायत की ।जिस पर कार्रवाई करते हुए, थाना नागदा के द्वारा रसूखदार से ब्याज खोरी का लाइसेंस मांगा गया। तो पूरे मामले की पोल खुल गई ।और आरोपी रसूखदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। दरअसल यह एक मामला नहीं बल्कि नागदा नगर में ऐसे सैकड़ों मामले हैं। जिस पर रसूखदारो के द्वारा पीड़ितों का शोषण किया जा रहा है,। इसलिए हम हमारे समाचार के माध्यम से नगर की जनता से अपील करते हैं कि अगर आपके। साथ भी इस तरह की कोई घटना घटित हो रही है तो पुलिस की मदद ले सकते हैं
रतलाम,
06 दिसम्बर 2021,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने विश्राम भवनों को आरक्षित रखने संबंधी आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार निर्वाचन की घोषणा दिनांक से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने की दिनांक तक की अवधि में रतलाम जिले के विभिन्न विभागों लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, सज्जन मिल था इप्का लेबोरेटरीज के विश्राम गृह, विश्राम भवनों को निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारियों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। इनके आवंटन की प्राथमिकता में क्रमशः निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, आयुक्त मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग एवं उनके कार्यालय के अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी रहेंगे। इसी क्रम में निर्वाचन से संबंधित कार्यों के संपादन के लिए नगर पालिक निगम रतलाम के आंबेडकर मांगलिक भवन, स्टेडियम को भी अधिग्रहित किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के तहत विभिन्न कार्यों की अनुमति जारी करने के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। जारी आदेश के अनुसार सभी एसडीएम अपने अनुविभाग मुख्यालय के निर्वाचन क्षेत्र के लिए तथा विकासखंड पिपलोदा तथा बाजना निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संबंधित तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत को अधिकृत किया गया है। संबंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर परीक्षण उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक अनुमति जारी करेंगे। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया जाकर अनुमति जारी की जाएगी। विभिन्न अनुमतियों में वाहन उपयोग चुनाव प्रचार के लिए जुलूस या रैली निकालने, सभा आयोजित करने तथा हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए लोकल केबल पर निर्वाचन संबंधी सूचना के प्रसारण की अनुमति तथा निर्वाचन कार्य हेतु संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में उपयोग में आने वाले वाहनों में पीओएस, स्थानीय पेट्रोल पंप से भरवाने हेतु क्रेडिट जारी करने की अनुमति शामिल है,
रतलाम,
06 दिसम्बर 2021,
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रुप से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता में निहित निर्देशों के पालन कराने तथा निर्वाचन को निर्मित में संपन्न कराने के लिए एमसीसी टीम का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के सभी विकासखंडों में एमसीसी दल कार्य करेंगे। एमसीसी दल में संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा थाना प्रभारी सम्मिलित किए गए हैं,
रतलाम,
06 दिसम्बर 2021,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा आदेश जारी किया जाकर शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम की सहमति के बिना किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकेगा। अवकाश स्वीकृति के लिए प्रकरण सिर्फ उसी स्थिति में अनुशंसित किया जाएगा जब अत्यावश्यक हो,
रतलाम,
06 दिसम्बर 2021,
मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना में रतलाम जिले के आदिवासी विकासखंडों सैलाना तथा बाजना के आश्रित ग्रामों में राशन सामग्री का वाहनों से परिवहन वितरण करने हेतु पात्र अनुसूचित जनजाति हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिन सेक्टर्स में आवेदन अपात्र पाए गए हैं, या आवेदन प्राप्त नहीं हुए है, उन सेक्टर्स में पुनः आवेदन पात्र हितग्राहियों से आमंत्रित किए गए हैं आवेदन 6 दिसम्बर तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर में शाम 5.00 बजे तक उपस्थित होकर प्रस्तुत किए जा सकते हैं। पुनः आवेदन आमंत्रित सेक्टर में सैलाना विकासखंड के सेक्टर 5 सकरावदा, सेक्टर 7 शिवगढ़, सेक्टर 8 बावड़ी, बाजना विकासखंड के सेक्टर 4 अमरपूराकला, सेक्टर 8 रानीसिंग में राशन सामग्री के परिवहन एवं वितरण हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक को निर्धारित सेक्टर के ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है सेक्टर में सम्मिलित गांव की सूची तथा अन्य नियम शर्तों का अवलोकन जिन स्थानों पर किया जा सकता है उनमें जिला खाद्य कार्यालय कलेक्ट्रेट रतलाम, एसडीएम कार्यालय सैलाना, जनपद पंचायत कार्यालय सैलाना तथा बाजना, तहसील कार्यालय सैलाना तथा बाजना शामिल है। विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा रतलाम और संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ सहायक आपूर्ति अधिकारी से सैलाना तथा बाजना से भी प्राप्त की जा सकती है। सेक्टर में शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराए पर परिवहन एवं वितरण कार्य 1 से 2 टन खाद्यान्न की क्षमता वाले वाहनों से कराया जाना है,
रतलाम,
06 दिसम्बर 2021,
मत्स्य पालन कार्य में रूचि रखने वाले किसान, जो विभिन्न प्रकार से मछली पालन कर अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं, उनसे प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं योजना के तहत स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण, आरएएस, मत्स्यबीज संवर्धन जलक्षेत्र निर्माण, केज कल्चर, बायोफ्लॉक, हैचरी, फिश फीड मील, बर्फ संयत्र-आइस प्लांट, मत्स्य परिवहन के लिए मोटर साइकिल, तीन पहिया वाहन, साइकिल, मछली की फुटकर दुकान सहित विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर इच्छुक किसान लाभ ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा महिला को योजना प्रावधान का 60 प्रतिशत और शेष को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। पहले आ ओ पहले पाओ के आधार पर मत्स्य पालन कर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति 05 दिसम्बर 2021 तक संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव जिला मत्स्योद्योग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं,
रतलाम,
06 दिसम्बर 2021,
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष जनवरी 2022 नई दिल्ली में 25वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम 12 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक प्रस्तावित है। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जिले से तीन युवाओ का चयन किया जाना है। जिले के ऐसे युवा जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष की हो, नेहरु युवा केंद्र की गतिविधि में भाग लिया हो, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता की हो, स्वच्छ भारत कार्यक्रम में सहभागिता की हो, देश भक्ति, राष्ट्र निर्माण जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगता में सहभगिता की हो, आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में सहभागिता की हो, उनका चयन किया जाएगा। चयन के लिए जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इच्छुक युवा निर्धारित प्रपत्र में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ 10 दिसम्बर तक नेहरु युवा केंद्र कार्यालय में शाम 05 बजे तक जमा कर सकते हैं,