पिपलोदा,
जियाउद्दीन कुरैशी की रिपोर्ट,
सैलाना में करिया रोड स्थित श्रीराम मंदिर पर रविदास जयंती मनाने हेतु सकल रविदास समाज जिला रतलाम की बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रति वर्ष अनुसार रतलाम में जिला स्तरीय आयोजन किया जाना निश्चित हुआ आयोजन में नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा संत रविदास जी के जीवन दर्शन पर आधारित सभा का आयोजन भी किया जाएगा और महा प्रसादी का वितरण किया जावेगा बैठक में समाज सुधार तथा समाज हित में कई निर्णय लिए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीएल सूर्यवंशी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गोवर्धन लाल परिहार ने की तथा विशेष अतिथि के रुप में उद्योगपति लक्ष्मीनारायण सोलंकी व सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक मोतीलाल जी मालवीय थे कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संत रविदास महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर अजाक्स के जिला महासचिव अंबाराम बोस रघुनाथ परिहार फौजी अमरूलाल सोलंकी अमृत बिन्नी राकेश झड़गमा अजय जोकचंद अमृत बिन्नी जगदीश चंद परिहार शांतिलाल बोस कमल परिहार रामचंद्र परमार अंबालाल सुनर्थी रामचंद्र वेरिया दयाराम परमार विनोद बोरासी अमन तवर राहुल परमार मुकेश भाटी समरथ बामनिया पंकज चौहान शैलेंद्र परमार बसंतीलाल परमार दिनेश परमार आदि समाजजन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच हीरालाल परमार द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन रविदास समाज के जिला अध्यक्ष श्री प्रभु सोलंकी द्वारा माना गया,