सुवासरा,
शंकर नाथ बामनिया की रिपोर्ट,
सोशल मीडिया पर भ्रामक भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही.
मन्दसौर कलेक्टर मनोज पुष्प व जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने की जनता से अपील भ्रामक पोस्ट करने से बचे!
मन्दसौर जिला कलेक्टर मनोज पुष्प के द्वारा आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के अंदर बिना अनुमति के कोई भी रैली नहीं निकाली जाएगी और ना ही किसी को परमिशन दी जाएगी कुछ बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है और लगातार बदमाशों के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कार्रवाई चल रही है अतः किसी भी व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर फालतू की खबरें भेजी तो उसके विरुद्ध ठौस कार्रवाई की जाएगी। वही मन्दसौर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने भी ट्विट व मिडिया के माध्यम से मन्दसौर पुलिस प्रशासन की ओर से जनता से अपील की गईं की कोई भी भ्रामक,व आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करने से बचे, पुलिस लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखे हुये है!अगर फिर भी कोई ऐसा करता पाया जाता है तो पुलिस की तरफ से कठोर कार्यवाही की जाएगी।