रतलाम,
26 दिसम्बर 2021,
रतलाम शहर में ज्वलनशील विस्फोटक सामग्रियों के भंडारण, विक्रय करने वाली दुकानों, गोडाउंस को निगम सीमा से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा सतत जारी रहेगी। शहर के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। शनिवार को कबाड़ी व्यवसाय करने वालों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला था। कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी। जो 10 बाय 10 या 10 बाय 20 के छोटे प्लाट की अपनी निजी भूमि पर व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें शपथ पत्र देने पर कि उनके द्वारा अग्नि सुरक्षा का प्रावधान किया गया है, एक माह का समय और दिया जाएगा परंतु बड़े व्यवसायियों के विरुद्ध सतत कार्यवाई की जाकर नगर निगम सीमा से स्थानांतरित किया जाएगा।
रतलाम,
26 दिसम्बर 2021,
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार शाम राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर द्वारा अभिलेख शुद्धिकरण अभियान में संपन्न कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही राजस्व संबंधी अन्य शिकायतों के निराकरण की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद, एसएलआर रमेश सिसोदिया, तहसीलदार गोपाल सोनी आदि उपस्थित थे। सैलाना, आलोट, जावरा एसडीएम वीसी से कनेक्ट थे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पटवारी रिपोर्ट के आधार पर एक भी पेंडेंसी नहीं रहे। जिन प्रकरणों में पटवारी की रिपोर्ट पर संतुष्टिदायक समाधान नहीं होता है उनमें एसडीएम या तहसीलदार खुद मौके पर जाएं। मौका निरीक्षण करते हुए तस्दीक करें, शिकायतकर्ता से चर्चा करें। उसकी संतुष्टि बाद ही अंतिम निराकरण या फोर्स क्लोज किया जाए। बैठक में ताल तहसील के अभिलेख शुद्धिकरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 5 गांव के पटवारियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा 1 सप्ताह का समय नियत किया गया। उक्त अवधि में कार्य नहीं होने पर उक्त सभी पटवारियों को निलंबित कर दिया जाएगा और अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि पटवारियों को अभियान के कारण राजस्व के मूल कार्यों के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं दिया गया है। जावरा के तहसीलदार द्वारा कार्यों का उचित संपादन नहीं किए जाने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सक्रियता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हमें अभिलेख शुद्धीकरण अभियान में प्रदेश के टॉप जिलों में सम्मिलित होना है। जावरा एसडीएम को निर्देशित किया गया कि जिन पटवारियों के विरुद्ध कार्यवाही करना है तत्काल की जाए। जावरा की एक अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण में तहसीलदार को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। स्वामित्व अभियान की भी समीक्षा की गई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखाओं में गबन के मामलों में वसूली के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।। कलेक्टर ने कहा कि आगामी बैठक 1 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
रतलाम,
26 दिसम्बर 2021,
स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत शनिवार सुबह प्लाग रन आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ रन को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, विप्लव जैन ने हरी झंडी दिखाई। रन में विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया बंधु, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी आदि सम्मिलित हुए। कलेक्टर पुरुषोत्तम ने प्रारंभ अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता हम सबका अभियान है। किसी भी स्थान की स्वच्छता में नागरिकों का अहम योगदान होता है। हमारे पास इंदौर एक उदाहरण है जहां के नागरिक ना तो स्वयं गंदगी करते हैं ना ही दूसरों को करने देते हैं, इसलिए हमें संकल्प लेना होगा कि हम गंदगी नहीं करेंगे और दूसरों को भी नहीं करने देंगे।पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में स्वच्छता को आत्मसात करना होगा तभी हमें वांछित परिणाम मिलेंगे। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता अत्यावश्यक है। हमें चाहिए कि हमारा परिवेश, हम स्वस्थ और सुंदर रखें। निगमायुक्त सोमनाथ झारिया ने भी संबोधित किया। प्लाग रन की शुरुआत न्यू कलेक्ट्रेट से हुई, फव्वारा चौक, मित्र निवास रोड, लोकेंद्र भवन रोड आदि स्थानों से होती हुई श्री कालिका माता मंदिर परिसर पहुंची जहां समापन हुआ। समापन पश्चात आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले नागरिकों, सफाई मित्रों, स्वच्छता प्रेरकों, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, दिव्या पाटीदार, नवोदित बैरागी, अंजू सूर्यवंशी, अनुज शर्मा, कमल कुमार, सचिन चोपड़ा, संदीप चौहान, मंथन, रामकन्या बाई, रेखा बाई, अनीता बाई, प्रदीप रामप्रसाद, अर्जुन घोषाल, शांति बाई, संजय खरे, नयन शिंदे आदि का सम्मान राजेंद्रसिंह लुनेरा, अशोक पोरवाल, निर्मल कटारिया, विप्लव जैन, गोविंद काकानी, मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, निगम आयुक्त, उपायुक्त विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री, स्वास्थ्य अधिकारी जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्याम सोनी आदि के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान दिया गया। राजेंद्रसिंह लुनेरा ने उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन को भी देखा, सुना गया। श्री कालिका माता परिसर में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम में स्वच्छता पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन आशीष देशोत्तर ने किया। आभार विकास सोलंकी ने माना।