रतलाम,
02 मई 2023
रतलाम मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाडली लक्ष्मी दिवस को उत्सव के रूप में 2 मई को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले से लेकर पंचायत तक कार्यक्रम होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री निवास भोपाल में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसका सीधा प्रसारण संपूर्ण प्रदेश में होगा। रतलाम मुख्यालय पर कार्यक्रम सागोद रोड जैन स्कूल में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, लाडली बालिकाएं, उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कन्या पूजन, लाडली बालिका द्वारा उद्बोधन, अपराजिता अंतर्गत मार्शल आर्ट प्रदर्शन, उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान, लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को सम्मान, लाडली लक्ष्मी बालिका को आश्वासन प्रमाण पत्र का वितरण, लाडली बालिकाओं द्वारा प्रतिभा प्रदर्शन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
रतलाम,
02 मई 2023
राज्य शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन आगामी 10 मई से 25 मई तक किया जाएगा। इस दौरान सभी विभागों जो नागरिक सेवाओं से संबंधित है जैसे राजस्व, नगरीय विकास, आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, ऊर्जा आदि के मैदानी कार्यालय में लंबित आवेदनों का यथासंभव शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज किंतु वर्तमान में लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि अभियान के दौरान किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा, अवकाश स्वीकृति मात्र कलेक्टर द्वारा ही दी जावेगी।
रतलाम,
02 मई 2023
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत रतलाम जिले में 2 लाख 46 हजार 355 आवेदन भरे गए हैं। प्रारंभिक सूचियां ग्राम पंचायतों तथा वार्डों में चस्पा कर दी गई है जिन पर कोई भी आपत्ति ले सकता है। आपत्ति लेने की अंतिम तिथि आगामी 15 मई है। आपत्ति हेतु आपत्तिकर्ता को cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके आपत्ति दर्ज कराना होगी। उत जानकारी सोमवार को संपन्न समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दी गई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा योजना क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। लाडली बहना योजना के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में जिन महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनमें केवाईसी पूर्ण हैं परंतु बैंक खाते खुलवाने आधार से लिंक करने, डीबीटी इनेबल कराने का कार्य आगामी 10 मई तक पूर्ण कर लिया जाए। छात्रावासों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश, बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों का निरीक्षण करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। निरीक्षण के संबंध में सैलाना एसडीएम के प्रति नाराजगी व्यक्ति की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निरीक्षण पश्चात एसडीएम प्रतिवेदन भेजें। जिला चिकित्सालय में खरीदी की जांच करेंगी एडीएम बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं के संबंध में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि खरीदी कार्य में गड़बड़ी पाई गई है तो लोकायुक्त में जांच दी जाएगी। कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया कि जिला चिकित्सालय में की गई विभिन्न खरीदियों की एक निश्चित समय सीमा मे जांच की जाए। उपार्जन के संबंध में शिकायतें, कलेक्टर ने बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से पूछा कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के संबंध में शिकायतें क्यों आ रही हैं। समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर ट्रांसपोर्टर द्वारा किसानों के ट्रैक्टर के पहले अपना वाहन लगाने की दबंगई की जा रही है। किसानों को परेशान किया जा रहा है, यह अत्यंत गलत है। इस संबंध में जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री जैन तथा उपायुक्त सहकारिता श्री सिंह के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई क्योंकि उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही एसडीएम के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की गई। पेसा एक्ट के संबंध में समीक्षा की, कलेक्टर सूर्यवंशी ने जिले के आदिवासी जनजाति क्षेत्र में लागू किए गए पेसा एक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में पृथक-पृथक अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। राजस्व विभाग के तहत एसडीएम से पूछा कि कितनी समितियों के खाते खुल गए हैं। बी 1 वाचन गांव-गांव में किया गया है अथवा नहीं। इस दौरान कितने नामांतरण एवं बंटवारे आदि के आवेदन आए हैं। आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि शराब की दुकानों के संबंध में कोई भी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर द्वारा जिला खनिज अधिकारी तथा जनजाति कार्य विभाग से भी जानकारी प्राप्त की गई।सीएम राइज स्कूलों को एक निश्चित स्टैंडर्ड पर संचालित किया जाए,कलेक्टर ने जिले में संचालित किए जा रहे सीएम राइज स्कूलों के संचालन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि स्कूलों को एक निश्चित स्टैंडर्ड पर संचालित किया जाए जिसमें गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। स्कूल किसी भी मायने में कहीं और से कम नहीं हो। सीएम राइज स्कूलों में अभी समर वेकेशन के दौरान विभिन्न प्रकार के खेल, संगीत इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जाए जिसमें जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्कूल स्टाफ के साथ- साथ पालकगण भी मौजूद रहे। प्रत्येक कार्य कलेक्टर के नॉलेज में लाकर करें, बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा सभी अधिकारियों खासतौर पर राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बगैर कलेक्टर के नॉलेज भी लाए कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें जिससे दिक्कत हो। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी प्रत्येक कार्य की जानकारी कलेक्टर को उपलब्ध कराएं। खासतौर पर कानून व्यवस्था के संबंध में बगैर कलेक्टर को बताए कोई भी कदम नहीं उठाया जाए।आगामी निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में निर्देश, कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को बिंदुवार दिशा निर्देशित उक्त बैठक में किया। इसके तहत कलेक्टर ने मतदान केंद्रों की तैयारियां, पहुंच मार्ग, मतदान केंद्रों पर लाइट मरम्मत, खिड़की-दरवाजे, 100 मीटर, 200 मीटर दूरी, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, वल्नरेबल क्षेत्र, डाटा कलेक्शन, पूर्व में घटित घटनाओं की जानकारी, सीमावर्ती क्षेत्र में चेकपोस्ट निर्माण, कानून व्यवस्था, शैडो एरिया, बीएलओ प्रशिक्षण, आगामी निर्वाचन के दौरान मुख्य चुनौतियां इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश अधिकारियों को दिए। इस वर्ष सितंबर माह के पूर्व तक शासकीय योजनाओं का लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश, बैठक में कलेक्टर द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले के सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं, कल्याणकारी योजनाओं के विभागों से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने योजनाओं के लक्ष्य आगामी सितंबर माह के पूर्व अर्जित कर लेवे, इसके पश्चात चुनावी तैयारियां रहेंगी।
रतलाम,
02 मई 2023
जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय सैलाना एवं सीएम राइज़ रावटी में 2 मई से 13 मई के मध्य 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प)का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य वीरेंद्र मिण्डा एवम संजय प्रसाद और शिविर प्रभारी डॉ राजेश सोनी और कैलाश चारेल द्वारा बताया गया कि इसमें विद्यालय में अध्यापन कर रहे कक्षा 1 ली से 12 वी तक के विद्यार्थियों के साथ विभाग द्वारा संचालित सैलाना स्थित विशिष्ट संस्थाओ एकलव्य और कन्या शिक्षा परिसर के एसे विद्यार्थी जो ग्रीष्मकालीन अवकाश में सीएम राइज विद्यालय के समीपवर्ती अपने घरों में है, भाग ले सकते हैं। इस शिविर आयोजन में विद्यार्थियों में रचनात्मक, सृजनशीलता, कला कौशल विकास के साथ ही 21 वी सदी के विभिन्न कौशल जैसे टीम वर्क, समस्या समाधान, आपसी सामंजस्य, तार्किकता आदि गुणों का विकास होगा. शिविर में विभिन्न गतिविधियों को तीन प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तरों पर वर्गीकृत किया गया है। यह शिविर विभाग की सहायक आयुक्त पारुल जैन के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने की अपील की है।
रतलाम,
02 मई 2023
सांसद निधि, विधायक निधि, जनभागीदारी योजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक 4 मई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में तीनों योजना के अप्राप्त, प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा, पूर्ण कार्यों के लंबित पूर्ण प्रमाण पत्र तथा निरस्त कार्यों की राशि वसूली की समीक्षा की जाएगी।
रतलाम,
02 मई 2023
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के वित्तीय वर्ष 2023-24 के भौतिक लक्ष्य जिले को प्राप्त हुए हैं। योजना का लाभ लेने हेतु पात्र आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है। योजनान्तर्गत बैंक द्वारा वितरित ऋण राशि पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान सात वर्षों तक व ऋण गारंटी शुल्क प्रचलित दर से सात वर्षों तक प्रतिपूर्ति के रुप में वित्तीय सहायता का प्रावधान है। इच्छुक आवेदक एम.पी. आनलाईन समस्त पोर्टल के मादयम से अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप में कर सकते हैं। जिला महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अन्तर्गत परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक न हो। योजना के तहत व्यवसाय (खरीदने, बेचने हेतु) 1 लाख से 25 लाख रुपए, सेवा कार्य हेतु 1 लाख से 25 लाख रुपए, उद्योगों (निर्माण कार्य) हेतु 1 लाख से 50 लाख रुपए निर्धारित है। योजनान्तर्गत आवश्यक दस्तावेजों में 8 वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पेन कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, कोटेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, समग्र आई.डी., जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है। अधिक जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।
रतलाम,
02 मई 2023
राज्य शासन के पिछड़ा वर्ग विभाग की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना रतलाम जिले के युवा राहुल नांदेड़ा के सपनों को नई उड़ान दे दी है। अपने सपने को पूरा करने के लिए राहुल इन दिनों स्कॉटलैंड की हेरियटवाट यूनिवर्सिटी एडिनबर्ग में इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट विद मार्केटिंग का कोर्स कर रहे हैं। गरीब मजदूर पिता के बेटे राहुल का सपना पिछड़ा वर्ग विभाग की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना से मिली राशि से पूरा हो रहा है जिसके लिए राहुल तथा उनके पिता दुर्गालाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं। जिला पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रभारी रश्मि तिवारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम केरवासा के रहने वाले राहुल ने भोपाल यूनिवर्सिटी से बी फार्मा स्नातक कोर्स अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। आगे उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाने की इच्छा थी परंतु सपने को पूरा करना उसके मजदूर पिता के बस के बाहर था लेकिन पिछड़ा वर्ग विभाग की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना राहुल की मदद के लिए आगे आई। राहुल द्वारा उच्च शिक्षा के लिए पिछड़ा वर्ग विभाग में आवेदन किया गया। विभाग ने समस्त कार्रवाई एवं औपचारिकताओं की पूर्ति कर राहुल को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट विद मार्केटिंग कोर्स के लिए कुल 1 वर्ष की शैक्षणिक अवधि हेतु 22 लाख रुपए से भी अधिक की राशि स्वीकृत कर दी। विगत सितंबर माह में राहुल स्कॉटलैंड पहुंच चुके थे। वर्तमान में वहीं पर अध्ययनरत हैं, आगामी सितंबर में स्वदेश लौट आएंगे।
रतलाम,
02 मई 2023
राज्य शासन द्वारा रतलाम जिले के शासकीय विद्यालयों के एक लाख 34 हजार 540 स्कूल विद्यार्थियों को निशुल्क गणवेश दी जा रही है।इसके अंतर्गत जारी वर्ष 2022-23 मे जिले के सीएम राइस स्कूलों में अध्ययनरत 1672 विद्यार्थियों के बैंक खातों में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सीधे राशि जमा कर दी गई है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समय सीमा मे विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध कराने के निर्दश दिए गए है। इसी प्रकार राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिले के शासकीय स्कूलों के कक्षा पांचवी तथा आठवीं के 3282 विद्यार्थियों के खातों में भी सीधे राशि जमा कर दी गई है। इसके अलावा जिले के शासकीय स्कूलों के पहली से लेकर चौथी कक्षा तथा छठी एवं सातवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के गणवेश सिलाई का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा जिनके बैंक खातों में 75 प्रतिशत राशि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सीधे जमा कर दी गई है। जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक एम.एल सांसरी ने बताया कि शासन की योजना अंतर्गत पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के लिए दो गणवेश प्रदान किए जाते हैं जिनके लिए प्रति गणवेश 300 रुपए राशि शासन द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र के तहत आगामी 20 मई तक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को गणवेश वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
रतलाम,
02 मई 2023
जिले में भूमि भवन आदि के कब्जे संबंधी विवादों के निराकरण के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा एक समिति गठित की गई है जिसमें अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार जायसवाल जिला पंजीयक अमरेश नायडू तथा अधीक्षक भू-अभिलेख अकलेश मालवीय को शामिल किया गया है उपरोक्त समिति आगामी 4 मई को प्रातः 11:00 बजे समस्याओं शिकायतों के शीघ्र निराकरण एवं कार्रवाई करने हेतु कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विशेष सुनवाई आयोजित करेगी सभी ऐसे शिकायतकर्ता जो भूमि भवन पर अवैध निक कब्जे से पीड़ित हैं वे नियत तिथि एवं समय पर भूमि भवन के संबंध में अपने वेध्यनिक दस्तावेजों की प्रति के साथ शिकायत उक्त समिति के समक्ष सुनवाई हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं उल्लेखनीय है कि जिले में जन शिकायत एवं जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आ रहा है कि जिले में अत्यधिक संख्या में ऐसे पीड़ित विद्यमान है जिनको अपनी संपत्ति पर कब्जे को लेकर विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं कतिपय मामलों में कॉलोनाइजर एवं विक्रेताओं द्वारा जमीन भूखंड भवन आदि का क्रय विक्रय सम व्यवहार एवं विक्रय पत्र निष्पादन हो जाने के बावजूद भी पीड़ित पक्ष भौतिक रूप से परिसंपत्ति का कब्जा प्राप्त करने हेतु परेशान है या फिर दबंगों या पूर्व विक्रेता द्वारा अवैधयानिक कब्जे के कारण वे अपनी संपत्ति का उपयोग उपभोग नहीं कर पा रहे हैं उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा कब्जे संबंधी विवादों के निराकरण हेतु समिति गठित की गई है