Breaking News

विश्व मजदूर दिवस पर यांत्रिक विभाग की बड़ी उपलब्धि वैगन रिपेयर डिपो शंभूपुरा में 10,000वॉं वैगन रिपेयर

रतलाम,

02/May/2025

रतलाम मंडल के शंभूपुरा में वर्ष 2018 में आरओएच(रूटीन ओवरहॉलिंग) वैगन रिपेयर डिपो की शुरूआत की गई थी तथा उस समय प्रतिमाह 5 वैगन की ओवर हॉलिंग किये जाते थे। समय के साथ वैगनों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए यहॉं की क्षमता बढ़ती गई। मार्च 2025 में आरओएच शंभूपुरा ने प्रतिमाह लगभग 205 वैगन के लक्ष्‍य को हासिल किया तथा अप्रैल 2025 में यह आंकड़ा 216 वैगन प्रतिमाह हो गया है। यह पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के साथ ही यांत्रिक विभाग की भी महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। 01 मई, 2025 को विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर आरओएच वैगन रिपेयर डिपो शंभूपुरा ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 01 मई 2025 को इस डिपो ने अपने 10,000वें वैगन का रूटीन ओवरहॉलिंग (आरओएच) कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया तथा विश्‍व मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर इस 10,000वें वैगन को रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक रतलाम अश्‍वनी कुमार, मुख्‍य रॉलिंग स्‍टॉक अभियंता(फ्रेट) योगेन्‍द्र कुमार, वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आनंद कुमार मुटाटकर, वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आलोक चतुर्वेदी सहित अन्‍य शाखाधिकारी, अन्‍य अधिकारी एवं वैगन रिपेयर डिपो शंभूपुरा के कर्मचारी उपस्थित रहे। आरओएच वैगन रिपेयर डिपो शंभूपुरा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि का मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया तथा कहा कि भविष्‍य की चुनौतियों के लिए सदा तैयार रहें। श्री कुमार ने इस अवसर पर 10,000 रूपये पुरस्‍कार की घोषणा भी की। वैगन रिपेयर डिपो, शंभूपुरा ने अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के बल पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो न केवल रतलाम मंडल के लिए बल्कि पश्चिम रेलवे के लिए भी एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …