रतलाम
04/Dec/2024
रतलाम प्रेस क्लब के लिए बुधवार का दिन एतिहासिक रहा। रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन शून्य घोषित करने तथा अनियमितताओं के संबंध में लगाए गए एक केस में न्यायालय में आदेश सुनाया। न्यायालय ने कहा कि रतलाम प्रेस क्लब के खिलाफ लगाए आरोपो को लेकर लगाया गया वाद खारिज कर दिया। न्यायालय द्वारा केस लगाने वाले को ही फटकार लगाते हुए कहा कि अगर दोबारा इस तरह का केस लगाया गया तो उसे दूसरे पक्ष को हुई मानसिक क्षति के लिए राशि भी अदा करनी होगी। प्रेस क्लब सचिव यश शर्मा ने बताया कि करीब 2 साल पहले रतलाम प्रेस क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष राजेश जैन एवं सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी तथा कार्यकारिणी के विरुद्ध रितेश मेहता द्वारा वाद दायर किया गया था। मेहता ने रतलाम प्रेस की पूर्व कार्यकारिणी में अध्यक्ष, सचिव द्वारा मनमानी सदस्यता करने, उसकी सदस्यता बर्खास्त करने के खिलाफ याचिका लगाते हुए आर्थिक अनियमितताओं के आरोप भी लगाए थे। कई आरोप लगाने के साथ ही निर्वाचन रोकने एवं अपनी सदस्यता बहाल करने की कोर्ट से मांग की थी। वादी कोर्ट में लगातार अनुपस्थित रहकर कोई जवाब नही देने पर इस प्रकरण को खारिज कर दिया।
केस की पैरवी रतलाम प्रेस क्लब की ओर से अधिवक्ता सांवलिया पाटीदार ने करते हुए प्रेस क्लब का पक्ष रखा। कोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी तृतीय व्यवहार न्यायाधीश अनुपम तिवारी ने रतलाम प्रेस क्लब के पदाधिकारियो के खिलाफ सभी आरोपों को तथ्यहीन मानते हुए खारिज कर दिया। अपने आदेश में न्यायालय ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वादी के आचरण से यह भी प्रतीत होता है कि वह कार्यवाही को जारी रखने के इच्छुक नहीं है। मामला लंबे समय से एक ही चरण पर है। निष्क्रियता अतंहीन अवसर नहीं हो सकती। मामला गैर अनुपालन और चूक में खारिज किया जाता है। यदि वादी इसी कारण दोबारा याचिका लगाता है या नया केस दायर करता है तो वह प्रतिवादी यानि रतलाम प्रेस क्लब को क्षतिपूर्ति भी देगा। निशुल्क पैरवी करने वाले एडवोकेट पाटीदार का किया स्वागत प्रेस क्लब को न्यायालय में विजय दिलवाने पर अधिवक्ता सांवलिया पाटीदार का स्वागत भी किया गया। बुधवार दोपहर को प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, अमित निगम, कोषाध्यक्ष राजेंद्र केलवा, कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखकर सोलंकी, वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र जोशी, सौरभ कोठारी, किशोर जोशी दत्ता, नीरज शुक्ला, सुधीर टांक, अदिति मिश्रा, समीर खान, दिग्विजयसिंह सेंगर, साजिद खान, नवीन टांक, अर्पित चौबे, राज उपाध्याय आदि ने बधाई दी।
रतलाम
04/Dec/2024
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 4 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 12ः30 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय एंटी चैम्बर भोपाल से मुख्यमंत्री जनकल्याण (सबंल) योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लीक कर डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में राशि जमा की।
आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम में किया गया जहां महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, पार्षद परमानन्द योगी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, राजेन्द्र चौहान के साथ नगरीय क्षेत्र रतलाम के मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 (अनुग्रह सहायता) के हितग्राही फरीद खान को 4 लाख व ममता पंड्या, बट्टूबाई, चंदाबाई, पार्वतीबाई, नूरजहां, अनिता प्रजापत, आशा राठौर, रमेशचन्द्र, रीना, कमलाबाई, मंजूबाई, चेतना पांचाल व मधुबाला को 2-2 लाख की राशि का स्वीकृति पत्रों का वितरण किया व माननीय मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना।
इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी जगदीश पांचाल, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी आयुषी पालीवाल, अंजनीप्रसाद मिश्रा, अरबाज खान आदि उपस्थित थे। 18 बेघर बेसहारा लोगो को रैन बसेरो में पंहूचाया बेघर बेसहारा लोगो को ठंड से बचाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल व निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में खुले में सो रहे 18 व्यक्तियों को रैन बसेरो में पंहूचाया गत रात्रि कॉलेज रोड, न्यू रोड, स्टेडियम मार्केट, जेल रोड आदि क्षेत्रों में खुले में सो रहे व्यक्तियों को डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड रैन बसेरे में पंहूचाया गया। बेसरा बेघरा लोगो को रैन बसेरो में पंहूचाने की कार्यवाही राजेन्द्रसिंह पवांर, राकेश शर्मा, कृष्णदास बैरागी, हिमांशु टांक, कीर्ति खलोटिया आदि के द्वारा की गई।
रतलाम
04/Dec/2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को कैबिनेट बैठक में एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने विगत दिनों नई दिल्ली में “भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2024″ में भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन द्वारा मध्यप्रदेश राज्य मण्डप को सब्जेक्टिव केटेगरी में प्राप्त स्वर्ण पदक और प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री श्री काश्यप और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उल्लेखनीय है कि इस बार व्यापार मेले की थीम “विकसित भारत@2047” थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेले का नई दिल्ली में उद्घाटन किया था। इसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानीय उत्पादों सहित “एक जिला-एक उत्पाद” को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था। मेले में स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। म.प्र. मण्डप को मेले में दर्शकों द्वारा सराहा गया। मेला को आगंतुकों की बहुत सराहना मिली।
रतलाम
04/Dec/2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार और जिला कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में राजस्व महाभियान 3.0 के तहत पिपलौदा तहसील के ग्राम सोहनगढ़ में मंगलवार को रात्रिकालीन राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फॉर्मर आईडी, आरओआर (अधिकार अभिलेख) और ई-केवाईसी जैसी सेवाओं का लाभ ग्रामीण किसानों को प्रदान किया गया। तहसीलदार देवेंद्र कुमार दानगढ़ और हल्का पटवारी मोहिनी शर्मा ने राजस्व अमले के साथ मिलकर इन कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न किया। तहसीलदार दानगढ़ ने बताया कि दोपहर के समय ग्रामीण किसान खेती काम में व्यस्त होने से अभियान का लाभ नहीं ले पा रहे थे, इस हेतु रात्रिकालीन शिविर आयोजित किया गया था। किसान हेमंत पाटीदार ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से उन्हें सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
रतलाम
04/Dec/2024
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, भोपाल सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का अयोजन किया गया, जिसमे कुल 13 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल 113 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया, चयनित प्रतिभागियों को निगमाध्यक्ष मनीषा शर्मा द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई । चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्ठान इप्का लेबोरेटरीज लि. द्वारा-7, जी. आर. इण्ड. द्वारा-4, कटारिया इण्ड. प्रा लि. द्वारा-1, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा-13, सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लि. द्वारा-1, पेरामेडिकल रिसर्च सोसायटी द्वारा-8, जियों इन्फोकॉम द्वारा-10, एवं रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान क्वीस कॉर्प. लि., अहमदाबाद द्वारा-8, नवभारत फर्टीलाईर्स, इन्दौर द्वारा-15, मदरसन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज एण्ड इंजीनियरिंग अहमदाबाद द्वारा-37, सुसपा इंडिया लि. अहमदाबाद द्वारा-1, राणे एनएसके स्टियरिंग सिस्टम अहमदाबाद द्वारा-3, शंकर न्यूट्रीकॉन प्रा. लि. पीथमपुर द्वारा-5, प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया, उपरोक्त कैंपस में सम्मिलित होने के लिए कुल -200 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना पंजीयन किया । इस रोजगार मेले के अतिरिक्त सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एलडीएम श्री मोहनलाल मीणा द्वारा कुल 115 लाख की राशि के सेंक्शन लोन के स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को वितिरत किये गये तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम की मैनेजर श्रीमती आयुषी बैरागी व असिस्टेंट मैनेजर श्रीमती दीपिका ठाकुर द्वारा जिले में संचालित लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा चयनित काउंसलर द्वारा मेले में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों तथा संस्था के प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों की काउंसलिंग की गई । एलआईसी मैनेजर निलेश उपाध्याय द्वारा तथा संस्था के प्राचार्य यू. पी. अरिवार द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को आत्मनिर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। संचालन एस. के. गौतम द्वारा तथा आभार संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक एच के. बाथम, टीपीओ प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के अनुप खटवानी द्वारा व्यक्त किया गया।
रतलाम
04/Dec/2024
सभी विद्यार्थी का कहना है की और हमारा एडमिशन स्कॉलरशिप के बेस पर किया गया था एडमिशन होने के बाद कॉलेज वालो ने कहा कि तुम्हारा स्कॉलर शिप का मामला हमारा नहीं है। ओर हमें तो हमारे पूरी जमा होगी तभी तुम्हे एग्जाम देने देंगे। ओर हमारे एग्जाम फॉर्म नहीं डाले और जब इसकी जानकारी मांगी तो कॉलेज वालो ने गुमराह किया कि तुम्हारा फार्म डाल दिया है और एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड दे दिए जाएंगे। परंतु जब सभी छात्र सेंटर पहुंचे तो कॉलेज के प्रोफेसर जितेंद्र दास बैरागी ने कहा कि हम इन बच्चों को नहीं जानते है । यह कह कर कॉलेज वालो ने इनकार कर दिया फिर सभी छात्र महाविद्यालय पहुंचे तो वहां कॉलेज के चेयरमैन डॉ अभय ओहरी जी से मुलाकात हुए तो वो कहते फीस पूरी जमा करनी होगी ।
ओर इस मामले से कई बच्चे से सदमे में ओर मानसिक रूप से परेशान है यह सभी छात्र सुसाइड करने का मन में चल रहा है अगर इसमें से कोई भी ऐसा कदम उठता है तो इसका जवाबदार कॉलेज प्रशासन रहेगा । व जिस कॉलेज में बच्चों ने एडमिशन करवाए थे ।उनमें ना कर के किसी अन्य कॉलेज में एडमिशन किया गया ओर इसकी जानकारी छात्रा को नहीं मिली सभी फीस की रसीदें बच्चों के पास मौजूद है । ओर बच्चों की मांग है कॉलेज की मान्यता रद्द की जाए । ओर हमारे डॉक्यूमेंट कॉलेज से दिए जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो सुसाइड अटेंड किया जाएगा जो कलेक्टर महोदय ओर कॉलेज की जिम्मेदारी रहेगी इसमें ओर हमारी मांग है कॉलेज की मान्यता रद की जाए कॉलेज सैलाना ऑफ नर्सिंग कॉलेज सैलाना एवं श्री विनायक नर्सिंग कॉलेज। ओर यह कॉलेज पूरी तरीके से फर्जी चल रहे इनकी जांच की जाए !