Breaking News

चांदी के जेवर कीमती दो लाख पच्चीस हजार रुपये के किए बरामद बजाज खाना मे हुई चोरी के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार-APK” मोबाइल एप्लीकेशन फ्रॉड से रहे सावधान SBI YONO आधार अपडेट के नाम से आई APK फाइल से हो सकती है धोखाधड़ी

रतलाम

05/Aug/2025

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए नगर पुलिस अधीक्षक युवराज सिह चौहान व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को लगातार फरार आरोपीयो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया 16.09.2023 को फरियादी प्रकाशचंद कोठारी पिता पारसमल उम्र 65 साल निवासी बजाजखाना जावरा ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश रात्रि 01.00 बजे से 05.00 बजे के बीच पीछे की तरफ से घर के किचन की खिडकी तोडकर दुकान मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल किमती करीबन पांच करोड़ रुपये के चुराकर ले गये है जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक- 406/2023 धारा- 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। जिसमें सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से चोरी करने वाले आरोपीयो को ट्रेस किया जाकर पुर्व मे आरोपी गौरव रघुवंशी पिता बुंदेलसिंह रघुवंशी उम्र 24 साल नि. ग्राम पिपरीया थाना गुना केन्ट जिला गुना, गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी उम्र 30 साल निवासी नई कनेरी ( खेजरा चक ) थाना धरनावदा जिला गुना, देवेन्द्र सोनी पिता टीकाराम सोनी उम्र-59 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास वार्ड नं.-15 गुना थाना सिटी कोतवाली जिला गुना, सागर पिता गजानन्द सोनी उम्र 34 साल निवासी नयापुरा वर्धमान कालोनी गुना को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से सोने के आभुषण कुल वजनी करीबन 151 ग्राम तथा चांदी के आभुषण कुल वजनी करीबन 10 किलो कुल किमती 21,25,000/- रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त एक XUV कार किमती 10,00,000 रुपये जप्त किये गये। कुल मश्रुका 31,25,000/- किया जा चुका था । प्रकरण मे आरोपी पवन उर्फ भुवन उर्फ झाडीया पिता बापुडा पारदी उम्र 40 साल निवासी ग्राम छोटी कनेरी (छोटी नई कनेरी ) खेजरा चक थाना धरनावदा को अहमदाबाद से फार्मल गिरफ्तार कर आरोपी से पुछताछ कर आरोपी से घटना मे चोरी गया मश्रुका के संबंध मे पुछताछ करते सभी आरोपीगणो के साथ मिलकर कुल 150 किलो चांदी एवं 1 किलो 50 ग्राम (105 तोला) सोना पांच बडी थैलीयो मे भरकर चुराकर ले जाना एवं आपस मे बाट लेना बताया । आरोपी के मेमो अनुसार आरोपी के घर के पिछे जमीन मे दबाये प्लास्टीक की थेली मे रखे निकालकर पेश करने पर चांदी के जेवरात बिछिया, पाईजेप, कंदोरा, कडे, चेन, हाथ की चुडी, कुल वजन 2 किलो 58 ग्राम किमती 2 लाख 25 हजार रुपेय का मश्रुका जप्त किया गया। शेष हिस्से मे आया माल बेच देना बताया जिसके संबंध मे विवेचना की जा रही है । प्रकरण मे आरोपी पवन उर्फ भुवन उर्फ झाडीया का आपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त होकर आरोपी के खिलाफ 20 से अधिक लुट , डकेती , हत्या , हत्या का प्रयास , नकबजनी जैसे गंभीर अपराध पंजीबध्द है। आरोपी पवन रतलाम जिले से 10 हजार रुपये का फरारी इनामी अपराधी था। प्रकरण मे आरोपी 1. कालिया उर्फ कालिचरण उर्फ हरिसिह पिता सागरमल पारदी निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा 2. मुरारी पिता जगन्नाथ उर्फ जगन पारदी निवासी बिलाखेडी 3. रामपुजन पिता हटेसिंह पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा 4.राहुल पिता नाथुडा पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा के फरार है तथा फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी एवं उनके हिस्से मे आये सोने चांदी के आभूषणो की जप्ती होना शेष है एवं फरार आरोपीयो के विरुद्ध प्रत्येक के 15 से अधिक हत्या , लुट , डकैती , नकबजनी जैसी गम्भीर धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध है जिनकी पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि. रामनारायणसिह ,सउनि रणवीरसिह तोमर , प्रआर जाकिर खान ,प्रआर मृदंग सातपुते , प्रआर जगदीश , आरक्षक ललीत सिंह जगावत , आरक्षक यशवन्त जाट , आरक्षक सुरेन्द्रपालसिंह सिसौदिया , आरक्षक दिनेश भार्गो ,आरक्षक वसीम , आरक्षक लक्ष्मण नागदा , आरक्षक संदीप , आरक्षक मोहित नोगीया , आरक्षक विष्णुसिंह, आरक्षक रणजीत , आरक्षक सवाराम पंवार सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है ।

रतलाम

05/Aug/2025

सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है। इसी क्रम में वर्तमान में सायबर फ्रॉड का जो तरीका सायबर अपराधियों द्वारा अपनाया जा रहा है उसमें सायबर अपराधी .apk या .exe फाइल भेजकर आम लोगों के साथ अलग अलग तरह से धोखाधड़ी कर रहे है। लोग इस तरह की apk फाइल किसी अनजान वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले विज्ञापन से डाउनलोड कर लेते है। इसके साथ है हैकर्स व्हाट्सएप के माध्यम से भी SBI YONO आधार या पेन कार्ड अपडेट, पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना या कोई शादी का आमंत्रण कार्ड के नाम से apk फाइल भेजते है। कई बार हैकर्स हमारे व्हाट्स ऐप को हैक करके भी हमारे कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप में को हमारे व्हाट्स ऐप नंबर से apk फाइल YONO SBI आधार अपडेट, शादी के कार्ड या पीएम आवास योजना के नाम से या किसी अन्य नाम से भेज देते है। लोग परिचित के वॉट्सएप नंबर से आई apk फाइल को विश्वास करके ओपन कर लेते है। इसलिए हमें व्हाट्स ऐप अकाउंट को भी सुरक्षित रखना आवश्यक है। इसके लिए व्हाट्स ऐप अकाउंट की टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग्स को इनेबल रखना चाहिए। Apk फाइल को जाने अनजाने में ओपन करते ही यह हमारे डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाती है। जिससे हमारे डिवाइस का एक्सेस सायबर अपराधियों के पास चला जाता है। जिससे सायबर अपराधी हमारे फोन के मैसेजेस रीड कर लेते है जिसमें सेंसिटिव फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन जैसे OTP, PIN आदि हैकर्स के पास चले जाते है। हमारे फोन का पूरा कंट्रोल सायबर अपराधी के पास चले जाने से वे हमारे खाते से अनाधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, या फंड ट्रांसफर करने में सक्षम हो जाते है। यदि अनजान apk फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है तो तुरंत अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर देना चाहिए। तथा तुरंत आपके बैंक में पहुंचकर बैंक खाते को फ्रिज करवाना चाहिए। आपके फोन में एंटीवायरस या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया kavach –2 ऐप इंस्टॉल कर हिडेन या हार्मफुल apk फाइल की पहचान कर तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए।

नोट : किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधडी का शिकार हो जाने पर तुरंत सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करे या अपने नजदीकी पुलिस थाने व सायबर सेल पर संपर्क करे।

Check Also

ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो व रतलाम जिले की जनता से आग्रह है की हर घर तिरंगा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक लगाना अनिवार्य है और 79वा स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

🔊 Listen to this ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो …