Breaking News

प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक- रबी फसलों का मौके पर जाकर निरिक्षण किया गया

रतलाम

 06/Dec/2023

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत फसल बीमा सप्ताह 05 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक मौसम रबी 2023-24 हेतु आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा का वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उप संचालक कृषि नीलम सिंह चौहान ने बताया कि जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसमें जनप्रतिनिधिकलेक्टरसंबंधित विभागो के अधिकारीबैंक प्रतिनिधिबीमा कंपनी प्रतिनिधिआदि सम्मिलित होगें। ग्राम प्रचायतग्राम स्तर पर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें कृषको को योजना की आधारभूत जानकारी प्रदान की जावेगी। फसल बीमा पाठशालाओं में अऋणी कृषकों का फसल बीमा कराने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। फसल बीमा पाठशाला सह शिविर में सीएससी के सहयोग से अऋणी कृषको का फसल बीमा किया जायेगा। रबी 2023-24 हेतु प्रचार-प्रसार गतिविधियों में अऋणी कृषको को फसल बीमा से जोड़ने हेतु वृहद प्रचार-प्रसार किया जाएगा। केम्पेन का दृष्यश्रव्यरेडियोटेलीविजनसोशल मीडिया माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उक्त केम्पेन संबंधित बीमा कंपनीआत्मापंचायती राज संस्थानकृषि विज्ञान केन्द्रकृषक उत्पादक संगठनकॉमन सर्विस सेन्टरबैंकर्स एवं अन्य संबंधित विभागो के समन्वय से संचालित किया जावेगा। 

रतलाम

 06/Dec/2023

उपसंचालक कृषि जिला रतलाम नीलम सिंह चौहान द्वारा विकासखण्ड-पिपलोदा के द्वारा ग्राम आम्बाशेरपुर व पिपलोदा आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान गेहूंचना व सरसों आदि फसलों का मौके पर जाकर निरिक्षण किया गया। वर्तमान में रबी की फसले अच्छी स्थिति में लहलहा रही है। जिन कृषक भाईयों ने नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में गेहूं की फसल की बुआई की है। वे यूरिया का टाप ड्रेसिंग (छिडकाव) करें। चने की फसल मे अगर इल्ली का प्रकोप दिखाई दे तो इमामैटिन बैनजोईट प्रतिशत एसजी 220 ग्राम प्रति हैक्टर का घोल बनाकर छिडकाव करे। कृषक भाई सतत खेत मे जाकर समय-समय पर अपनी फसलों की निगरानी करे तथा किसी प्रकार की खेत में कीडे या बीमारी का प्रकोप होने पर कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयो से समर्पक कर अपनी समस्या का निदान कर सकते है। भ्रमण के दौरान जिले की टीम में सहायक संचालक कृषि भीका वास्केकृषि विकास अधिकारी के.एस. वसुनियापिपलोदा ब्लाक प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी. एस. अलावाआम्बा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी समरथ पाटीदार तथा बीमा कम्पनी प्रतिनिधि बाबुलाल भागोरा आदि उपस्थित रहे। टीम द्वारा कृषक छोगालाल पाटीदार के खेत पर जाकर गेहूँ एवं सरसो की फसल का निरीक्षण किया गया। फसले अच्छी स्थिति में है तथा पिपलोदा ग्राम के किसान राकेश पिता हेमकान्त के खेत पर चने की फसल का निरीक्षण करने पर वहां पर तम्बाकु की इल्ली एवं सेमिलुपर इल्ली का प्रकोप आंशिक रूप से दिखाई दिया गया जिसके नियंत्रण के लिए इमामैटिन बैनजोईट प्रतिशत एसजी 220 ग्राम प्रति हैक्टर का घोल बनाकर छिडकाव करने की सलाह दी गई।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …