Breaking News

1 मार्च से 5 मार्च तक शासकीय अधिकारी पौधे लगाएँगे कलेक्टर पुरुषोत्तम ने शासकीय कार्यालय परिसरों तथा अन्य स्थानों पर पौधारो, पण के लिए निर्देशित किया,27 फरवरी को पिलाई जाएगी बच्‍चों को पोलियो की दवा जागरूकता रैली आयोजित,बाजना क्षेत्र में पटवारियों द्वारा किसी अन्य की भूमि पर किसी और का कब्जा बताने की सूचना पर कलेक्टर ने दिए एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने की समीक्षा,साम्प्रदायिक सौहार्द तथा कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश, पोस्ट इत्यादि प्रतिबंधित

रतलाम,

27 फरवरी 2022,

आगामी 1 मार्च से 5 मार्च तक अंकुर अभियान के तहत जिले में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। यह पौधारोपण शासकीय अधिकारियों द्वारा अशासकीय  कार्यालय परिसरों में कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी किया जा सकता है जिनमें घर, बगीचे या खाली भूमि चिन्हित करके उपयोगी वृक्षों का रोपण किया जा सकेगा। इस संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित की, जहां सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े द्वारा अभियान की जानकारी देते हुए बताया गया कि पौधारोपण के साथ ही उसकी जानकारी वायु दूत अंकुर ऐप पर अपलोड करना होगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्वयं पौधारोपण करने के साथ-साथ अन्य 15 व्यक्तियों को भी पौधारोपण के लिए मोटिवेट करने के लिए निर्देशित किया। मौजूद अधीक्षण यंत्री विद्युत ने बताया कि उनके द्वारा 200 पौधे अधीक्षण यंत्री कार्यालय परिसर में लगा दिया गए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ियों, स्कूलों में भी पौधे लगाए जाएं। प्रत्येक शिक्षक एक-एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ले। विभागवार अधिकारियों की संख्या अनुसार आकलन के तहत जिले में 70 हजार पौधारोपण का लक्ष्य बैठक में तय किया गया। पौधारोपण करके वायुदूत अंकुर ऐप के माध्यम से जानकारी अपलोड की जा सकेगी अथवा एमपी सीएम इवेंट्स पोर्टल या मिस्डकाल के माध्यम से भी सूचना दी जा सकेगी। कलेक्टर कार्यालय परिसर के पीछे वाले हिस्से में भी 200 पौधे लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने पौधारोपण को जनआंदोलन का रूप देने के लिए निर्देशित किया।

रतलाम,

27 फरवरी 2022,

रतलाम जिले में 27 फरवरी को 0 से 5 वर्ष आयु के बच्‍चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पल्‍स पोलियो अभियान के संबंध में जागरूकता रैली को सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे एवं डीआईओ डॉ. वर्षा कुरील ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में 0 से 5 वर्ष के 211080  बच्‍चों को  रविवार को पोलियों दवा की दो बुद पिलाने के लिए तैयारियां की गई है। इसके लिए 3446 कर्मचारी 1716 टीम, 1192 बूथ के माध्‍यम से दवा पिलाने का कार्य करेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि पल्‍स पोलियो अभियान के अंतर्गत 27 फरवरी को बूथ पर एवं 28 फरवरी एवं 2 मार्च को छूटे हुए बच्‍चों को दवा पिलाई जाएगी।कार्यक्रम में हर बूथ पर दो कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एक कर्मचारी बच्‍चों को दवा पिलाएगा तथा दूसरा सहयोगी बच्‍चों की अंगुली पर निशान लगाएगा ताकि दवा से वंचित बच्‍चों की पहचान की जा सके । भारत में पोलियो का अंतिम प्रकरण 2011  में कलकत्‍ता के हावडा में देखा गया था। अन्‍य पडोसी देशों में प्रकरण मिलने के कारण बच्‍चों को पोलियो की दवा पिलवाना आवश्‍यक है । पल्‍स पोलियो अभियान की जागरूकता रैली जिला चिकित्‍सालय से प्रारंभ होकर शहर सराय होते हुए पुन: जिला चिकित्‍सालय पर समाप्‍त हुई। रैली के दौरान आशीष चौरसिया, लोकेश वैष्‍णव, हिमांशु व्‍यास,शरद शुक्‍ला, जयंत शर्मा, निलेश चौहान,अनिल परिहार, मीनाक्षी गौड, वैभव पंडया, दर्पण त्रिवेदी, एएनएमआशा कार्यकर्ताशासकीय नर्सिंग कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राऐं एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

रतलाम,

27 फरवरी 2022,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिले के राजस्व विभाग की कार्यशैली में और कसावट लाने की दृष्टि से निरंतर साप्ताहिक बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठकों में कलेक्टर द्वारा नियमित समीक्षा करते हुए राजस्व संबंधी बिंदुओं पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इस क्रम में शनिवार को भी सुबह कलेक्ट्रेट कक्ष में कलेक्टर द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सिटी एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद, जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी, तहसीलदार गोपाल सोनी, एसएलआर रमेश सिसोदिया, एम.एस. बारस्कर, तहसीलदार ग्रामीण अनीता चोकोटिया, नायब तहसीलदार मनोज चौहान आदि उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर पुरुषोत्तम ने कहा कि जिले के बाजना क्षेत्र से शिकायत आ रही है कि कुछ पटवारियों द्वारा जानबूझकर किसी व्यक्ति विशेष की भूमि पर अन्य व्यक्तियों का कब्जा दस्तावेज में लिख दिया जा रहा है, इससे वहां लोगों में आपसी विवाद पैदा हो रहा है। इस प्रकार की गड़बड़ी अक्षम्य है। पटवारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सैलाना कामिनी ठाकुर को निर्देशित किया कि उन पटवारियों को चिन्हित किया जाए और एक सप्ताह में रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रेषित की जाए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी चौधरी द्वारा गेहूं, चना, सरसों, मसूर के लिए 5 मार्च तक लगातार चलने वाले किसान पंजीयन कार्य की जानकारी दी गई। तहसीलदारों से कहा गया कि 2 हेक्टेयर से ज्यादा रखने वाले किसानों का सत्यापन करना है। बताया गया कि जिले में अब तक 18 हजार किसानों का पंजीयन हुआ है। कलेक्टर पुरुषोत्तम द्वारा प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना में पेंडेंसी की विशेष रूप से समीक्षा की गई। जावरा तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया द्वारा दी गई जानकारी से कलेक्टर असंतुष्ट रहे। तहसीलदार को ठीक ढंग से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा राजस्व वसूली की समीक्षा भी की गई। आगामी 15 मार्च तक के लिए तहसीलदारों को नए सिरे से लक्ष्य निर्धारित किए गए। धारणाधिकार तथा आबादी सर्वे की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के संबंध में जारी नए दिशा निर्देशों से तहसीलदारों को अवगत कराया जिसमें बताया गया कि आगामी 30 जून आवेदन की अंतिम तिथि है। राज्य शासन द्वारा जारी समयबद्ध कार्यक्रम से तहसीलदारों को अवगत कराते हुए समय सीमा में कार्य के लिए निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री चौहान की मंशानुसार कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को राशन की दुकानों का सतत निरीक्षण करने तथा राशन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। फसल मुआवजा वितरण की समीक्षा के दौरान जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति द्वारा बताया गया कि पेंडेंसी के तहत कुछ किसानों के अकाउंट नंबर प्राप्त नहीं हुए हैं तथा कुछ किसान मुआवजा नहीं लेना चाहते हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जो किसान मुआवजा नहीं लेना चाहते हैं, यह उनसे लिखित में प्राप्त किया जाए। जिले के तहसील कार्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाओं, मरम्मत इत्यादि कार्यों के लिए 50-50 हजार रुपए प्रत्येक तहसीलदार को उपलब्ध कराए गए हैं। कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा में तहसीलदारों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा तहसील कार्यालयों में इलेक्ट्रिक मरम्मत, इनवर्टर बैटरी, पेयजल, वाटर कूलर, रंगाई पुताई, टेबल कुर्सियां, फर्नीचर, पर्दे, सूचना पटल तथा अन्य आवश्यक कार्यों पर उक्त अनुरक्षण खर्चे राशि व्यय की जा रही है। बैठक में कलेक्टर द्वारा विधानसभा प्रश्नों के जवाब आगामी 28 फरवरी तक शत-प्रतिशत रूप से प्रेषित करने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

रतलाम,

27 फरवरी 2022,

रतलाम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जनसामान्य के स्वास्थ्य के हित एवं लोग शांति को बनाए रखने हेतु संपूर्ण रतलाम जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं जिसके तहत सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं कोविड-19 वैक्सीन को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट, संदेश, चित्र, वीडियो, ऑडियो इत्यादि द्वारा आम जनता को भ्रमित किया जाना प्रतिबंधित किया गया है। आदेश के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा धारा 188 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में रहेगा।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …